बेडरूम में अगर सबसे जरूरी चीज कोई है तो वह है बेड। वैसे तो बेड आपके आराम करने की जगह है। लेकिन इसकी मदद से आप अपने कमरे को भी सजा सकती हैं। जी हां, अक्सर महिलाएं अपने बेडरूम को सजाने के लिए तरह-तरह की चीजों का सहारा लेती हैं। हालांकि बेडरूम का सबसे फोकस प्वाइंट होता है बेड। ऐसे में अगर आप अपने बेड के साथ ही थोड़ा क्रिएटिव हो जाएं तो आपको बेडरूम को सजाने के लिए अलग से मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी। यूं तो बेडरूम में सिंपल स्कवेयर, आयताकार या राउंड बेड को जगह दी जाती है। लेकिन इसके अलावा भी आप कई डिफरेंट डिजाइन के बेड को अपने घर में जगह दे सकती हैं। यह पूरी तरह आपकी क्रिएटिविटी के उपर है कि आप अपने बेडरूम को किस तरह बनाना चाहती हैं और उसके लिए कैसा बेड चाहती हैं। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो कमरे की थीम को ध्यान में रखकर भी यूनिक बेड डिजाइन करवा सकती हैं। मसलन, अगर रूम का थीम स्पोर्टस है तो आप कार डिजाइन के बेड को बनवाया जा सकता है। हालांकि आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे बेड डिजाइन के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में आपने पहले शायद ही सुना या देखा होगा-
स्विंग डिजाइन बेड

बचपन से ही हम सभी को झूला झूलना काफी पसंद होता है। लेकिन अगर आप बडे़ होने के बाद भी इसका आनंद उठाना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने कमरे में स्विंग डिजाइन बेड को बनवा सकती हैं। यह देखने में बेहद ही कूल लगता है। हालांकि इसे बनवाते समय आप यह जरूर सुनिश्चित करें कि यह सही तरह से डिजाइन किया गया हो और आपका वजन आसानी से उठा सके।
इसे जरूर पढ़ें: बच्चों के कमरे में रखें Bunk Bed, बदल जाएगा पूरा लुक
स्लीप मेन स्टाइल बेड

यह बेड डिजाइन काफी यूनिक है और शायद ही आपने इसे पहले कभी देखा होगा। यह बेड डिजाइन पहली नजर में ही हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचता है। हालांकि अगर आप इस बेड डिजाइन को अपने कमरे के लिए बनवाने के बारे में सोच रही हैं तो हो सकता है कि यह आपके लिए उतना कंफर्टेबल ना हो।
इसे जरूर पढ़ें: स्मॉल स्पेस के लिए यह क्रिएटिव बेड आईडियाज आएंगे काम
स्वैन स्टाइल बेड

यह बेड आपको एक काल्पनिक दुनिया में ले जाएगा। इस तरह का बेड डिजाइन यूनिक होने के साथ-साथ काफी आरामदायक भी है। आमतौर पर, स्वैन स्टाइल बेड को देखकर किताबी दुनिया या टीवी के कुछ काल्पनिक किरदारों की याद आ जाती है। यह बेड डिजाइन यकीनन सभी को काफी पसंद आएगा।
टू इन वन बेड डिजाइन

यह बेड डिजाइन काफी क्लासी है और अगर आपके घर में अक्सर स्पेस की प्रॉब्लम रहती हैं तो आप इस तरह से बेड डिजाइन करवा सकती हैं। इसमें आप एक तरफ अपना वर्क स्पेस तैयार कर सकती हैं तो दूसरी साइड आप बेड पर आराम कर सकती हैं। इस तरह के बेड डिजाइन की खासियत यह है कि यह देखने में काफी अच्छा लगता है और माडर्न युग में यह आपके घर में जगह ले सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: topdreamer.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों