herzindagi
who is akshata murthy

जानिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Rishi Sunak की वाइफ अक्षता मूर्ति के बारे में

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Rishi Sunak की वाइफ Akshata Murthy के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-26, 11:11 IST

भारतीय मूल के ऋषि सुनक सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं। वह इस पद को संभालने वाले पहले भारतीय और एशियाई मूल के व्यक्ति हैं। ऐसे में विदेश समेत भारत में भी तमाम लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। एक तरफ जहां ऋषि सुनक का यह मुकाम काबिले तारीफ है, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी कुछ कम नहीं है। बता दें अक्षता मूर्ति भी जाना माना चेहरा हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

कौन हैं Rishi Sunak की वाइफ?

rishi sunak wife

  • ऋषि सुनक की वाइफ का नाम अक्षता मूर्ति है जो 76 वर्षीय एनआर नारायणमूर्ति की बेटी हैं। पेशे से फैशन डिजाइनर अक्षता मूर्ति का जन्म बेंगलुरु में हुआ था। वहीं उनकी मां सुधा मूर्ति को इंजिनियर, लेखिका, शिक्षिका और समाजसेविका के रूप में जाना जाता है।
  • एनआर नारायणमूर्ति फेमस टेक कपंनी इंफोसिस के सह-संस्थापक हैं जो आज 75 बिलियन डॉलर की हो चुकी है। ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की शादी 2009 में बेंगलुरु के लीला पैलेस में हुई थी। दोनों की 2 बेटी हैं, कृष्णा और अनुष्का।

इसे भी पढ़ेंः ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की लव स्टोरी है बेहद खास, देखें तस्वीरें

  • अक्षता मूर्ति को उनके परिवार द्वारा शुरुआत से ही बहुत अच्छी परवरिश दी गई थी। इसी का परिणाम है कि ब्रिटेन में रहने के बाद भी कुछ समय पहले उनकी गाय को खिलाते हुए तस्वीरें वायरल हुई थी।
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षता मूर्ति की मां ने घर में बच्चों के अच्छी परवरिश सुनिश्चित करने के लिए टेलीविजन नहीं लगवाया हुआ था। साथ ही आम बच्चों की तरह वो भी अक्षताको ऑटो-रिक्शा से ही स्कूल भेजती थी। एक बयान के दौरान अक्षता के प्रवक्ता ने कहा था कि उनके पास अभी भी भारत की नागरिकता है।

महारानी एलिजाबेथ से अमीर हैं अक्षता मूर्ति

इन्फोसिस में अक्षता मूर्ति की हिस्सेदारी लगभग $ 700 मिलियन है, जो उन्हें दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से अधिक अमीर बनाता है। संडे टाइम्स रिच लिस्ट के मुताबिक एलिजाबेथ की व्यक्तिगत संपत्ति $ 460 मिलियन थी। इस हिसाब से वह महारानी से भी अमीर हैं।

इसे भी पढ़ेंःब्रिटिश साम्राज्य ने चुराई है दुनिया की ये बेशकीमती चीजें

जानिए कहां से की है पढ़ाई

rishi sunak love story

  • बेंगलुरु में अपनी स्कूली शिक्षा करने के बाद अक्षता ने कैलिफोर्निया से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने फैशन डिप्लोमा किया और फिर एमबीए करने का फैसला लिया।
  • अक्षता और ऋषि पहली बार स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में मिले। यहां दोनों एमबीए की पढ़ाई करने के लिए पहुंचे थे। यहीं से दोनों ने एक दूसरे के साथ समय बिताना शुरू किया और आगे चलकर 2009 में शादी के बंधन में बंधें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।