लॉक डाउन पीरियड में लोग अपने घरों में रहकर ही ऑफिस का काम कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों को यह सुविधाजनक लग रहा है वहीँ कुछ लोगों को घर पर रहकर काम करना पसंद नहीं आ रहा। उनको वर्क फ्रॉम होम करना बोरिंग लगने लगा है। लेकिन क्या आपने इसके फायदों के बारे में सोचा है। जी हां वर्क फ्रॉम होम करने से आपको अनेक फायदे हो रहे हैं। जिनका सीधा असर आपके सेविंग अमाउंट पर पड़ेगा। निश्चित ही अपने सेविंग अमाउंट में इस बढ़ोतरी को देख आपके चेहरे पर खुशी नज़र आने वाली है।
नो Swiggy नो Zomato
कोरोना वायरसके चलते सभी लोग एहतियात बतौर बाहर की सभी चीज़ों को अवॉइड कर रहे हैं। जिसमें लोगों ने आर्डर करके फ़ूड मंगवाना बंद कर दिया है। जरूर आप भी अपनी फैमिली के प्रॉटेक्शन के लिए बाहर का खाना नहीं मंगवा रही होंगी जो आपके लिए पैसे की बचत की वजह है। इसलिए वर्क फ्रॉम होम को गलत न समझें। यही मौका है जब आप अपनी फैमिली के साथ घर का खाना एन्जॉय कर सकती हैं।
नो शॉपिंग
लॉक डाउन पीरियड है तो मार्किट और शॉपिंग मॉल का खुलने का तो सवाल ही नहीं। ऐसे में जब आपके पास ऑप्शन ही नहीं है तो आप शॉपिंग नहीं करेंगी जिसे आपके सेविंग अमाउंट में कोई कमी नहीं होगी। साथ ऑनलाइन शॉपिंग भी बिल्कुल बंद है जो कहीं न कहीं आपकी सेविंग्स की वजह बन चुकी है।
इसे भी पढ़ें:महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकती हैं कमाई
नो कन्वेंस
ऑफिस जाते हैं वक़्त आप कोई न कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज़ करते हैं। ओला, उबेर मेट्रो या अपनी कार में आने जाने के लिए आप पैसे खर्च करते हैं। वहीं जब आप घर में रहकर अपने ऑफिस के काम कर रही हैं तो कन्वेंस के पैसे भी बचा रहे हैं। जिससे आपके सेविंग अमाउंट में इज़ाफ़ा हो रहा है।
इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस के चलते घर से काम करने पर दिया जा रहा है जोर, जानिए इसके कई लाभ
नो पार्टी नो मूवी
हो सकता है आप अपने फ्रेंड्स की कंपनी मिस कर रहे हो। लेकिन लॉक डाउन की वजह से घर में रहना हमारे और सभी के लिए फायदेमंद है। अब आप पार्टी नहीं कर सकते या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पर नहीं जा पा रहे हैं तो इसके लिए मूड ऑफ़ न करें। कहीं न कहीं आप ऐसा कर अपनी सेविंग्स को इन्क्रीज कर रहे हैं। अपसेट न हों अच्छी सेविंग्स के साथ आप अपने फ्रेंड्स के साथ ज्यादा अच्छी पार्टी एन्जॉय कर पाएंगी।
इसलिए आप अपने वर्क फ्रॉम होम टाइम को एन्जॉय करते हुए बिताएं। कहीं न कहीं न कहीं आपकी सेविंग्स आपकी और आपकी फैमिली की ख़ुशी का कारण बनेंगी। घर में रहे, स्वस्थ्य रहें, सेविंग करें यह वर्क फ्रॉम होम का सबसे बड़ा फायदा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों