herzindagi
pathar ka chakla tutna

Vastu Tips: धन की हानि से बचने के लिए रसोई में हमेशा धो कर रखें चकला बेलन, ये टिप्‍स भी हैं काम के

किचन ही नहीं किचन की वस्तुओं को यदि सही तरीके से न रखा जाए या उसकी खरीदारी का सही समय न हो, तो भी वास्तु दोष लगता है।
Editorial
Updated:- 2020-03-06, 12:59 IST

वास्‍तुशास्‍त्र में रसोई के लिए बहुत सारी बातें बताई गई हैं , जिनका पालन किया जाए तो आपके घर में सुख- शांति के साथ धन की भी कभी कमी नहीं होगी। खासतौर पर रसोई के सामन का वास्‍तु के हिसाब से रखरखाव और खरीदारी आपको बहुत सारे शुभ फल देगी। रसोई में वैसे तो बहुत सारे सामान और बर्तन होते हैं। यह सभी अलग-अलग महत्‍व रखते हैं। मगर, आज हम चकला और बेलन से जुड़े वास्‍तुशास्‍त्र के बारे में बात करेंगें। इस बारे में हमें उज्‍जैन के ज्‍योतिषाचार्य पंडित कैलाश नारायण शर्मा खास वास्‍तु टिप्‍स देंगे। यह टिप्‍स भेद प्रभावशाली हैं ओर इनका अनुसरण करने से आपको कई तरह के लाभ प्राप्‍त होंगे। 

चकला बेलन की साफ-सफाई

वैसे तो रसोई में रखा हर बर्तन ही साफ-सथरा होना चाहिए। मगर, चकले-बेलन की सफाई पर आपको विशेष ध्‍यान देना है। चकला-बेलन जब भी प्रयोग करें, उसके बाद उसे जरूर साफ करें। बहुत सारी महिलाएं चकले और बेलन पर रोटियां बेल कर उन्‍हें ऐसे ही रख देती हैं मगर चकला-बेलन की सफाई में लापरवाही बरतने से रोग और धनहानि हो सकती है। इसलिए चकला-बेलन रोज धोकर उसे सुखा कर रखें। ऐसा करने से घर परिवार निरोग रहता है।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: सही दिशा और स्थान पर रखेंगी चाकू तो नहीं होगी धन और स्वास्थ की हानि

chakla belan kaise rakhna chahiye

चकला बेलन में आवाज न आए

आपने कहावत सुनी होगी 'जहां चार बर्तन होते हैं आवाज आती ही हैं।' मगर, रसोई में बर्तनों से जितनी कम आवाज आए वास्‍तु के हिसाब से उतना ज्‍यादा अच्‍छ होता है। खासतौर पर रसोई में आप जब भी चकला और बेलन का इस्‍तेमाल करें कोशिश यही करें कि उसमें से आवाज न आए। पंडित कैलाश नरायण शर्मा की मानें तो चकले से जो आवाज आती है वह धनहानि का कारण बनती हैं। इसलिए जब भी आप चकले का इस्‍तेमाल करें आपको पहले उसके नीचे एक कपड़ा रख लेना चाहिए। इससे आवाज नही होती है। गरम तवे पर क्यों नहीं डालना चाहिए पानी, जानें वजह

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: ईस्‍ट फेसिंग किचन से घर में आती है खुशहाली, वास्‍तु एक्‍सपर्ट से जानिए

चकला-बेलन खरीदने का जानें सही समय

अगर आप अपनी रसोई के लिए नया चकला और बेलन खरीदना चाहती हैं तो आपको तो वास्‍तु के हिसाब से आपको उचित दिन ही नया चकला-बेलन घर लाना चाहिए। यदि आप लोहे या स्‍टील का चकला-बेलन खरीद रही हैं तो भूल कर भी शनिवार को न खरीदें। यदि चकला-बेलन लकड़ी का है तो इसे पंचंक, मंगलवार और शनिवार के दिन न लें। चकला जब भी खरीदें, बुधवार के दिन ही खरीदें। क्या वास्तु दोष है रसोई में कॉकरोच पैदा होने का सबसे बड़ा कारण?

purane chakla belan ka kya karen

चकले-बेलन को रखने का तरीका

रसोई में हर सामान रखने का सही स्‍थान होता है। चकला-बेलन भी आप यूंही कहीं भी नहीं रख सकती हें। वास्‍तु के हिसाब से चकला और बेलन सुखा कर ही रखना चाहिए। इसे कभी भी उल्‍टा न रखें। चकले और बेलन के लिए बाजार में स्‍टैंड आता है आप उसे खरीद सकती हैं। आटे के ड्रम पर या बर्तनों के बीच में चकले-बेलन को न रखें। ऐसा करने आप घर में रोगों को न्‍यौता देती हैं और धनहानि भी होती है। किचन में रखें बर्तन भी बिगाड़ सकते हैं आपका भविष्य

 

 

चकला-बेलन कौन सा अच्छा होता है

वास्तु में यह भी बताया गया है कि चकला-बेलन की धातु क्‍या होनी चाहिए। वास्तु के हिसाब से  चकला और बेलन दोनों ही स्टील के हो तो यह सर्वश्रेष्ठ माना गया है। वहीं लकड़ी के चकला-बेलन का यदि आप इस्‍तेमाल करती हैं तो यह आपको और आपके परिवार वालों को रोगी बनाते हैं।  क्योंकि इसमें फफूंद लगने, तेल ज्यादा सोखने आदि की कमियां मानी गई हैं। यह सभी आपको रोगी बनाती हैं। 

 

 

अगर आप, अपने घर में खुशहाली चाहती हैं तो आपको चकला-बेलन से जुड़े यह वास्‍तु टिप्‍स जरूर फॉलो करें। यहां आप और भी रसोई से जुड़े वास्‍तु टिप्‍स पढ़ सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।