ऐक्ट्रेस एवलिन शर्मा से सीखें बालों को बिना हीट दिए कर्ल करने का तरीका

घुंघराले बालों का शौक है तो आप बॉलीवुड एक्‍ट्रेस एवलिन शर्मा की तरह घर पर ही बालों को हीट दिए बिना कर्ल कर सकती हैं। 

bollywood  actress  evelyn sharma  video

हर महिला खूबसूरत और प्रेजेंटेबल दिखना चाहती है। इसके लिए वह तरह-तरह के ब्‍यूटी रूटीन अपनाती है और स्‍टाइलिश आउटफिट्स पहनती है। मगर, एक डिफ्रेंट लुक आपको तब तक नहीं मिल सकता है जब तक आपके बालों का स्‍टाइल अच्‍छा न हो। ऐसे में कई तरह के हेयर स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट्स आपको बाजार में मिल जाएंगे, जिनका इस्‍तेमाल कर आप अपने बालों को मनचाहा लुक दे सकती हैं। बाजार में बालों को स्‍ट्रेट करने से लेकर कर्ल करने तक के लिए कई विकल्‍प मौजूद हैं। खासतौर पर बालों को कर्ल करने के लिए कई तरह के हीटिंग इक्विपमेंट्स आते हैं जो आपके स्‍ट्रेट बालों को आपके मन मुताबिक लॉन्‍ग और शॉर्ट कर्ल्‍स दे सकते हैं। लेकिन यह आपके बालों की सेहत को भी प्रभावित करते हैं।

'यह जवानी है दिवानी', 'यारियां' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस एवलिन शर्मा ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बालों को 'ओवर नाइट' कर्ल करने का देसी तरीका बता रही हैं। ऐसे में अगर आप अपने स्‍ट्रेट बालों से बोर हो चुकी हैं और बालों को कर्ल करना चाहती हैं तो, बिना हीटिंग इक्विपमेंट्स के आप घर पर ही एवलिन की तरह बालों को कर्ली लुक दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: घुंघराले बालों के लिए घर पर कोकोनट मिल्क और शहद का कंडिशनर इस तरह बनाएं

View this post on Instagram

A post shared by Evelyn Sharma (@evelyn_sharma) onJun 12, 2020 at 1:41am PDT

बालों को कैसे करें ओवरनाइट कर्ल

एवलिन ने जो वीडियो शेयर किया उसमें साफ नजर आ रहा है कि उन्‍होंने एक रिबन की मदद से दो चोटियां बनाई हैं। रातभर उन्‍होंने अपने बालों में यह चोटियां बनाए रखीं और सुबह जब उन्‍होंने अपने बाल खोले तो वह कर्ल हो चुके थे। अगर आप भी एवलिन के स्‍टाइल को अपना कर बालों को कर्ल (जानें बालों को कर्ल करने का तरीका)करना चाहती हैं तो हम आपको आसानस्‍टेप में इसकी विधि बताते हैं।

स्‍टेप-1

बालों को शैंपू से वॉश करें और अच्‍छी तरह से सुखा लें। जब बाल सूख जाएं तो उन्‍हें कंघी(जानें बालों में कंघी करने का तरीका) की मदद से सुलझा लें। इस बात का ध्‍यान रखें कि जब बाल 80% सूख जाएं तब ही आप उन पर कंघी करें। वरना वह टूटने लगेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: फ्रिजी बालों पर ये तरीके आजमाएं तो आपके बाल होंगे रेशम से मुलायम

स्‍टेप-2

बालों के सूख जाने पर सेंटर पार्टिंग करके उन्‍हें दो भागों में बाट लें। एवलिन ने भी वीडियो में 2 चोटियां बनाई हैं। मगर, आप बालों को हैवी कर्ल्‍स देना चाहती हैं तो आप 2 से अधिक चोटियां भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको सेंटर पार्टिंग के साथ बालों को छोटे-छोटे गैप में साइड पार्टिंग भी देनी होगी ताकि आप कई चोटियां बना सकें।

best ways  to get wavy  hair

स्‍टेप-3

इसके बाद बालों में सिरम लगाएं और चोटियों को टाइट गूंथे। अगर आप एवलिन की तरह 2 चोटियां बना रही हैं तो 1 रिबन से ही काम बन जाएगा। मगर, कई चोटियां बना रही हैं तो आप प्‍ला‍स्टिक रबरबैंड्स यूज करें। जितना हो सके चोटी को बालों के आखिर तक गूंथे और फिर उन्‍हें रबरबैंड से लॉक कर दें। इस तरह आप बालों में कई चोटियां बना लें।

स्‍टेप-4

अब एक स्‍प्रे बॉटल लें और उसमें पानी के साथ शहद घोल कर मिश्रण तैयार करें और चोटियों में स्‍प्रे करें। आपको इन चोटियों के साथ ही रात में सोना होगा। मगर इस बात का ध्‍यान रखें कि बालों के सूखने के बाद ही आप बेड पर जाएं। दरअसल, गीले बालों के साथ सोना आपको भारी पड़ सकता है, इससे आपके सिर में दर्द हो सकता है।

स्‍टेप-5

दूसरे दिन सुबह आप चोटियों को धीरे-धीरे करके खोलें और बालों को कंघी से सुलझाएं । आपके बालों में कर्ली लुक आ जाएगा। जब तक आप बालों को दोबारा गीला नहीं करेंगी तब तक आपके बालों में कर्ल्‍स नजर आएंगे। इस तरह से बालों में किए गए कर्ल का असर 5-6 घंटे तक रहता है और फिर बाल स्‍ट्रेट होने लगते हैं।

बालों को देसी स्‍टाइल में कर्ल करने का यह तरीका आपको कैसा लगा? हमें जरूर बताइएगा। साथ ही बालों से जुड़ी टिप्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi से।

Image Credit:Evelyn Sharma/Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP