3D मास्क, फ्लोरल मास्क और डैनिम मास्क हैं फैशन में, जानें इनके बारे में

मास्क भी अब फैशन की दौड़ में शामिल हो चुका है और बाजार में इसकी मांग बढ़ रही है। जानें इनके बारे में और पसंद करें इनमें से कोई एक जो दें आपको फैशनेबल लुक।

d masks floral masks pretend masks and denim masks main

कोविड 19 का खतरा धीरे-धीरे कम हो जाएगा और आने वाले दिनों में सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो जाएगा लेकिन मास्क और सैनेटाइजर के साथ हमारा जो रिश्ते जुड़ा है वो अभी लंबा चलने वाला है। कोरोना संकट को देखते हुए मास्क अनिवार्य कर दिए गए हैं। इसलिए अब मास्क भी फैशन का एक हिस्‍सा माना जाने लगा है। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए छोटी से लेकर बड़ी कंपनियों तक ने इसमें एक्‍सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया है और इसी का नतीजा है कि आज की तारीख में बाजार में कई तरह के मास्‍क उपलब्‍ध हैं जैसे डैनिम मास्क, 3D मास्क और फ्लोरल मास्क। मास्‍क को अब इतना इनोवेटिव बना दिया गया है कि अब लोगों की तस्वीरों के साथ मास्क मिलने लगे हैं। तो आइए जानते है की कितने तरह के मास्‍क उपलब्‍ध हैं।

know about d masks inside

इसे जरूर पढ़ें: कोविड 19: घर पर सैलून जैसे बाल कैसे काटें? जानें किन चीजों की पड़ेगी जरूरत

डैनिम मास्क

डैनिम जींस, शर्ट, जैकेट और स्कर्ट तो पहले से ही डिमांड में है। लेकिन अब डैनिम मास्क (फेस मास्क को लेकर गाइडलाइन्स) भी बाजार में आ चुका है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इसका ट्रैंड खूब देखने को मिल रहा है। डैनिम फेस मास्क कई तरह के लेटेस्ट डिजाइन्स में उपलब्‍ध हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से चुन सकती हैं। ये सिर्फ आपको बीमारी से बचाएगा बल्कि इससे आपको एक स्टाइलिश लुक भी मिलेगा।

know about pretend masks and denim masks inside

3D प्रिंटेड मास्क

कोरोना से बचने के लिए लोग मास्क (मास्‍क लगाने से हो रहे हैं मुंहासे) पहन रहे हैं लेकिन ऐसे में लोगों को पहचानना मुश्किल हो रहा है। तो अब इसका भी उपाय निकाल लिया गया है और वो हैं3डी प्रिंटेड मास्क। 3डी प्रिंटेड मास्क आपको कोरोना से तो बचाएगा ही साथ ही आपकी शक्ल भी दिखाएगा। इस तरह के मास्क पर चेहरे का प्रिंट छापा जाता है जिससे चेहरा पहचानने में भी आसानी होती है। इसकी खास बात ये है कि मास्क पर आपकी तस्वीर प्रिंट होगी। इस तरह के मास्क कपड़े की दो लेयर से बने होते हैं और उन्हें धोया भी जा सकता हैं।

फ्लोरल मास्क

कोरोना वायरस का असर सिर्फ सेहत और अर्थव्यवस्था पर ही नहीं पड़ा बल्कि फैशन पर भी साफ देखने को मिल रहा है। इसलिए डिज़ाइनर मास्क को अलग-अलग टेक्निक और प्रिंट में तैयार किया जा रहा है। फ्लोरल मास्क (सही तरह से पहनें मास्क) में तरह-तरह के प्रिंट वाले मास्‍क उपलब्‍ध हैंऔर ये काफी कलरफुल भी हैं। ये प्रिंटेड कपड़े से बने हुए मास्‍क हैंजिनमें फॉवर, पोल्का डॉट प्रिंट इत्‍यादि को ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है और महिलाओं में इसकी ज्‍यादा मांग है। इसे आप अपनी ड्रेस के हिसाब से पहन सकती हैं।

about all types of masks inside

इसे जरूर पढ़ें: कोविड 19 कॉलर ट्यून से लोगों को जागरूक बनाने वाली जसलीन भल्ला कौन हैं, जानिए

इनमें से कौन से मास्क के साथ आप एक्सपेरिमेंट करना चाहेंगी, हमें हमारे फेसबुक पेज पर ज़रूर बताइयेगा। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP