कोरोना ने जिन्दगी जीने के नजरिए को ही बदलकर रख दिया है। कुछ समय पहले तक जहां लोग आपस में मिलना-जुलना काफी अच्छा मानते थे, वहीं आजकल सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से लड़ने का हथियार बनकर सामने आई है। कोरोना ने लोगों के जीवन को कुछ वक्त के लिए लगभग रोक ही दिया था, लेकिन अब एक बार फिर से जिन्दगी ढर्रे पर लौटने लगी है। लोग सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी काम कर रहे हैं। इन्हीं जरूरी कार्यों में शामिल है शादी। अब लोग शादी कर रहे हैं, लेकिन उसका तरीका काफी बदल गया है। सरकारी नियमों के मुताबिक, किसी भी विवाह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते।
लेकिन इन 50 लोगों के बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग को किस तरह बरकरार रखा जाए, यह भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। अगर विवाह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को सही तरह से मेंटेन ना किया जाए तो इससे आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिएटिव तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आप शादी में सोशल डिस्टेंसिंग को आसानी से मेंटेन कर पाएंगी-
सीटिंग अरेंजमेंट पर करें फोकस
सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने में सीटिंग अरेंजमेंट काफी महत्वपूर्ण है। आमतौर पर मैरिज फंक्शन (कोरोना काल में बदले शादी के रूप) में सोफे आदि का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन एक सोफे पर करीबन तीन से चार लोग बैठ सकते हैं। अगर आप ऐसा करती हैं तो इससे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना काफी मुश्किल होगा। बेहतर होगा कि आप मैरिज फंक्शन में सोफे के स्थान पर कुर्सी आदि को प्राथमिकता दें और उन्हें भी थोड़ी दूरी पर प्लेस करें। यह सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने का अच्छा तरीका है।
इसे भी पढ़ें-ज्योतिष के अनुसार कब होगा कोरोना का अंत, पंडित जी से जानिए क्या होगा 2021 का हाल
बुफे से बचें
आमतौर पर शादियों में बुफे का अरेंजमेंट किया जाता है। लेकिन मैरिज में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए बुफे की व्यवस्था करने से बचें। इसकी जगह पर आप प्लेटिड मील्स का ऑप्शन चुनें। शादी में सभी दिशानिर्देशों को बनाए रखने के लिए यह सबसे सुरक्षित तरीका है। इससे किसी को असुविधा भी नहीं होगी और आप सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेन कर पाएंगी।
ऐसा हो मास्क
शादी में यकीनन हर व्यक्ति मास्क तो पहनकर आएगा ही, लेकिन अगर आप चाहें तो खुद भी कस्टमाइज्ड मास्क उन्हें दे सकती हैं। इससे शादी में आने वाला कोई भी व्यक्ति बिना मास्क का नहीं होगा। इसके अलावा, इस तरह के कस्टमाइज्ड मास्क आपकी शादी को भी इंटरस्टिंग बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें-स्टेज पर लैपटॉप पर काम करती दिखी दुल्हन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यह भी है तरीका
अगर आप अपनी शादी में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना चाहती हैं तो इसके लिए इन तरीकों को भी अपना सकती हैं। सबसे पहले तो जितना हो सके, आप गेस्ट लिस्ट को छोटा ही रखें। शादी के दौरान कई तरह की रस्में निभानी पड़ती है और ऐसे में अधिक लोगों का होना कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बन सकता है। आप चाहें तो बाद में एक छोटा-सा रिसेप्शन कर सकती हैं।
इसके अलावा, ऑनलाइन मैरिज भी इन दिनों एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में देखा जा रहा है। इसमें आप अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों व करीबियों को एक वीडियो कॉल के जरिए शादी के शरीक कर सकती हैं। यह सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने का एक बेस्ट ऑप्शन है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों