कोविड 19 महामारी के दौरान स्वच्छता नियमों का पालन करना और सामाजिक दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में आपका सैलून जाना मुश्किल हो रहा होगा। लेकिन बढ़ते बाल अगर आपके लिए एक समस्या बन गए हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे ट्रिक्स जिन्हें आजमाकर आप ना सिर्फ अपने बल्कि परिवार के अन्य लोगों के बाल भी आसानी से घर पर ही काट सकती हैं। तो आइए जानें घर पर बाल कैसे काटने हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: मूंगदाल के इन पैक से पाएं स्ट्रॉन्ग और शाइनी हेयर
कट निर्धारित करें
सबसे पहले आपको ये स्थिर करना होगा कि आप किस तरह के बाल कटवाना (Bob Cut से पहले इन बातों जानें) चाहती हैं। तभी आप आसानी से कट कर पाएंगी। लड़के हों या लड़कियां बाल कटाने के कई विकल्प हैं। इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा लें सकती हैं। इंटरनेट से कुछ तस्वीरें डाउनलोड करें। उस कट का चुनाव करें जो आसानी और नियमित रूप से काटी जा सके है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि चेहरे के आकार से मेल खाता कट ही चुनें। कुछ कट तकरीबन सभी तरह के चेहरों पर अच्छे लगते हैं, उन्हीं का चुनाव बेहतर रहेगा। अगर आप अपने बालों को छोटा कटवाना चाहती हैं, तो आप लाइटनिंग कट या क्रू कट (इन 8 हेयरस्टाइल के बारे में पढ़ें) चुन सकती हैं। इस मामले में ध्यान रखें कि अगर बाल बड़े हैं तो इसे फिर से छोटा किया जा सकता है, लेकिन एक बार कट जाने के बाद इसे तुरंत वापस लाना संभव नहीं है। आपको हर चीज को ध्यान में रखते हुए अपनी पसंद का कट चुनना होगा।
उपकरण का चयन
कैंची
बाल काटने के लिए आपको एक जोड़ी कैंची की जरूरत होगी। कैंची सिर या छोटे भागों के शीर्ष पर बाल काटने में मदद करेगी।
क्लिपर या ट्रिमर
आपको बालों को छोटा करने, सिर के पीछे और किनारों पर काटने के लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाला क्लिपर या ट्रिमर चाहिए। इसमें भी कई तरह के विकल्प हैं। पेशेवर क्लिपर्स में कई अलग-अलग प्रकार के गार्ड होते हैं जिससे बाल काटते समय इनका इस्तेमाल करने पर बाल अच्छे से काटे जा सकते हैं। हालांकि, घर पर बाल काटने के लिए अपेक्षाकृत कम लागत वाले कॉर्डलेस क्लिपर्स भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
मिरर
अगर आप अपने खुद के बालों को काटना (हेयरकट करवाने के संकेत) चाहती हैं, तो सबसे बेहतर होगा कि आप थ्री-वे मिरर का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास ऐसा मिरर नहीं है, तो आप वॉशरूम में लगाए हुए मिरर की तरफ अपनी पीठ को मोड़कर बैठ सकती हैं और हाथ में दूसरे मिरर को पकड़ सकती हैं।
इसके अलावा आपको ब्लो ड्रायर और कंघी की जरूरत भी होगी। ब्लो ड्राईिंग से पहले आपको हीट प्रोटेक्शन स्प्रे या बाथ साल्ट स्प्रे लेना होगा और स्टाइलिंग के लिए हेयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करना होगा।
पोजिशनिंग
जब घर पर बाल काटने की बात आती है, तब भी खड़े होकर बाल ना कटवाएं। मिरर की तरफ अपनी पीठ को घुमाकर बैठे और अपने हाथ में दूसरा मिरर पकड़ें।
जगह का चयन
ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां पर्याप्त रोशनी हो और बालों को साफ करना आसान हो। ऐसी जगह हो जहां मिरर पर रोशनी पड़ रही हो। इसके अलावा छोटी और बंद जगह का चुनाव करें ताकि कटे हुए बाल हवा में ना उड़ें। घर का गेराज, छत या बालकनी इस काम के लिए उपयुक्त स्थान है।
बालों को धोएं
बाल काटने से पहले इन्हें अच्छी तरह से धो लें और हल्के से सूखा लें। बालों को धोने से ये पता चल सकेगा कि कोई भी अतिरिक्त बाल नहीं है जो काटने में ना बने। जब तक बाल गीले होंगे तब तक इसे काटना सुविधाजनक होगा।
बाल कैसे काटें
सभी तैयारियों के अंत में अब बाल काटने की बारी है तो शुरुआत में बालों को दो भागों में विभाजित कर लें। पहले सिर के ऊपरी हिस्से के बालों को नहीं काटें। बल्कि पीछे के तरफ के दोनों भागों में विभाजित बालों को काटना होगा। क्लिपर की मदद से ऊपरी हिस्से के बालों को बांध दें। बालों का एक कट दूसरे कट से अलग होगा। सबसे पहले मांग पर एक अच्छी नज़र डालें। अब बालों को मांग के अनुसार बांट लें। निचले और ऊपरी तरफ के बालों को अलग कर लें। अगर बाल काफी लंबे हैं तो भागों को क्लिप या पिन के साथ बांध दें फिर काटना शुरू करें। शुरुआत में सिर के दोनों तरफ बालों को काटना चाहिए। इसके लिए धीरे से कंघी पकड़कर नीचे से ऊपर तक ट्रिम करें। क्लिपर को यथासंभव रखते हुए ट्रिम करें और थोड़ा आगे झुकें। काटते समय सुनिश्चित करें कि सभी बाल समान लंबाई के हो।
इसे जरूर पढ़ें: ऐक्ट्रेस एवलिन शर्मा से सीखें बालों को बिना हीट दिए कर्ल करने का तरीका
बाल काटने के बाद शैम्पू करें। कंडीशनर लगाना ना भूलें। हीट प्रोटेक्शन स्प्रे लगाएं और ब्लो ड्रायर से उन्हें पूरी तरह से ब्लो ड्राई सेट करें। सी साल्ट स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों