हमारी रोजमर्रा की चाय से लेकर डेजर्ट्स और ड्रिंक्स में चीनी का अक्सर इस्तेमाल किया जाता है। चीनी से ही मिठाई और कुकीज का बेहतरीन स्वाद मिलता है। लेकिन आजकल बढ़ती जागरूकता के चलते महिलाएं चीनी का रोजमर्रा के खानपान में इस्तेमाल सीमित मात्रा में ही करती हैं। वैसे चीनी सिर्फ फूड आइटम्स को मीठा ही नहीं बनाती, बल्कि कई और भी काम इसके जरििए आसानी से किए जा सकते हैं। चीनी से जुड़े कई ऐसे ईजी हैक्स हैं, जिन्हें अपनाने से आपकी लाइफ हो जाएगी आसान। आइए ऐसे ही कुछ हैक्स के बारे में जानते हैं-
कई बार कपड़ों पर मिट्टी, गंदगी, हरी घास या चिकनाई वाले ऐसे जिद्दी दाग लग जाते हैं, जो बहुत रगड़ने के बाद भी नहीं छूटते। ऐसे स्थिति में अपना काम आसान बनाने के लिए आप चीनी का इस्तेमाल कर सकती हैं। दाग वाले हिस्से पर चीनी का गाढ़ा घोल लगाएं और उसके बाद कपड़े को एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद जब आप कपड़े को वॉश करेंगी तो एक ही बार में कपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: Beauty Tips: स्किन है ड्राई तो कॉफी और चीनी के स्क्रब से मिलेगा डेड सेल्स से छुटकारा
कई बार खाना गर्म खा लेने या गरमागरम कॉफी पी लेने से जीभ जल जाती है। जीभ जल जाने पर काफी ज्यादा दर्द महसूस होता है। ऐसी स्थिति में थोड़ी सी चीनी मुंह में रखने से जीभ पर आराम महसूस होता है।
घर से जुड़े काम करते हुए या फिर बाहर चलते-फिरते अक्सर चोट लग जाती है। अगर चोट लगने पर खून निकल रहा हो तो उस जगह पर चीनी लगाने से बहते खून को असरदार तरीके से रोकने में मदद मिलती है। चीनी इन्फेक्शन को रोकने का भी काम करती है। इससे खून का थक्का जल्दी बन जाती है और घाव भरने की प्रक्रिया में तेजी आती है।
इसे भी पढ़ें: पति की शर्ट पर लगा लिपस्टिक का दाग कैसे छुड़ाएं
अगर त्वचा रूखी और बेजान नजर आ रही हो तो चीनी के स्क्रब से त्वचा की खोई रंगत वापस पाई जा सकती है। चीनी को नारियल तेल, ऑलिव ऑयल, दही, शहद, दूध या एलोवेरा आदि के साथ मिलाकर त्वचा पर हल्के हाथों से मलें। इससे त्वचा की डेड स्किन कोमलता से साफ हो जाती है और आपको मिलती है ग्लोइंग स्किन।
अगर आपकी लिपस्टिक का रंग बहुत जल्दी फीका पड़ जाता है तो आप चीनी की मदद से देरी तक लिपस्टिक का कलर मेंटेन कर सकती हैं। इसके लिए लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों पर हल्की सी चीनी मल लें। इसके बाद चीनी के दानों को उंगली से धीरे-धीरे हटा लें।
अगर घर में फूल और पौधे मुरझाए से नजर आ रहे हैं तो चीनी के इस्तेमाल से उनका रंग-रूप बदला जा सकता है। चीनी एंजाइम्स के रिएक्शन से फूलों और पौधों को हरा-भरा रखने में मदद करती है, जिससे ये और भी ज्यादा सुंदर नजर आते हैं।
इन आसान शुगर हैक्स को आप भी अपनाएं और अपनी लाइफ को बेहतर बनाएं। अगर आपको ये टिप्स अच्छे लगे तो इन्हें जरूर शेयर करें। घर को बेहतर बनाने से जुड़ी अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।