herzindagi
know about the salary and facilities of delhi new cm rekha gupta and his ministers

Delhi New CM Rekha Gupta Salary: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री समेत राज्य मंत्रियों को सैलरी के अलावा क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं? जान लीजिए

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ चुका है और भाजपा ने इस बार दिल्ली की सत्ता रेखा गुप्ता को सौंपी है। रेखा गुप्ता दिल्ली की नई सीएम बन चुकी हैं, तो आइए जानते हैं उन्हें हर महीने कितना वेतन मिलेगा? 
Editorial
Updated:- 2025-03-06, 09:35 IST

27 साल के वनवास के बाद, अब दिल्ली की गद्दी पर भाजपा का कब्जा हो चुका है। भाजपा ने इस बार दिल्ली की गद्दी महिला के हाथ में सौंपी है यानी दिल्ली की नवनिर्वाचित मु्ख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं। 20 फरवरी 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में उन्होंने सीएम पद की शपथ ली है। वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश शर्मा को चुना गया है। आपको बता दें कि रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं, इससे पहले इस पद पर सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी काबिज रह चुकी हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं, दिल्ली की नई सीएम की सैलरी और उन्हें मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में-

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सैलरी 

आपको बता दें कि दिल्ली भारत के उन राज्यों में आता है, जिसके मुख्यमंत्री को सबसे ज्यादा वेतन मिलता है। अब, दिल्ली की नई सीएम बनी रेखा गुप्ता को हर महीने 1.7 लाख रुपये सैलरी मिलेगी। दिल्ली विधानसभा की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री को हर महीने 60,000 रुपये वेतन दिया जाता है। इसके अलावा, उन्हें 30,000 रुपये कांस्टीट्यूएंसी अलाउंस, 25,000 रुपये सेक्रेटेरियल असिस्टेंटस अलाउंस और 10,000 रुपये हर माह सत्कार भत्ता दिया जाता है। इतना ही नहीं, दिल्ली के सीएम को कार्यकाल के दौरान 1500 रुपये प्रतिदिन दैनिक भत्ता भी मिलता है। यही सारी रकम मिलाकर 1.7 लाख रुपये बनती है।

इसे भी पढ़ें - दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता, जानें देश की राजधानी की चौथी महिला CM के बारे में सबकुछ

मुख्यमंत्री को सैलरी के अलावा भत्ते मिलेंगे

rekha-gupta-delhi-new cm salary

रेखा गुप्ता अब दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने जा रही हैं, तो उन्हें इस गद्दी पर बैठने के बाद 1 लाख रुपये वन टाइम अलाउंस भी मिलेगा, जो लैपटॉप से लेकर प्रिंटर, मोबाइल जैसे सामानों को खरीदने के लिए दिया जाता है। इसके अलावा, उन्हें 12 लाख रुपये तक का कन्वेंस एडवांस भी मिलेगा। 

दिल्ली सीएम को अन्य सुविधाएं मिलेंगी

सैलरी और भत्तों के अलावा, दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता को कई और भी सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें सीएम आवास मिलेगा, जो सारी सुख-सुविधाओं से लैस होगा। हर साल दिल्ली की सीएम को 1 लाख रुपये तक का ट्रैवल अलाउंस भी दिया जाएगा, जिससे वह अपने परिवार या अकेले भारत के अंदर कहीं भी यात्रा कर सकती हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री को बिजली रिम्बर्समेंट भी मिलता है, वह हर माह 5000 यूनिट तक बिजली के बिल को रिम्बर्स करा सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें - दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा के फैमिली बैकग्राउंड से लेकर क्वालिफिकेशन तक सबकुछ जानिए

2023 में बढ़ी थी सैलरी और भत्ते 

delhi new cm salary and allownece

आपको बता दें कि जुलाई 2022 में दिल्ली विधानसभा में विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में वृद्धि के लिए प्रस्ताव पास किया गया था। इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद ही, मार्च 2023 में अधिसूचना को जारी किया गया था। इस अधिसूचना में मुख्यमंत्री, मंत्रियों, डिप्टी स्पीकर और विपक्ष के नेता की सैलरी और भत्ते को 1 लाख 70 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया था। इसके अलावा, विधायकों की सैलरी प्रति माह 30,000 रुपये कर दी गई थी और मंत्रियों की सैलरी प्रति माह 60,000 रुपये कर दी गई थी। इसके अलावा, राज्यमंत्री हर माह 3000 यूनिट तक बिजली के बिल को रिम्बर्स करा सकते हैं।

विधायकों को सैलरी के अलावा मिलने वाली सुविधाएं

सैलरी के अलावा, विधायकों को डेली अलाउंस 1500 रुपये प्रतिदिन, 25000 रुपये प्रति माह  कांस्टीट्यूएंसी अलाउंस, 15,000 रुपये प्रति माह सेक्रेटेरियल असिस्टेंट अलाउंस, 10,000 रुपये कन्वेंस अलाउंस और 10,000 रुपये टेलीफोन अलाउंस की सुविधा मिलती है। 

आपको बता दें कि साल 2023 से पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री को 72 हजार रुपये प्रति महीना सैलरी मिलती थी। वहीं, विधायकों को 12 हजार रुपये प्रति माह और मंत्रियों को 20 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाता था। 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - jagran, herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।