herzindagi
simple trick to get rid of cockroaches

किचन में आ रहे हैं कॉकरोच तो इन घरेलू नुस्खों से करें सफाया

कॉकरोच से गृहणियां बहुत परेशान रहती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए वह कई ट्रिक अपनाती हैं, लेकिन कुछ दिनों में कॉकरोच फिर आ जाते हैं। ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो कर कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-24, 19:21 IST

चाहे कितने भी किचन की सफाई कर लें किचन में कहीं न कहीं से कॉकरोच आ ही जाते हैं। ऐसा कोई भी किचन नहीं होगा जहां कॉकरोच ने अपना परिवार नहीं बसाया हो। महिलाएं अक्सर परेशान रहती हैं कि उनके लाख सफाई के बावजूद भी कॉकरोच आ ही जाते हैं। कॉकरोच घरों में बच्चों के स्वास्थ्य और हाइजीन की नजर से बिल्कुल भी ठीक नहीं है। लोग कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए बाजार से मंहगे-मंहगे स्प्रे लेकर आते हैं। इसके बावजूद भी कॉकरोच कुछ दिनों में फिर से आ जाते हैं। महिलाओं के इस समस्या का हल इस लेख में लेकर आए हैं। यहां हमने कुछ तरीके बताएं हैं इसकी मदद से कॉकरोच से राहत पा सकते हैं।

कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए पहला ट्रिक

how to get rid of cockroaches forever

पहले ट्रिक में आप कॉकरोच के लिए छोटे-छोटे लड्डू बनाएं। लड्डू बनाने के लिए आपको ये सामग्री चाहिए-

  • बोरिक पाउडर (कैरम पाउडर)- 4 चम्मच
  • मैदा या अरारोट पाउडर
  • शक्कर

विधि

simple tips to get rid of cockroaches forever

लड्डू बनाने के लिए सभी सामग्री को गूंथ लें और छोटी-छोटी गोली बनाकर किचन कैबिनेट, सिंक के पीछे, डस्टबिन (डस्टबिन वास्तु) के पास, ओवन के बाजू में, फ्रिज के नीचे नाली के पास और आपको जहां लगता है कि यहां से कॉकरोच आते हैं वहां इन लड्डूओं को रखें। इन लड्डुओं की मदद से कॉकरोच नहीं आएंगे। लेकिन आपको 15 दिन में इन लड्डुओं को बदलते रहना है।

इसे भी पढ़ें - इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए दूसरा ट्रिक

  • कॉकरोच भगाने के लिए स्प्रे बनाएं
  • स्प्रे के लिए सामग्री
  • अगरबत्ती
  • कपूर
  • स्प्रे बॉटल
  • नींबू या सिरका
  • रूई

विधि

how to get rid of cockroaches naturally

स्प्रे बनाने के लिए एक पेपर लें और इसमें कपूर और अगरबत्ती के स्टिक को अलग करके अच्छे से पीस लें। पीसने के बाद इसे बॉटल में डालें और आधा कप विनेगर और नींबू का रस मिलाकर थोड़ा पानी मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करके किचन में स्प्रे करें। इसके अलावा जहां स्प्रे करते नहीं बन रहा है तो वहां आप रूई में स्प्रे करके इसे कोने में रखें। इसकी महक बहुत तेज होती है इसलिए कॉकरोच इससे दूर भागते हैं।

इसे भी पढ़ें - सिर्फ 1 चीज से चुटकियों में करें पूरे किचन की सफाई

नोट

  • बोरिक पाउडर की लड्डू और अगरबत्ती स्प्रे को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
  • जिस बर्तन में कपूर और अगरबत्ती(होममेडअगरबत्ती) पीस रहे हैं उसे खाने-पीने के लिए इस्तेमाल न करें क्योंकि इसमें कपूर की गंध रह जाती है।
  • लड्डू को आप दूध से भी गूंथ सकते हैं इससे कॉकरोच जल्दी आकर्षित होंगे।

किचन से कॉकरोच को भगाने के ये दो तरीके हैं। आप भी यदि कोई तरीका अपनाती हैं तो हमें कमेंट कर बताएं। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik and Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।