की-बोर्ड को साफ करने से लेकर नेल आर्ट करता है sellotape, जानिए इसके कुछ amazing use

आपको शायद पता ना हो, लेकिन आप अपने घर में मौजूद sellotape की मदद से अपनी कई छोटी-बड़ी परेशानियों को आसानी से दूर कर सकती हैं। 

use of sellotape main

सेलोटेप एक ऐसी चीज है, जो हर किसी के घर में आसानी से मिल जाती है। अमूमन महिलाएं इन सेलोटेप की मदद से गिफ्ट रैप करती हैं या फिर बच्चों की किताब के फटे पन्ने चिपकाती हैं। लेकिन सेलोटेप का इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। देखने में भले ही यह मामूली सी चीज नजर आए, लेकिन वास्तव में यह बेहद काम की है। आपकी इसकी मदद से घर में हर दिन होने वाली कई तरह की छोटी-बड़ी परेशानियों को दूर कर सकती हैं। इतना ही नहीं, यह चीजों को चिपकाने के अलावा घर की क्लीनिंग में भी आपके काम आता है।

अगर अब तक आप भी सेलोटेप को एक सामान्य सी चीज मानती आई हैं तो यकीन मानिए, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको यह वास्तव में बेहद काम की चीज दिखेगी। साथ ही आप इसे एक नहीं, बल्कि कई तरह से इस्तेमाल कर पाएंगी। तो चलिए जानते हैं सेलोटेप के कुछ अनोखे इस्तेमाल के बारे में-

हटाए बाल

amazing unusual use of sellotape

जिस घर में पालतू होते हैं, वहां पर महिलाओं को अक्सर कपड़ों पर उसके बाल चिपकने की समस्या का सामना करना पड़ता है। वैसे तो पालतू के बालों को हटाने के लिए मार्केट में लिंट रोलर मिलते हैं। लेकिन अगर आपके पास लिंट रोलर नहीं है तो आप सेलोटेप की मदद से आसानी से बाल हटा सकती हैं। इसके लिए आप कपड़े के उपर सेलोटेप लगाकर उसे हल्का सा रब करें और फिर उसे तेजी से हटा दें। इससे टेप के साथ-साथ कपड़े पर लगे बाल भी हट जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें: DIY: घर में बचे हुए साबुन के टुकड़ों से इस तरह आसानी से हैंडवॉश बनाएं

की-बोर्ड की सफाई

unusual use of sellotape clean keyboards

सेलोटेप की मदद से की-बोर्ड की भी आसानी से सफाई की जा सकती है। कई बार डेस्क पर स्नैकिंग करते समय कुछ छोटे-छोटे पार्टिकल्स की-बोर्ड में चले जाते हैं और फिर उन्हें निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप सेलोटेप की मदद से की-बोर्ड की सफाई करें। इसके लिए आप सेलोटेप को बीच से आधा मोड़े और keys के बीच के स्थान पर रखकर हल्का सा दबाएं। अब आप इस टेप को बाहर लें। इससे टेप के साथ-साथ वह छोटे पार्टिकल्स भी उसमें चिपककर बाहर निकल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें: DIY: अपनी सुरक्षा के लिए घर पर बना यह Pepper Spray जरूर करें इस्तेमाल

करें लेबलिंग

unusual use of sellotape easy hacks

किचन में जब सभी डिब्बों को सही तरह से आर्गेनाइज और लेबलिंग करके रखा जाता है तो इससे किचन में काम करना काफी आसान हो जाता है। आप डिब्बों की लेबलिंग सेलोटेप की मदद से कर सकती हैं। इसके लिए आप पहले कंप्यूटर में सॉल्ट, शुगर, ब्लैक पेपर जैसे वर्ड लिखकर उसका एक पेपर पर प्रिंट आउट निकालें। इसके बाद आप सेलोटेप के छोटे -छोटे टुकड़े करके उन शब्दों के उपर चिपकाएं। अब उन्हें हाथों की मदद से हल्का सा दबाएं। अब इन्हें छोटा-छोटा काट लें और फिर एक पानी की कटोरी में इन चिट्स को एक मिनट के लिए रखें। इसके बाद आप हाथों से रब करते हुए कागज को सेलोटेप के उपर से हटा दें। कागज के उपर लिखा नाम सेलोटेप के उपर आ जाएगा। आपकी लेबलिंग तैयार है। अब आप इन्हें अपने डिब्बों के उपर चिपका सकती हैं।

शू लेस की परेशानी दूर

unusual use of sellotape life hacks

जब जूते पुराने हो जाते हैं तो शू लेस का आखिरी नुकीला सिरा खराब हो जाता है और जल्दी से जूतों में नहीं जाता। जिससे काफी परेशानी होती है। कई बार तो नुकीला सिरा खराब होने के बाद उसमें से धागे भी निकलने लग जाते है। इन सभी परेशानियों से बचने के लिए आप सेलोटेप लेकर उस कोनों पर लगाएं। इससे वह एक बार फिर से नुकीले हो जाएंगे, जिससे वह जूतों में आसानी से जा पाएंगे। इसके अलावा शू लेस से धागे निकलने की संभावना भी खत्म हो जाएगी।

करें नेल आर्ट

unusual use of sellotape use as nail paint

जी हां, सेलोटेप की मदद से आप कई तरह के नेल आर्ट भी किए जा सकते हैं। यह ट्रिक बिगनर्स के लिए काफी काम आती है। इसके लिए आपको जो डिजाइन चाहिए, छोटी-छोटी सेलोटेप काटकर अपने नेल्स पर चिपकाएं। बाकी बचे नेल्स पर नेलपेंट लगाएं। जब नेलपेंट सूख जाए तो आप सेलोटेप हटा दें और फिर बाकी बचे नेल्स पर भी नेलपेंट लगाकर यूनिक डिजाइन बनाएं।

Image Courtesy: cdn.shopify.com, iheartplanners, i.pinimg.com, freepik, postage-solutions.co.uk, experthometips

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP