वर्तमान समय में, हम सभी ऑनलाइन पेमेंट सेफ्टी की बात करते हैं। यह सच है कि डिजिटल पेंटिंग का चलन बढ़ने के कारण ऑनलाइन धोखाधड़ी की संभावना बहुत अधिक बढ़ गई है। लेकिन आज भी लोग चेक से पेमेंट करते हैं। कई जगहों पर पैसों के लेन-देन के लिए चेक का ही इस्तेमाल किया जाता है। चेक से पैसे लेने या देने में कोई समस्या नहीं है। बस जरूरत है कि आप ऑनलाइन की तरह ही चेक के लेन-देन में भी अतिरिक्त सावधानी बरतें।
जी हां, कई बार हम किसी दूसरे को चेक को दे देते हैं, लेकिन कुछ वक्त बाद ही हमें उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। आपके साथ ऐसी कोई भ्ज्ञी गड़बड़ ना हो, इसलिए आपको हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
कभी भी ना दें ब्लैंक चेक
कई बार लोग दूसरों पर विश्वास करके ब्लैंक चेक साइन करके दे देते हैं। यह गलती आपको भूल से भी नहीं करनी चाहिए। कभी भी आप चेक दें तो उसे हमेशा अपने हाथों से ही भरें। ऐसा करने से चेक में किसी भी तरह की धोखाधड़ी की संभावना काफी कम हो जाती है। (सभी को पता होनी चाहिए ये 5 बैंकिंग स्कीम)
इसे ज़रूर पढ़ें-स्मार्टफोन से UPI पेमेंट करते हैं तो कुछ इस तरह सुरक्षित रखें अपने पैसे को
अमाउंट को शब्दों में भी लिखें
कुछ लोग चेक पर साइन तो करते हैं और उस पर अमाउंट भी लिखते हैं। लेकिन उसे शब्दों में ना लिखकर केवल डिजिट में लिखकर साइन कर देते हैं। ऐसा करने से सामने वाला व्यक्ति अमाउंट में गड़बड़ी कर सकता है। आपके साथ ऐसी कोई स्थिति पैदा ना हो, इसलिए आप चेक को पूरा अपने हाथों से ही भरें। आप जिन्हें पेमेंट कर रहे हैं, उनका नाम या फर्म का नाम लिखें। साथ ही, अमाउंट को शब्दों व डिजिट दोनों में लिखें।
ओवरराइटिंग से बचें
कई बार हम चेक में जानकारी लिख रहे होते हैं तो हमसे कुछ गलती हो जाती है। ऐसे में हम उसे ठीक करके लिखते हैं। लेकिन कभी भी चेक पर कटिंग या ओवर राइटिंग नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपका दिया हुआ चेक कैंसिल हो सकता है। इससे आपको ही बार-बार परेशानी उठानी पड़ेगी। इसलिए कोशिश करें कि चेक फिंलग के दौरान आपसे गलती ना हो। अगर ऐसा होता है तो आप तुरंत चेक को फाड़ दें और दूसरा चेक भरें।
डेट पर भी दें ध्यान
अमूमन चेक भरते समय हम उसी दिन की डेट लिख देते हैं। लेकिन अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं है और दो या तीन दिन बाद पैसे आने हैं तो हमेशा डेट आगे की ही लिखकर दें। कुछ लोग वर्तमान डेट लिख देते हैं और सामने वाले से कहते हैं कि वह तीन दिन बाद चेक बैंक में डालें।
हालांकि, अगर सामने वाला व्यक्ति ऐसा नहीं करता है और आपका चेक बाउंस हो जाता है तो इससे ना केवल आपको चार्ज देना पड़ता है, बल्कि इसके कारण आप कानूनी पचड़े में भी फंस सकती हैं।
जरूर करें फोटो क्लिक
अगर आप चेक के जरिए पेमेंट कर रही हैं और अतिरिक्त सेफ्टी बरतना चाहती हैं तो ऐसे में आप चेक को पूरा फिल करने और साइन करने के बाद उसकी तस्वीर खींच लें। चेक किसी को देने से पहले उसकी तस्वीर खींचना काफी अच्छा रहता है। (क्रेडिट कार्ड से लेकर बैंक लॉकर तक जानें नियम)
ऐसा करने से आपके पास चेक का नंबर होता है। अगर आपको किसी इमरजेंसी में स्टॉप पेमेंट करवानी होगी तो यह क्लिक की गई तस्वीर आपके बेहद काम आएगी। साथ ही, इससे आपके पास भी अपने चेक का एक रिकॉर्ड होता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है? क्या ऐसे ही सवालों के जवाब दें पाएंगे आप
तो अब आप भी किसी को चेक से पेमेंट करते समय इन सेफ्टी टिप्स पर विशेष रूप से ध्यान दें, ताकि आपको किसी तरह का आर्थिक नुकसान ना उठाना पड़े।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों