
How to Get Rid of Cockroaches: हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर हर वक्त साफ रहे। हालांकि, असल में ऐसा होता नहीं है। गंदगी और कीड़ों का घर में आना जाना हमेशा लगा रहता है। खासतौर पर कॉकरोच का घर में आ जाना एक बहुत बड़ी समस्या है। मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के स्प्रे खरीदने से अच्छा है कि आप घर में रखे डिशवॉशर से ही कॉकरोच को भगाएं। आइए जानते हैं कैसे।

घर में कॉकरोच आने के बहुत कारण हो सकते हैं। गंदगी, फर्श को गीला रखना और आसपास सीवेज में हो रहा काम भी इन कारणों में से एक है।
इसे भी पढ़ेंः किचन में आ रहे हैं कॉकरोच तो इन घरेलू नुस्खों से करें सफाया
यूं तो कॉकरोच भगाने के लिए आप घर में मौजूद बहुत सी चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, डिशवॉशर हम सभी के घर में आसानी से मिल जाता। ऐसे में आप इसे यूज करके बिल्कुल मुफ्त में कॉकरोच भगा सकते हैं। (छिपकली को घर से भगाने के उपाय)

डिशवॉशर के अलावा आप बेकिंग सोडा और नींबू के रस को इस्तेमाल करके भी कॉकरोच को भगा सकते हैं। आपको बस एक बाउल में पानी लेकर उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा और आधा नींबू डालकर लिक्विड तैयार करना है। इस लिक्विड से कॉकरोच आसानी से भाग जाएंगे।
इसे भी पढ़ेंः कॉकरोच की छुट्टी करने के लिए क्या आपने ट्राई किया है यह 5 Minute Trick
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik, HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।