भारत-यूके युवा पेशेवर योजना (India-UK Young Professionals Scheme) के तहत, 18 से 30 साल की उम्र के 3,000 भारतीय नागरिकों को 2 साल तक यूके यानी ब्रिटेन में रहने और काम करने का अवसर मिलेगा। यह योजना दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने और युवा प्रतिभाओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। "India-UK Young Professionals Scheme" का उद्देश्य युवा पेशेवरों को ब्रिटेन में अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत, भारतीय युवा पेशेवरों को ब्रिटेन में अध्ययन (Study), अनुसंधान (Research) या कार्य के क्षेत्र (Work area) में अनुभव प्राप्त करने का एक अवसर मिलेगा। साथ ही इसमें एंट्री बैलट सिस्टम से लिया जा सकता है।
क्या है India-UK Young Professionals Scheme
बैलट सिस्टम के तहत उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए दो दिन का समय होगा। बैलेट 20 फरवरी 2024 को भारतीय मानक समय (IST) के हिसाब से दोपहर 2:30 बजे से 22 फरवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक खुला रहेगा। इस बात का ध्यान रहे कि बैलट में प्रवेश करना निःशुल्क है।
⏳ The first ballot of the #IndiaYoungProfessionalsScheme opens in less than 24 hours!
— UK in India🇬🇧🇮🇳 (@UKinIndia) February 19, 2024
If you’re an 🇮🇳 graduate who wants to live, work or study in 🇬🇧 for up to 2 years, you can enter the ballot for a chance to apply for a visa.
🔗 https://t.co/pJxfMEJ7oYpic.twitter.com/q22GRqDEid
असल में भारत में ब्रिटिश उच्चायोग के ऑफिसियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मतदान के बारे में डिटेल शेयर किया है। भारत में ब्रिटिश उच्चायोग की पोस्ट में लिखा है कि अगर आप एक भारतीय ग्रेजुएट हैं, जो 2 साल तक यूनाइटेड किंगडम में रहना, काम करना या अध्ययन करना चाहते हैं, तो आप वीजा के लिए आवेदन करने के अवसर के लिए बैलेट में प्रवेश कर सकते हैं।
India-UK Young Professionals Scheme में आवेदन करने की प्रक्रिया
यूके सरकार की वेबसाइट https://www.gov.uk/guidance/india-young-professionals-scheme-visa-ballot-system कहती है, '2024 में इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम वीजा के लिए 3,000 खाली स्थान उपलब्ध हैं। अधिकांश स्थान फरवरी के मतदान में उपलब्ध कराए जाएंगे। शेष स्थान जुलाई के मतदान में उपलब्ध कराए जाएंगे।'
यूके सरकार के निर्देशों के मुताबिक, एलिजिबल भारतीय नागरिकों को बैलेट में प्रवेश करने के लिए इन दस्तावेजों को देने की जरूरत पड़ेगी। आवेदकों को यह तय करना होगा कि वे वीजा के खातिर आवेदन करने के लिए फाइनेंशियल, एकेडमिक और अन्य जरूरतों को पूरा करते हैं। जैसे नाम, जन्म की तिथि, आपके पासपोर्ट का स्कैन या फोटो, फोन नंबर और ईमेल आईडी।
बैलट के तहत सफल उम्मीदवार को चुना जाएगा। बैलेट बंद होने के 2 सप्ताह के भीतर परिणाम आवेदकों को ईमेल के जरिए भेज देगी। सफल आवेदक को वीजा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ईमेल की आने की डेट से 90 दिनों तक का समय मिलेगा। वीजा पाने के लिए, आवेदकों को हेल्थ सर्टिफिकेट सहित वीजा एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करना होगा और अपना बायोमेट्रिक प्रदान करना होगा। वीज़ा की कीमत £298 यानी 31,142.43 भारतीय रुपया है।
इसे भी पढ़ें: तत्काल पासपोर्ट अप्लाई करना है तो यहां जानें पूरी प्रक्रिया
आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी ब्रिटिश उच्चायोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। आवेदकों को 18 से 30 वर्ष की आयु के बीच होना चाहिए, भारत के नागरिक होने चाहिए और ग्रेजुएट डिग्री होल्डर होने चाहिए। आवेदकों का चयन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। चुने गए उम्मीदवार को 2 साल के लिए यूके में रहने और काम करने का वीजा दिया जाएगा।
India-UK Young Professionals Scheme के लाभ
- यह योजना युवा भारतीयों को यूके में काम करने और रहने का अनूठा अवसर प्रदान करती है।
- युवाओं को नए कौशल सीखने और अपने करियर में ऊंचाई हासिल करने का अवसर प्रदान करती है।
- यह योजना भारत और यूके के बीच अच्छे संबंध को बढ़ावा दे सकती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों