विनेगर एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो हर किचन में पाया जाता है। आमतौर पर, महिलाएं इसका इस्तेमाल अपने खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए करती हैं। लेकिन इसके अलावा, विनेगर एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट के रूप में भी काम करता है। अगर आप चाहें तो इसका इस्तेमाल करके अपने घर के हर हिस्से की सफाई कर सकती हैं। यहां तक कि यह आपके कपड़ों की क्लीनिंग व लॉन्ड्री के दौरान भी काम आ सकता है।
कपड़ों की क्लीनिंग के दौरान महिलाओं को कॉलर रिंग्स से लेकर पेट हेयर को हटाना काफी मुश्किल हो जाता है। अमूमन महिलाएं मशीन के कपड़े वॉश करने के बाद भी उसे हाथ से रगड़-रगड़कर धोती हैं। हालांकि, अगर आप इन सभी समस्याओं से बचना चाहती हैं तो ऐसे में विनेगर को अपनी क्लॉथ क्लीनिंग प्रोडक्ट का हिस्सा बनाएं। आप इसे कपड़े धोते समय एक नहीं, बल्कि, कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
कॉलर से हटाएं दाग
शर्ट धोते समय अक्सर यह देखने में आता है कि आपकी पूरी शर्ट बेहद आसानी से साफ हो जाती है। लेकिन कपड़ों के कॉलर पर गंदगी रह जाती है। लेकिन अगर आप कॉलर को भी आसानी से साफ करना चाहती हैं तो ऐसे में आप विनेगर का इस्तेमाल करें। आपको बस इतना करना है कि आप विनेगर में बेकिंग सोडा मिक्स करके एक पेस्ट बनाएं। अब आप इसे कॉलर पर लगाएं और स्क्रब करें। अब इसे सामान्य तरीके से धो दें।
नहीं निकलेगा कपड़ों से कलर
यदि आपके पास ऐसे कपड़े हैं, जिन्हें धोने पर उसका रंग निकलने लग जाता है तो ऐसे में आप कलर को फिक्स करने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें। बस, एक गैलन पानी में एक कप सिरका मिलाएं। अब अपने कपड़ों को धोने से पहले एक बार इस पानी में इसे डिप करें। इसके बाद आप कपड़ों को धो सकती हैं।(सिरके का घर की सफाई में ऐसे करें इस्तेमाल)
पालतू के बालों से पाएं छुटकारा
यह समस्या अधिकतर उन घरों में देखी जाती है, जिनके घर में पालतू हैं। दरअसल, पेट के साथ खेलते समय उसके बाल कपड़ों पर चिपक जाते हैं और बाद में धोते समय वह हटते नहीं है (कपड़ों से पालतू के बाल हटाने के टिप्स)। ऐसे में आप कपड़ों पर पेट हेयर को चिपकने से रोकने के लिए कपड़ों को रिंस करते समय उसमें आधा कप विनेगर मिक्स करें। इसके बाद कपड़ों पर पालतू के बाल नहीं चिपकेंगे।
इसे भी पढ़ें:इन 6 शुगर हैक्स से लाइफ हो जाएगी बेहद आसान
घास के दागों से पाएं छुटकारा
बच्चों के कपड़ों पर अक्सर घास के दाग लग जाते हैं। दरअसल, जब बच्चे पार्क में खेलते हैं तो घास के दाग कपड़ों पर लग जाते हैं, जिन्हें क्लीन करना इतना भी आसान नहीं होता है। ऐसे में आप विनेगर की मदद लें। इसके लिए, आप पानी में सिरका और लिक्विड सोप डालकर मिक्स करें। अब आप इसे कपड़ों के दाग पर लगाएं और रब करते हुए क्लीन करें। इस तरह आप गंदे कपड़ों को आसानी से साफ कर सकती हैं।(कपड़े में लगे हल्दी के दाग को हटाने के आसान हैक्स)
इसे भी पढ़ें:घर में सिरका बनाने का आसान तरीका जानिए
कपड़ों को पीलेपन से रोके
अमूमन चादरों से लेकर टेबलक्लॉथ आदि को जब हम रख देते हैं तो उसमें से एक अजीब सी गंध आने लग जाती है और उनमें से एक पीलापन नजर आने लगता है। लेकिन आप कपड़ों को इस स्मेल व पीलेपन से बचाना चाहती हैं तो ऐसे में विनेगर का इस्तेमाल करें। इसके लिए जब आप कपड़े धोती हैं तो रिंस साइकल के दौरान उसमें विनेगर डाले। यह छोटा सा स्टेप आपके कपड़ों पर एक बड़ा अंतर डालेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों