herzindagi
jasleen bhalla women behind caller tune main

कोविड 19 कॉलर ट्यून से लोगों को जागरूक बनाने वाली जसलीन भल्ला कौन हैं, जानिए

कॉल करते हुए कोविड 19 के बारे में जो जागरूकता संदेश सुनाई देता है, वह जसलीन भल्ला की आवाज मे है। कौन हैं जसलीन भल्ला, जानिए
Editorial
Updated:- 2020-06-16, 16:54 IST

कोरोनावायरस ने देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोगों को अपना शिकार बनाया। इस बीमारी के बारे में जागरूकता लाने के लिए फोन पर कोविड 19 की कॉलर ट्यून सुनाई देने लगी। इससे पहले लोग फोन पर अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून सेट किया करते थे, लेकिन अचानक ये बदलाव हुआ और सभी जगह कोविड 19 से जुड़ी कॉलर ट्यून सुनाई देने लगी। यह आवाज जिस महिला की है, उनका नाम है जसलीन भल्ला। जसलीन भल्ला अपने कोविड 19 संदेश से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाने के लिए इंस्पायर करती हैं। उनकी आवाज आज 'कोरोना वॉइस' के नाम से फेमस हो गई है। 

कोरोना वायरस के जागरूकता संदेश की आवाज बनीं जसलीन भल्ला 

jasleen bhalla coronavirus caller tune

जसलीन दिल्ली की रहने वाली हैं और पेशे से वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। हालांकि जसलीन इस पेशे में एक दशक से भी लंबे समय से हैं। लेकिन कोविड 19 को आवाज देने के बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं। दरअसल उनका कोविड 19 संदेश सुनने के बाद लगातार उनसे जुड़ी खबरें सोशल मीडिया में आ रही हैं। जसलीन भल्ला ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया है, 'मेरा परिवार जानता है कि यह मेरी आवाज है, इसीलिए कोरोना वायरस को लेकर वे और भी ज्यादा एलर्ट हो गए हैं। वे इस महामारी से बचाव के लिए सभी गाइडलाइन्स को फॉलो कर रहे हैं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।' 

इसे जरूर पढ़ें: Father's Day 2020: फादर्स डे पर अपने पिता को कराएं स्पेशल फील, भेजे अपने दिल की बात

मेट्रो में भी सुनाई देती है जसलीन भल्ला की आवाज

jasleen bhalla voice over artist

इससे पहले जसलीन भल्ला एक प्राइवेट एयरलाइन, एक टेलीकॉम कंपनी और दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट सर्विस के लिए आवाज दे चुकी हैं। अगला स्टेशन आने के बारे में मेट्रो में जो सूचना सुनाई देती है, वह दरअसल जसलीन भल्ला की ही आवाज है। जसलीन भल्ला इस बारे में काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'मैं तो सिर्फ अपना काम कर रही थी और कोई मुझे नहीं जानता था। इसके बाद मेरा एक इंटरव्यू वायरल हो गया और मेरी जिंदगी बदल गई।'

 

इस तरह रिकॉर्ड हुआ था कोविड 19 का संदेश

 

 

 

View this post on Instagram

Following what I preach 😁 khud ki sunna zaroori hai! Don’t be lazy, embrace the mask #corona, #covid19, #besafe, #wearmask

A post shared by Jasleen Bhalla (@bhallajasleen) onJun 15, 2020 at 10:10pm PDT

 

जसलीन भल्ला को मार्च की शुरुआत में हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से एक संदेश आया था, जिसमें कहा गया था कि इसकी रिकॉर्डिंग जल्दी किए जाने की जरूरत है। इस बारे में जसलीन ने बताया, 'मेरे प्रोड्यूसर ने मुझे बताया था कि यह संदेश 30 सेकेंड का होना चाहिए। इसमें आवाज में गर्मजोशी के साथ गंभीरता भी होनी चाहिए।' यह वो समय था, जब भारत में कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी और सभी लोग इस बारे में जागरूक नहीं थे।

इसे जरूर पढ़ें: बॉडी शेमिंग के खिलाफ मोर्चे से लेकर कबीर सिंह की कॉन्ट्रोवर्सी तक, सोना मोहपात्रा ने दिलेरी से किया है ट्रोल्स का सामना

ये है कोविड 19 संदेश

जसलीन का ये संदेश इस प्रकार है,

'कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव ना करें। उनकी देखभाल करें और इस बीमारी से बचने के लिए जो हमारी ढाल हैं, जैसे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस, सफाई कर्मचारी आदि उनको सम्मान दें। उन्हें पूरा सहयोग दें। इन योद्धाओं की करो देखभाल तो देश जीतेगा कोरोना से हर हाल। अधिक जानकारी के लिए स्टेट हेल्प लाइन नंबर या सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी।' 

 

ये रिकॉर्डिंग करने के बाद जसलीन अपने दूसरे कामों में लग गई। उन्हें नहीं पता था कि इसका इस्तेमाल कहां होगा। लेकिन केंद्र सरकार के निर्देश पर टेलीकॉम कंपनियों ने उनकी 30 सेकेंड की ऑडियो क्लिप को कॉलर ट्यून से रीप्लेस कर दिया। पिछले कुछ हफ्तो में इस कॉलर ट्यून में दो बार अपडेट किए गए हैं। ऐसा हालात में आने वाले बदलावों और दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

जसलीन के पति ने जाहिर की खुशी 

जसलीन भल्ला के पति और उनके दोस्त उनकी आवाज सुनकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हुए। इस बारे में जसलीन ने बताया, 'शुरुआत में मेरे पति खुश हुए थे, लेकिन मैं काफी ज्यादा बातूनी हूं, इसीलिए वे मेरी आवाज सुनसुनकर अब नॉर्मल हो गए हैं।' कुछ लोग बार-बार एक ही संदेश सुनाई देने पर खीज भी जाहिर कर रहे हैं। 

 

इस समय जसलीन भल्ला को पूरे देश से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे लेकर वह काफी खुश हैं। लेकिन उन्हें इस बात को लेकर फिक्र है कि इस समय में हालात सामान्य नहीं हैं और देशवासियों को सजग रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है। जसलीन का मानना है कि कॉलर ट्यून के जरिए कोरोना वायरस से बचाव का संदेश हर जगह आसानी से पहुंचाया जा सकता है।  

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। महिलाओं से जुड़े विषयों पर जानकारी पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।     

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।