herzindagi
Swara bhaskar valentine’s day

स्‍वरा भास्‍कर ने बेहद खास अंदाज में ट्रोलर्स को दिया ‘वैलेंटाइन डे’ का गिफ्ट

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर कितनी बेबाक हैं यह तो सभी जानते हैं। इस बार तो उन्‍होंने हद ही कर दी और ट्रोलर्स को वैलेंटाइन डे का ऐसा तोहफा दिया कि सभी की बोलती बंद हो गई। 
Editorial
Updated:- 2019-02-18, 15:54 IST

स्‍वरा भास्‍कर बॉलीवुड की उन एक्‍ट्रेसेस में शामिल हैं जो ‘ईंट का जवाब पत्‍थर’ से देने में विश्‍वास रखती हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि स्‍वरा भास्‍कर एक बेबाक अभिनेत्री हैं। मुद्दा फिल्‍म से जुड़ा हो या राजनीति से स्‍वरा अपने विचारों को कहीं भी रखने से पीछे नहीं हटतीं और जब उनके विचारों पर उन्‍हें ट्रोल किया जाता है तो वह वहां भी ट्रोलर्स का डंट कर सामना कर लेती हैं।

हालात तो यह हैं कि स्‍वरा से अब ट्रोलर्स भी घबराने लगे हैं। मगर,  स्वरा भास्कर को सोशल मीडिया में अपनी बयान-बाजी और बेबाकी कोई रोक नहीं पाया है। अब तो स्‍वरा ने बहादुरी के सारे लेवल ही क्रॉस कर दिए हैं। जहां वैलेंटाइन डे पर सभी सेलेब्‍स अपने-अपने पार्टनर के साथ तस्‍वीरे अपलोड कर रहे थे वहीं स्‍वरा ने ट्रोलर्स के लिए एक वीडियो पोस्‍ट किया है। इस वीडियो में स्‍वरा ने ट्रोलर्स पर जम कर अपनी भड़ास निकाली है। आइए जानते हैं कि वीडियो में क्‍या है। 

Swara bhaskar valentine’s day gift for trolls goes viral

स्‍वरा का वायरल वीडियो

स्‍वरा भास्‍कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह जो करती हैं उसके लिए उन्‍हें लोग ट्रोल करने लगते हैं। इसलिए वैलेंटाइन डे के दिन स्‍वरा ने अपने ट्रोलर्स को मजा चखाने के लिए एक वीडियो इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पोस्‍ट किया है जो वायरल हो रहा है। इस वडियो में स्‍वरा ने हंसते हुए प्‍यार भरे अंदाज में अपने सारे ट्रोलर्स को वैलेंटाइन डे विश किया है। स्‍वरा के वीडियो की शुरुआत बेहद ड्रामेटिक है।

 

 

 

View this post on Instagram

To the haters and trolls on the internet today, here’s a Valentine’s Day special out on my IGTV right NOW!!! Check it out!!!

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) onFeb 14, 2019 at 4:55am PST

वह इंडियन अटायर में नजर आती हैं और कहती हैं,

‘मैं स्‍वरा भास्‍कर, नाम तो सुना नहीं होगा। दरअसल, मैं बॉलीवुड की सबसे कम चहती एक्‍ट्रेस और सोशल मीडिया सबसे नपसंद की जाने वाल शख्सियत हूं।आज वैलेंटाइन डे को लोग प्‍यार के दिवस के रूप में मनाते हैं और नफरत भी प्‍यार का ही एक रूप है इसलिए इस दिन मैं अपने सभी नफरती चिंटुओं को प्‍यार का संदेश भेजना चाहती हूं।’ स्‍वरा का यह वीडियो बेहद फनी और सारकास्टिक है। वैसे ऐसा पहली बार हुआ जब किसी बॉलीवुड अभिनेत्री ने ऐसा कोई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया हो। इस वीडियों स्‍वरा का अंदाज देख कर आप भी उनकी बोल्‍डनेस के फैन हो जाएंगे। 

Swara bhaskar valentine’s day gift for trolls

पहले भी ट्रोलर्स को दे चुकी हैं जवाब 

स्‍वरा ने भले वीडियो पहली बार डाला हो मगर, ट्रोलर्स को जवाब वह कई बाद दे चुकी हैं। एक यूजर ने स्वरा के बॉयफ्रेंड को बुड्ढा कहा था, स्वरा ने अपने इस विडियो में उस ट्वीट को भी शामिल किया और यूजर को कहा कि अपने जीजाजी के बारे में ऐसा नहीं कहते। स्‍वरा ने वीडियो में यह भी कहा कि दूसरी एक्‍ट्रेस के फैंस हैं मगर मेंरे ट्रोलर्स हैं, जो रोज मुंह में गटर लिए गंदगी को मेरी पोस्‍ट पर उगल देते हैं। इस तरह का जवाब स्‍वरा ने पहले कभी ट्रोलर्स को नहीं दिया। जबकि स्‍वरा को काफी बार ट्रोल किया जा चुका है। स्वरा को लेकर ट्रोल्स की और बात करें तो फिल्म पद्मावत को कैसे भूल सकते हैं।

 

यह फिल्म देखने के बाद उन्होंने संजय लीला भंसाली के नाम पर एक खुला खत लिखकर उन्हें इसके लिए खरी खोटी सुनाई थी कि उन्होंने फिल्म में सती प्रथा को महिमामंडित किया है। उन्होंने फिल्म के आखिरी सीन को बहुत ज्यादा असहज करने वाला बताया था, जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण यानी रानी पद्मावती महिलाओं के साथ जौहर करती है। इस पर भी उन्‍हें काफी ट्रोल किया गया था। फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ में उनका मास्‍टरबेसन सीन भी काफी ट्रोल किया गया था। वहीं एक ईवेंट में उनके द्वरा पहनी हुई ड्रेस पर लोगों ने उन्‍हें ‘निरमा गर्ल’ तक कह डाला था। खैर, स्वरा जितना भी ट्रोल हो रही हों, इससे उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है और वह ट्रोलर्स को बखूबी जवाब देना भी जान गई हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।