दिल्ली सहित नोएडा की एयर क्वालिटी हुई खराब, बचाव के लिए ये टिप्स अपनाएं

दिल्ली एनसीआर की हवा एक बार फिर से खराब हो रही है। बढ़ते प्रदूषण का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पढ़ रहा है। जानते हैं प्रदूषण से बचने के कुछ बेहतरीन उपाय

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-10-17, 21:17 IST
how to protect yourself from air pollution

Ways To Protect Yourself From Air Pollution:राजधानी दिल्ली एक बार फिर से गैस चैंबर बनती जा रही है। वायु की गुणवत्ता लगातार खराब होते जाना सेहत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। जहरीली हवा के संपर्क में रहने से कई तरह की बीमारियों का जोखिम हो सकता है। इसके कारण फेफड़ों से जुड़ी बीमारी का खतरा हो सकता है। सबसे ज्यादा इससे बच्चों और बुजुर्गों को खतरा बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि कुछ टिप्स को अपना कर सावधानी बरता जाए। आइए जानते हैं प्रदूषण से बचाव के लिए क्या-क्या करना चाहिए।

प्रदूषण से बचाव के लिए क्या करें? (How to protect from air pollution)

pollution and how to protect from this

  • प्रदूषण से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप बिना जरुरत के घर से बाहर न निकलें। अगर आपको बहुत जरूरी काम है तभी घर से कदम निकले।
  • जब भी बाहर जाएं तो n95 मास्क जरूर पहनें। इससे प्रदूषण के खतरे से बचने में आपको मदद मिलेगी।
  • अगर आप कोई ऐसी जगह पर रहते हैं जहां से आप डायरेक्ट प्रदूषण के संपर्क में आ सकते हैं तो घर में अच्छी क्वालिटी वाले एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से घर के अंदर की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हो सकता है।
gas chamber
  • प्रदूषण आपकी त्वचा और आंखों को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे में घर से बाहर जब भी निकले आंखों पर चश्मा जरूर लगाए।
  • जितना हो सके खुद को हाइड्रेट रखें, हाइड्रेट रहने से शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद मिलती है।
  • अगर आप हर रोज सुबह एक्सरसाइज करने के लिए पार्क में जाते हैं तो जब तक प्रदूषण का स्तर कम नहीं होता है बाहर जाने से परहेज करें, जो कुछ भी एक्टिविटी है वह घर में ही करें।
  • हर रोज खुद भी और घर में मौजूद बच्चों को भी स्टीम दिलवाएं। इससे एयर पैसेज रिलैक्स होगा और बॉडी से हार्मफुल सब्सटेंस निकल जाएंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP