चेक से पेमेंट करते समय कई बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखती हैं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। वहीं आप भी सोच रहे होंगे कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जमाने में चेक से पेमेंट कौन ही करता है। बता दें कि कई लोग आज भी चेक से ही पेमेंट करते हैं। बड़े ट्रांजेक्शन के लिए हम चेक का इस्तेमाल करते हैं।
ध्यान रखें ये बाते
- किसी को चेक दें से पहले ये सुनिश्चित करें कि आपके खाते में पैसे हैं।
- चेक के पैसे को तीन महीने के अंदर ही कैश करा लेना चाहिए।
- चेक से पेमेंट करते समय नाम और धनराशि को लेकर शब्दों व फिगर्स के बीच ज्यादा स्पेस देने से बचें।
- जब भी बैंक चेक पर सिग्नेचर करें तो याद रखें कि आपको वैसे ही साइन करने हैं, जैसे संबंधित बैंक ब्रांच के रिकॉर्ड में पहले से दर्ज हैं।
- जब भी किसी को बैंक चेक से पेमेंट करें तो उसे चेक की डिटेल जैसे चेक नंबर, अकाउंट का नाम, अमाउंट और डेट जरूर नोट कर लें।
- हमेशा अकाउंट payee चेक जारी करें।
- चेक पर किए गए सिग्नेचर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
- चेक पर जानकारी सावधानीपूर्वक सही भरें।
इस गलती को करने से बचे
कई बार आप अपनी कंपनी में या किसी अन्य व्यक्ति या संस्था को कैंसिल चेक देते हैं। इस समय कई लोग कुछ गलतियां करते हैं अगर आप भी करती हैं तो इस समझें। किसी को कैंसिल चेक दे रहे हैं, तो हमेशा एमआईसीआर बैंड को फाड़ दें और फिर पूरे चेक के ऊपर लाइन खींचकर कैंसिल लिख दें।(UPI पेमेंट करते हैं तो कुछ इस तरह सुरक्षित रखें अपने पैसे को)
इसे ज़रूर पढ़ें-किसी को चेक देते समय इन पांच बातों का रखें खास ख्याल
एडवांस में चेक ना दें
आप किसी को भी एडवांस में चेक देती हैं तो आप इस गलती को ना करें। आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए कि जिस तारीख का आपने चेक दिया है उस दिन आपके बैंक खाते में पैसे हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो चेक बाउंस हो जाता है और फिर बैंक आप पर फाइन लगा देता है।
इसे ज़रूर पढ़ें- सभी को पता होनी चाहिए ये 5 बैंकिंग स्कीम, आपके आ सकते हैं बहुत काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों