Viral Memes on Pollution: गर्मियों और सर्दियों के साथ अब प्रदूषण के लिए भी छुट्टियां मिलना आम हो गया है। छोटे बच्चे बेशक इन छुट्टियों से खुश होते हैं, पर असल में यह एक बहुत बड़ा प्रश्न है। दिवाली के बाद भी एक्यूआई बहुत खराब है। इस खतरे की घंटी पर लगातार मीम्स भी बनाए जा रहे हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। आइए देखते हैं इन मीम्स में क्या खास है।
खराब हवा पर मीम्स
Delhi's people be like in delhi😵😨 #DelhiPollution#DelhiAirQuality#Delhipic.twitter.com/BQtFazoqUT
— Arti janotriya (@AJanotriya) November 10, 2020
मीम्स के लिए अक्सरफिल्मों के डायलॉग्सका इस्तेमाल किया जाता है। इस वायरल मीम में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी कीके फोटो लगाकर, "मैं नहीं बचेगा इधर, मर जाएगा मैं" लिखा हुआ है। इस मीम के जरिए खराब हवा से लोगों के स्वास्थय पर पड़ रहे प्रभाव को दिखाने का प्रयास किया गया है।
प्रदूषण पर मीम्स
people in delhi to each other in standing 2 feet apart pic.twitter.com/IKil1L1jB9
— Akshar Pathak (@AksharPathak) November 9, 2020
खराब और कोहरे की वजह से आप दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में बहुत पास होकर भी एक-दूसरे को देख नहीं पाएंगे। ऐसे में अभिताभ और जया बच्चन की फोटो यूज कर लोगों ने मीम बना दी है।
खराब हवा पर बना गाना हुआ वायरल
Delhi NCR mein aakar to dekho... 😂#DelhiPollution#DelhiAirQuality#DelhiAirPollution#DelhiInGasChamberpic.twitter.com/rEZMG28fnV
— Itsme (@itsme_urstruly) November 14, 2023
हवा की खराब क्वालिटी पर तरह-तरह के गाने भी बनाए जा रहे हैं। इन गानों के लिरिक्स को खराब हवा और उसके प्रभाव के आधार पर लिखा गया है। सोशल मीडिया पर इन दोनों लड़कों के गाने को जमकर शेयर किया जा रहा है।
Enuff said pic.twitter.com/Fv6ownXytL
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) November 10, 2021
सुपरमैन पर बना मीम वायरल
Superman after flying through Delhi. #DelhiPollutionpic.twitter.com/gdnBAFjso0
— जुमले चाचा (@Path_finder__) November 10, 2021
लोगों ने खराब हवा के बीच सुपरमैन को भी ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर फोटो वायरल कर दी है। यह मीम लोगों को बहुत गुदगुदा रहा है।
इसे भी पढ़ेंःमेंटल हेल्थ खराब कर सकता है वायु प्रदूषण, जानें बचाव के टिप्स
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram, Twittter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों