हम फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा एक तय पैमाने से देखते हैं। चकाचौंध भरी दुनिया का सच अक्सर लोगों के सामने आ जाता है और फिर अपना जजमेंट देकर हम शांत बैठ जाते हैं कि अरे ये फिल्म इंडस्ट्री ऐसी ही है। 'पानी में रहकर मगर से बैर न करें', हिंदी की ये कहावत फिल्म इंडस्ट्री पर सही बैठती है जहां हमने देखा है कि सिर्फ कुछ ही लोग ऐसे हैं जो अपनी बात दृढ़ता से कहते हैं और किसी से नहीं डरते। उनमें से एक हैं सोना मोहपात्रा। 17 जून 1976 को पैदा हुईं सोना अपने गानों के साथ-साथ अपने बेखौफ अंदाज़ के लिए भी जानी जाती हैं। एक ओर जहां उनके द्वारा गाया गया 'अम्बर सरिया' गाना कानों में गूंजता है तो वहीं दूसरी ओर उनके ट्वीट्स और बेखौफ बयान ट्रोलर्स को अच्छा सबक सिखाते हैं।
उनके ऊपर एक डॉक्युमेंट्री भी बनाई गई है। 'शट अप सोना' ये है उस सिंगर के बारे में जिसने किसी से न डरते हुए भी अपने विचारों के बारे में सोचा और आगे बढ़ती चली गईं। एक महिला जिसके खिलाफ कई लोग खड़े हो जाते हैं, उसे अपनी हिम्मत का परिचय कैसे देना है ये सोना सिखाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- स्वरा भास्कर ने बेहद खास अंदाज में ट्रोलर्स को दिया ‘वैलेंटाइन डे’ का गिफ्ट
2008 का एक कोर्ट केस जो सोना के लिए यादगार रहा-
2008 में सोना मोहपात्रा और उनके पति राम संपत ने राकेश रोशन और राजेश रोशन के खिलाफ एक कोर्ट केस फाइल किया था। ये केस था कॉपीराइट इशू का। दावा था कि सोना और राम की म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी की क्रिएट की गई धुनों को चुराकर रोशन ब्रदर्स की फिल्म 'क्रेजी 4' के चार गाने लिए गए हैं। इस केस में हाई कोर्ट ने फैसला सोना के हक में सुनाया था, लेकिन इसके बाद सोना और राम को 1 साल तक काम नहीं मिला। सिर्फ आमिर खान ही वो थे जो उस वक्त इनके साथ काम करने के लिए तैयार थे। आपको बताते चलें कि सोना की पहचान भी आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' से ही हुई है जिसमें वो लीड सिंगर के तौर पर थीं।
#Metoo की दमदार आवाज़ सोना-
एक बॉलीवुड सिंगर जो लाइव टीवी डिबेट शो में ये कह सकती है कि, 'कोई पुरुष मुझे ये नहीं बताएगा कि मैं क्या पहनूं', वो क्या किसी से डरेंगी? सोना मोहपात्रा #Metoo मूवमेंट की सबसे मुखर आवाज़ों में से एक रही हैं। 2018 अक्टूबर में उन्होंने कैलाश खेर और अनु मलिक के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया था। उन्होंने अपने सामने आने वाले किसी भी शख्स को नहीं छोड़ा। आलम ये था कि कुछ दिनों के लिए अनु मलिक को रिएलिटी टीवी शो 'इंडियन आइडल' के जज की पोस्ट से हटा भी दिया गया था। उस दौरान भी सोना बहुत ट्रोल हुई थीं और उन्होंने हर ट्रोल का जवाब दृढ़ता से दिया।
Anu Malik finally wrote back to all of us last evening. My response to him, next to his letter. 👇🏾
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) November 15, 2019
In case mine is too long to read, have also attached a shorter, crisper one, one amongst many on my timeline. Thank you @KallolDatta for saying it better #India @IndiaMeToo pic.twitter.com/NNeW59fLPs
मौत की धमकियों का भी किया सामना-
सोना मोहपात्रा उन सेलेब्स में से एक हैं जिन्होंने ऐसे ट्रोल्स को भी सरेआम सबक सिखाया जो उन्हें मारने की धमकी दे रहे थे। दरअसल, जब सलमान खान के रेप विक्टिम वाले बयान पर विवाद उठा था तो सोना उन गिने चुने सेलेब्स में से एक थीं जिन्होंने सलमान के खिलाफ मुखरता से आवाज़ उठाई थी। सलमान के खिलाफ बोलने पर सोना को कई ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा था। पर ऐसी धमकी के बाद भी सोना डरीं नहीं।
Such & such mails come my way regularly , from the followers of this ‘hero’ of bad behaviour. 👇🏾This beacon of ‘human’ values who inspires such serial toxic behaviour is actually claiming the title of #Bharat , drawing parallels with our great nation, nothing lesser. @NCWIndia pic.twitter.com/8cxH6vtZyg
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) May 28, 2019
कबीर सिंह की कॉन्ट्रोवर्सी-
सोना मोहपात्रा ने 'कबीर सिंह' की कॉन्ट्रोवर्सी पर भी बहुत अच्छा जवाब दिया था। शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' को सबसे सेक्सिस्ट माना गया था। एक ऐसी फिल्म जिसमें लड़कियों पर हाथ उठाना और उन्हें अपनी प्रॉपर्टी समझना आम बात थी। इस फिल्म को लेकर सोना मोहपात्रा ने कई सेलेब्स को आड़े हाथों लिया। साथ ही उन्होंने ये बात साफ तौर पर सामने रखी कि एक सेलेब को ऐसे रोल चुनने चाहिए जो समाज की भलाई न भी करें तो कम से कम किसी गलत प्रथा को बढ़ावा न दे।
& how can we keep such deeply disturbing , dark & dangerous politics ‘aside’? Does the actor have no responsibility for choosing to play a part in a narrative that can set us back as a society? Is that all we have become? Creatures of ambition? #LetsTalk #India #KabirSingh https://t.co/UxUbWdOpAF
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) June 21, 2019
इसे जरूर पढ़ें- सोना महापात्रा से जुड़े 5 विवादों के बारे में जानें
सेक्सिस्ट ट्रोल्स को भी दिया मुंह तोड़ जवाब-
अक्सर ये देखा गया है कि सोशल मीडिया ट्रोलिंग सेलेब्स के कपड़ों को लेकर की जाती है। फीमेल सेलेब्स के साथ ये बहुत ज्यादा होता है। अगर कोई सेलेब बिकिनी में दिख जाए तो ट्रोल्स उसे नहीं बक्शते। सुहाना खान से लेकर सारा अली खान तक सभी सेलेब्स को इसका सामना करना पड़ा है। ऐसे में भला सोना मोहपात्रा कैसे बच जातीं। नए साल 2020 का जश्न मनाते हुए उन्होंने अपनी बिकिनी वाली तस्वीरें शेयर की थीं। उन तस्वीरों को शेयर करने के बाद उनके वजन और बॉडी शेप को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया। सोना ने इसका भी बहुत अच्छा जवाब दिया।
Grateful for all writing in.The first category of people show themselves to the rest of the world & hopefully someone in their life’s will teach them the concept of ‘consent’ & how clothes or lack of them doesn’t justify anyone attacking a woman. 2020 here I Come. #SonaOnTheRocks pic.twitter.com/VrsJLggMKc
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) December 31, 2019
उन्होंने न सिर्फ ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी बल्कि इंस्टाग्राम पर भी एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था जिसमें वो कह रही थीं कि, 'मेहनत से कमाया हुआ अपना पेट मैं बिलकुल अंदर नहीं करूंगी।' गौरतलब है कि उनके पेट को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था और साथ ही साथ उनकी बॉडी शेमिंग भी की गई थी। पर आखिर बॉडी शेमिंग करने की प्रथा को बढ़ावा देना भी तो गलत है। इसलिए सोना ने उसके खिलाफ पोस्ट लिखी और हमारा दिल जीत लिया।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब देने के मामले में सोना बहुत आगे हैं और वो हमेशा ये सिखाती हैं कि चाहें कुछ भी हो जाए किसी और की सोच को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है। सोना कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन सकती हैं। मौजूदा हालात में जब ट्रोल्स सोशल मीडिया पर हावी हो जाते हैं और किसी भी इंसान को उनकी वजह से निगेटिविटी फील हो सकती है उस वक्त सोना पॉजिटिव रहती हैं और ये सिखाती हैं कि आखिर कैसे आगे बढ़ना है। हमारी तरफ से सोना मोहपात्रा को जन्मदिन की बधाई।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों