हीट से होता है बालों को नुकसान, इन दो ट्रिक्स से करें Heatless Curls

अगर आप समर्स में बालों को बिना हीटिंग प्रॉडक्ट के कर्ल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन आसान ट्रिक्स को अपना सकती हैं।

get heatless curls tips

अमूमन महिलाएं अपने बालों को स्टाइल करने के लिए कई तरह के हेयरस्टाइल बनाती हैं। लेकिन कई हेयरस्टाइल तभी अच्छे लगते हैं, जब बाल कर्ल हों। इतना ही नहीं, ओपन हेयर लुक में भी बालों को वाल्यूम देने में लिए उन्हें हल्का कर्ल किया जाता है। वैसे तो बालों को कर्ल करने के लिए मार्केट में हेयर कर्लर मौजूद हैं। कई महिलाएं तो हेयर स्ट्रेटनर की मदद से भी बालों को कर्ल करती हैं। लेकिन इन सभी प्रॉडक्ट में बालों को कर्ल करने के लिए हीट का इस्तेमाल किया जाता है, जो बालों को डैमेज करते हैं।

इस तरह अगर बार-बार हीटिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल बालों पर किया जाए तो इससे बाल रूखे व बेजान हो जाते हैं। साथ ही कई बार हेयर फॉल की समस्या भी शुरू हो जाती है। खासतौर से, समर्स में तो हीटिंग प्रॉडक्ट से पूरी तरह दूरी बनाने की सलाह दी जाती है।अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि हीटिंग प्रॉडक्ट के बिना बालों को कर्ल कैसे किया जाए। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आपको हीटिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत ही नहीं पडे़गी-

इसे भी पढ़ें:कर्ली हेयर को मैनेज करना नहीं होगा मुश्किल, अगर रखेंगी इन 4 बातों का ध्यान

पहली ट्रिक

get heatless curls inside

यह एक बेहद ही आसान ट्रिक है और इस ट्रिक को अपनाकर कोई भी महिला आसानी से बालों को कर्ली लुक दे सकती है। इसके लिए आप पहले सारे बालों को पुल करके पोनीटेल बनाएं और लूज रबर की मदद से पोनीटेल को सिक्योर करें। इसके बाद आप पहले पोनीटेल से थोड़े से बालों का सेक्शन लेकर उसे स्प्रे बोतल में थोड़ा पानी से हल्का सा बालों को गीला करें। अब आप बालों में दो फिंगर्स रखकर पोनीटेल की तरफ से बालों को रैप करें। अब आप हेयर पिन की मदद से इन बालों को सिक्योर करें। इसके बाद आप फिर से बालों को थोड़ा सा स्प्रे बोतल की मदद से गीला करें।

इस बार आप बालों में एक फिंगर लेकर रैप करें और हेयर पिन की मदद से सिक्योर करें। इस तरह आप थोड़े-थोड़े सेक्शन लेकर दो फिंगर फिर एक फिंगर की मदद से बालों को रैप करें। आखिरी में आप बालों पर हेयर स्प्रे करें और उन्हें अच्छी तरह सूखने दें। करीबन एक घंटे बाद बालों से पिन और रबर निकालें। फिर फिंगर्स की मदद से बालों को हल्का वाल्यूम दें।

इसे भी पढ़ें:हेयर स्ट्रेटनर की मदद से कुछ इस तरह बालों को करें कर्ल

दूसरी ट्रिक

get heatless curls inside

अगर आप अपने हेयर्स को कर्ल करने के साथ-साथ उन्हें यूं ही लंबे समय तक मैनेज करना चाहती हैं तो इस ट्रिक की मदद लें। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके मिडिल पार्टिंग करें। इसके बाद आप एक साइड से बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लें और एक सेक्शन लेकर उसे पानी की मदद से हल्का सा गीला करें। याद रखें कि आपको बालों को सिर्फ नम करना है, गीला नहीं। इसके बाद आप फिंगर की मदद से बालों को सिर की तरफ रैप करें और फिर हेयर पिन से सिक्योर करें। (इसे भी पढ़ें: कर्ली हेयर गर्ल्स को पता होना चाहिए यह हैक्स) इसी तरह आप दोनों साइड से बालों के सेक्शन लेकर उन्हें रैप करती जाएं।

आखिरी में आप बालों पर हेयर स्प्रे करें ताकि यह कर्ल सेट हो सकें। अब करीबन 40-45 मिनट तक बालों को अच्छी तरह सूखने दें। अगर आप जल्दी में हैं तो ऐसे में हेयर ड्रायर की मदद से उन्हें जल्दी सूखा सकती हैं। इसके बाद आप पिन को हटा दें। इसके बाद थोड़ा सा हेयर वैक्स हाथों पर लेकर उसे रब करें। अब हाथों की मदद से बालों को स्क्रंच करें। हेयर वैक्स से बालों को स्क्रंच करने से ना सिर्फ आपके कर्ल्स को एक नेचुरल लुक मिलेगा, बल्कि वह लॉन्ग लास्टिंग भी बनेंगे।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP