Siddharth Malhotra Brother In Law: सिद्धार्थ मल्होत्रा के साले साहब नहीं है किसी हीरो से कम, देखें तस्वीरें

शादी और शादी एक बाद ग्रैंड रिसेप्शन के चलते सिद्धार्थ और कियारा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। इसी बीच हम आपको कियारा के भाई और सिद्धार्थ के साले साहब के बारे में बताने जा रहे हैं।   

kiara advani brother in mumbai reception

Sidharth Malhotra Ke Sale Sahab: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। वहीं, दोनों ने 12 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गेनाइज की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से वायरल हो रही हैं।

भई कियारा और सिद्धार्थ तो न्यूली मैरिड कपल हैं लिहाजा इन दोनों पर सभी की नजरें टिकी रहना लाजमी है लेकिन शादी से लेकर रिसेप्शन तक कोई और भी है जिसने अपने लुक्स और अपने नायब अंदाज से सभी को हैरत में डाल दिया है और बन गए हैं चर्चा का विषय।

हम बात कर रहे हैं कियारा आडवाणी के भाई और सिद्धार्थ मल्होत्रा (सिद्धार्थ और कियारा की बचपन की तस्वीरें) के साले-साहब मिशाल आडवाणी की। इन दिनों कियारा और सिड के साथ-साथ मिशाल भी सुर्ख़ियों का हिस्सा बने हुए हैं। शादी से लेकर रिसेप्शन तक में मिशाल कियारा के साथ हर जगह देखे गए हैं।

ऐसा हो भी क्यों न ब्राइड के भाई जो ठहरे। ऐसे में जहां हर तरफ कियारा और सिड की चर्चा जोरों पर है वहीं, इसी बीच हम आपको आज सिद्धार्थ के साले-साहब के बारे में बहुत कुछ दिलचस्प बताने जा रहे हैं जो यकीनन आपको पता नहीं होगा।

what does kiara advani brother do

आज हम आपको मिशाल के कुछ इंटरेस्टिंग सीक्रेट्स और हिडन टैलेंट से रूबरू कराएंगे। साथ ही, कियारा (कियारा आडवाणी के अफेयर्स) के साथ-साथ सिड और मिशाल यानी कि जीजा-साले की जोड़ी के बारे में बताएंगे।

मिशाल आडवाणी अपने जीजा जी सिद्धार्थ की तरह ही एक दम कूल और स्मार्ट हैं। वहीं, कियारा की तरह ही क्यूटनेस से भरे हुए हैं। कियारा और मिशाल का बांड कितना अच्छा है ये तो तस्वीरों से ही साफ जाहिर है।

about mishaal advani

मिशाल न सिर्फ बहुत हैंडसम हैं बल्कि टैलेंट का भी भंडार हैं। मिशाल एक उम्दा रैपर हैं और सिद्धार्थ-कियारा की हल्दी सेरेमनी में भी उन्होंने परफॉर्म किया था। मिशाल 13 साल की उम्र से रैपिंग का शौक रखते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Sidharth-Kiara Reception Photos: रिसेप्शन में दिखा सिद्धार्थ-कियारा का खास अंदाज, देखें तस्वीरें

मिशाल का रैपिंग को लेकर प्यार और जुनून इस वीडियो में देखते बनता है। बता दें कि, मिशाल पहली बार कैमरा में तब स्पॉट हुए थे जब उन्हें बहन कियारा की शादी के लिए जैसलमेर एयरपोर्ट पर देखा गया था।

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि मिशाल रैपर बनने से पहले सॉफ्टवेयर इंजिनियर भी रह चुके हैं। अब देखना यह होगा कि क्या मिशाल बहन कियारा और जीजू सिड के नक़्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में एंट्री लेते हैं या नहीं।

तो ये थे सिद्धार्थ मल्होत्रा के डैशिंग और टैलेंटेड साले साहब मिशाल अडवाणी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Instagram, Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP