आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म 'स्वदेश' का साल 2004 में निर्देशन किया था। इस फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग का एक नया आयाम दर्शकों को देखने को मिला था, लेकिन शायद ही किसी को पता हो इस फिल्म की प्रेरणा एक कपल था।
किससे मिली प्रेरणा?
फिल्म 'स्वदेस' सिर्फ आशुतोष गोवारिकर की कल्पना नहीं थी, बल्कि एनआरआई दंपत्ति अरविंद पिल्ललामर्री और रवि कुचिमांची के जीवन पर भी यह फिल्म आधारित थी। रवि ने अपनी पीएचडी यूएस से पूरी की एसोसिएशन फॉर इंडियन डेवलपमेंट (एआईडी) की स्थापना की और जब रवि अरविंद से मिले तो उन्हें एक दूसरे के साथ समय बिताना अच्छा लगने लगा। सिर्फ यही नहीं, इस कपल को टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा 'ग्लोबल इम्पैक्ट अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया था। विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में दक्षिण एशियाई अध्ययन में अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने पर, रवि और अरविंद एआईडी परियोजनाओं पर काम करने के लिए भारत चले गए।
इसे जरूर पढ़ें- कभी एक-दूसरे को एक आंख नहीं सुहाती थीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं
महाराष्ट्र के इस गांव में बिजली की समस्या को किया दूर
बिलगांव महाराष्ट्र में स्थित एक छोटा सा गांव है। यहां पर उदय नदी भी स्थित है। चार किलोमीटर के दायरे में फैला हुए इस गांव में 180 आदिवासी परिवार रहते हैं। जब इस कपल को यह पता चला कि आजादी के बाद 55 साल तक बिलगांव में बिजली नहीं आई है तो उन्होंने अपनी कुछ परियोजनाएं बनाकर इस गांव में बिजली लाने की ठानी। कपल को जब यह जानकारी मिली की भारत की नर्मदा नदी पर बन रही विशाल जल विद्युत परियोजना और सरदार सरोवर बांध की बिजली लाइन भी आदिवासी गांवों से दूर थी और निकटतम सड़क भी 60 किलोमीटर दूर थी, तो उन्होंने यह बदलाव करने की अपनी योजना बनाई और गांव में मौजूद वॉटरफॉल की मदद से बिजली को उत्पन्न किया।
इसे भी पढ़ें- जानिए आइकॉनिक मूवी दिल तो पागल है से जुड़ी कुछ इंटरस्टिंग बातें
स्कूल का भी किया निर्माण
आपको बता दें कि इस कपल ने न सिर्फ बिजली की समस्या को दूर किया बल्कि आश्रम शाला नाम के स्कूल की भी शुरुआत की ताकि बच्चों को पढ़ने का मौका मिले और वह देश की तरक्की में अपना योगदान दें।
आपको इस कपल के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों