Google Year in Search 2023: खट्टी टॉफी से लेकर हुल्ली-हुल्ली साजना तक, Internet में वायरल हुए इन बच्चों ने जीता यूजर्स का दिल

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते ही रहता है, चाहे बाद हो वियर्ड फूड की या फैशन की सोशल मीडिया पर कुछ मिनटों में चीजें वायरल हो सकती है।  

 
viral kid india

दिन हो या रात हम कभी भी इंस्टाग्राम में नई रील और पोस्ट देखने पहुंच जाते हैं। हमारा खाली वक्त अक्सर इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया साइट को स्क्रॉल करने में निकल जाता है। बता दें कि सोशल मीडिया या इंटरनेट इतना ज्यादा मजबूत है कि यह किसी को भी वायरल कर फेमस बना सकता है। सोशल मीडिया में हर दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करते रहता है। इसी में आपको बताते चलें, कि इस साल कुछ बच्चों ने सोशल मीडिया में अपने वीडियो के चलते लाखों-करोड़ों यूजर्स का दिल जीता है। ये बच्चे अपनी आवाज, अपनी हरकतें, अपनी बातों और अदाओं से सोशल मीडिया में यूं मशहूर हुए हैं कि लोग इनके दिवाने हो गए। कुछ बच्चे इस साल इतना ज्यादा फेमस हुए कि उनके ऊपर साल के अंत तक मीम और रील बन रहे हैं। चलिए बिना देर किए जान लेते हैं, इन बच्चों और इनके वीडियो के बारे में...

आदित्य कुमार

यह बच्चा अपने जवाब के कारण फेमस हुआ था, दरअसल आदित्य कुमार से एक रिपोर्टर कुछ सवाल जवाब करते हैं। ये बच्चा उन सवालों के ऐसे जवाब देता है जिसे सुन आप भी हंस पड़ेंगे। इस बच्चे से जब पूछा गया कि आपको कौन सा सब्जेक्ट पसंद है तो यह कहता है बैंगन, रिपोर्टर जब उससे विषय कहते हैं, तो वह कहता है इंग्लिश अच्छा लगता है। जिसके बाद रिपोर्टर आदित्य से इंग्लिश के पोयम के बारे में पूछते हैं, तो बच्चा बोलता है Fifty Five.

खट्टी टॉफी खाई है

इस बच्चे के वीडियो को आप जितनी बार देखेंगे आप उतनी बार हसेंगे। बच्चे का उम्र ज्यादा बड़ा नहीं है, इस बच्चे को लोग खट्टी टॉफी वाले बच्चे के नाम से जानते हैं। इस बच्चे से उसकी टीचर क्लास में पूछती है कि तुम अपनी मम्मी का ध्यान नहीं रखते, जिस पर बच्चा कहता है मैंने खट्टी टॉफी खाई है। फिर मैडम उससे सवाल पुछती है तो वह कहता है मैं कुछ भी कर सकता हूं। फिर मैडम पूछती है कि क्या कर सकते हो तो बच्चा बोलता है मेरे चाचा मेरे लिए ऐरोप्लेन लाए थे...

मैं बोलता नहीं कुछ भी नहीं करता

इस छोटे से बच्चे के वीडियो को सोशल मीडिया में कई सारे मीम और पोस्टबनाने के लिए यूज किया गया है। यह बच्चा छोटे से वीडियो क्लिप में कहता है कि मैं बोलता नहीं...जिस पर और लोग बोलते हैं करके दिखाता हूं, फिर बच्चा उनकी बात काटते हुए कहता है करके दिखाता नहीं... कुछ भी नहीं करता।

बादल बरसा में नाचने वाला क्यूट बच्चा

यह एक बच्चे का वीडियो है जो सितंबर में सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। दरअसल स्कूल में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें एक बच्चा बादल बरसा गाने में बढ़िया कमर मटका कर नाच रहा है। देखने में बच्चे का यह वीडियो बेहद प्यारा और क्यूट लग रहा है। अपनी डांस और स्टेप्स से बच्चे ने सोशल मीडिया में लाखों लोगों का दिल जीता है।

इसे भी पढ़ें: Viral News: इंसान से ज्यादा भैंसे की डिमांड, पुष्कर मेला में क्यों सुर्खियां बटोर रहा है 150 बच्चों का पिता अनमोल

भाभो केहंदी एह वाली बच्ची

यह वीडियो एक बेहद ही प्यारी बच्ची का है, जो अपने स्कूल में किसी कार्यक्रम के दौरान बाबो कहदीं गाने पर बहुत ही खूबसूरती से डांस कर रही है। यह पंजाबी गाना बच्ची के वायरल वीडियो के बाद और भी ज्यादा फेमस हुआ और इसके बाद बहुत से लोगों ने इस पर रील भी बनाया है।

सोनू कुमार/IAS बच्चा

यह बच्चा जिस दिन से वायरल हुआ है इसके पीछे सारी सोशल मीडिया पागल है। आए दिन इस बच्चे के नए वीडियो सामने आते रहते हैं। बच्चा भले ही कम उम्र का है लेकिन इस बच्चे की बातें बहुत प्रेरणादायक और अच्छी है। यह बच्चा इतना ज्यादा फेमस हो गया है कि आए दिन इस बच्चे का इंटरव्यू लेने लोग पहुंचे रहते हैं। बता दें कि बच्चा इंटर्व्यू से इतना ज्यादा परेशान हो गया है कि इसका रोते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

हुल्ली हुल्ली साजना गाने वाले बच्चे

हुल्ली हुल्ली साजना एक पुराना गाना है, जिसे इन दोनों बच्चों ने गाया है। ये दोनों बच्चे बहुत ही प्यार और सुर के साथ इस गाना को गा रहे हैं। सुनने में यह गाना बहुत अच्छा लगता है, इन दोनों बच्चों ने अपनी आवाज में इस गाने को गाकर फिर से नया कर दिया। बच्चों के द्वारा गाए इस गाने को लाखों लाइक्स और करोड़ों व्यूव्स मिल गए हैं। इस गाने में बहुत से लोगों ने वीडियो और रील भी बनाया है। कुछ समय पहले तक हर किसी के जुबान पर इन दोनों बच्चों के द्वारा गाया हुआ यह हुल्ली-हुल्ली गाना छाया हुआ था।

इसे भी पढ़ें: Viral Memes: खराब हवा से आप भी हैं परेशान तो देखें इंटरनेट पर वायरल हो रहे ये मीम्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram Trolls official

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP