herzindagi
What is the strongest thing to kill bed bugs

Bed Bugs Treatment: फर्नीचर में हो गए हैं खटमल तो इन आसान हैक्स की लें सहायता

What Kills Bed Bugs Naturally: घर के किसी भी हिस्से में खटमल की समस्या हो सकती है। हालांकि, खटमल होने पर आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-13, 16:59 IST

What Kills Bed Bugs Naturally: घर के किसी भी हिस्से में खटमल होने पर हमें समस्या का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर फर्नीचर में खटमल की समस्या होने पर आपको बहुत नुकसान देखना पड़ेगा। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप फर्नीचर में हुए खटमल से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

खटमल को बेकिंग सोडा की मदद से कैसे भगाएं? 

What Kills Bed Bugs Naturally

हम सभी घर के अलग-अलग कामों के लिए बेकिंग सोडा इस्तेमाल करते हैं। आप बेकिंग सोडा और सिरके को मिलाकर आसानी से खटमल से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको गुनगुना पानी लेना है और इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच सिरका मिलाना है। इस मिश्रण का उस स्‍थान पर छिड़काव करें, जहां पर खटमल नजर आ रहे हो। इस ट्रिक से खटमल आसानी से मर जाते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः इस एक चीज की मदद से घर में नहीं बचेगा 1 भी कॉकरोच, जानें आसान ट्रिक्स

क्या दालचीनी से खटमल भाग जाते हैं?

दालचीनी की सुगंध बहुत स्ट्रांग होती है। ऐसे में आप गर्म पानी में दालचीनी उबालकर भी खटमल को भगा सकते हैं। पैन में 2 कप पानी डालें और फिर इसमें 50 ग्राम दालचीनी डाल दें। अब 15 मिनट तक पानी को उबालें। आप चाहें तो इस पानी में 2 से 3 लौंग के टुकड़े भी डाल सकते हैं। अब इस पानी को वहां-वहां स्प्रे कर दें, जहां खटमल नजर आ रहे हों।

खटमल को भगाने के आसान उपाय

इस सभी टिप्स के अलावा आप खटमल को भगाने के लिए डिटर्जेंट के पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डिटर्जेंट में मौजूद तत्व बहुत स्ट्रांग होते हैं। ऐसे में आप जैसे ही इसे खटमल पर स्प्रे करेंगे, खटमल खुद ब खुद भाग जाएंगे। 

क्या सामान को धूप में रखने से खटमल भाग जाते हैं? 

What kills bedbugs permanently

घर की अलमारी और टेबल जैसे हिस्सों में खटमल होने पर आप धूप की सहायता भी ले सकते हैं। कुछ देर के लिए फर्नीचर को धूप में रखने से भी खटमल की समस्या कम हो जाती है। अगर खटमल ज्यादा हों तो आप इस ट्रिक को 2-3 तीन दिन तक लगातार दोहराएं। 

इसे भी पढ़ेंः Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik    

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।