herzindagi
how to get rid of bed bugs at home remedies khatmal bhagane ka tarika

How To Remove Bed Bugs: रातों की नींद हराम करने वाले खटमल से कैसे पाएं छुटकारा? भगाने के लिए अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय

खटमल दिन में छिपे रहते हैं और रात में निकलते हैं। अगर यह बेड पर लगे हैं, तो रातों में आपको सोने भी नहीं देंगे। रात में अगर बार-बार खुजली या जलन महसूस हो रही है, तो यह खटमल का संकेत हो सकता है, इसलिए समय रहते अलर्ट हो जाएं।
Editorial
Updated:- 2025-11-10, 18:10 IST

खटमल अगर एक बार आपके घर में लगना शुरू हो जाएं, तो यह आपके घर की सभी लकड़ी के फर्नीचर को खराब कर सकते हैं। आपको पता भी नहीं चलेगा और हजारों का नुकसान हो जाएगा। खटमल छोटे होते हैं, लेकिन इनके असर बहुत बड़े होते हैं। आपको शायद पता भी न चले और ये अलमारी, पलंग और सोफे के अंदर अपना घर बना लेते हैं। इसलिए, खटमल से घर के फर्नीचर का बचाव करना बहुत जरूरी होता है। खटमल लकड़ी में बहुत तेजी से फैलते हैं, क्योंकि उन्हें अंधेरा और नमी वाला वातावरण पसंद होता है। अगर आपको भी लग रहा है कि आपके फर्नीचर में खटमल लग रहे हैं या आप खटमल से फर्नीचर को बचाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको खटमल से बचाव के कुछ आसान उपाय बताएंगे।

खटमल मारने की दवा घरेलू उपाय

  • नैफथलीन बॉल से घर पर तैयार करें स्प्रे- इसके लिए सबसे पहले आपको 4 से 5 नैफथलीन बॉल्स लेना है।
  • अब आप एक स्प्रे वाली बोतल में पानी लें
  • अब इसमें 2 बड़े चम्मच सिरका डालें।।
  • इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • अब नैफथलीन बॉल्स को क्रश करें और पानी में मिला दें।
  • पानी को 15–20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें ताकि बॉल्स पानी में घुल जाएं।
  • स्प्रे तैयार है, अब आप इसे बिस्तर के कोनों, गद्दे के नीचे, लकड़ी के फर्नीचर के जोड़ और दीवार की दरारों में छिड़कें। इस तरह रोजाना 2 बार सुबह और शाम आपको हफ्ते तक प्रक्रिया फॉलो करनी है।
  • ऐसा करने से खटमल की समस्या खत्म हो जाएगी।

इसे भी पढ़ेंःघर में हो रहे हैं बहुत कीड़े तो बिना केमिकल्स के ऐसे पाएं छुटकारा

how to remove bed bugs from wooden furniture

नीम का स्प्रे करें तैयार

  • इसके लिए आपको 2 बड़े चम्मच नीम का तेल लेना है।
  • इसे आप 1 कप गुनगुना पानी में मिलाएं।
  • इसे आप एक स्प्रे बोतल में भर लें।
  • पूरे मिश्रण को अच्छी तरह हिलाएं या शेक करें।
  • जहां खटमल दिखे या आपको लगता है कि यहां खटमल हैं, वहां हल्का स्प्रे करें।
  • 2-3 दिन लगातार सुबह और शाम इसका प्रयोग करें।
  • कुछ ही दिनों में यह समस्या खत्म हो जाएगी।
  • यह तरीका 100% नेचुरल है और बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित है।

इसे भी पढ़ेंःसफाई के नाम से आता है आलस? बिना मेहनत इन टिप्स से घर को रखें साफ

how to remove bed bugs from wooden furniturewsdf

मिट्टी के तेल का करें इस्तेमाल

  • अगर आपको लग रहा है कि आपके घर के फर्नीचर में खटमल की समस्या होने लगी हैं, तो आप मिट्टी के तेल से सफाई कर सकती हैं।
  • इसके लिए आप आधा बाल्टी पानी में 1 कप मिट्टी का तेल डालें और इसमें कपड़ा डालकर अच्छे से निचोड़ लें।
  • इसके बाद आप फर्नीचर के कोनों, दीवार की दरारों और पलंग के जोड़ को रगड़ें।
  • इससे खटमल मारना आसान हो जाता है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।