कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ 'द बैंग' टूर पर कनाडा में हैं। यहीं वेंकुवर एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ फैन्स कैटरीना के साथ बदतमीजी करते नजर आए। इस वीडियो में कैटरीना इन फैन्स की प्रतिक्रिया से अपसेट नजर आईं। कैटरीना अपनी टोली में सलमान खान, डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडीस, मनीष पॉल, सोनाक्षी सिन्हा के साथ कई जगहों पर परफॉर्मेंस दे चुकी हैं।
वेंकुवर में कुछ फैन्स कैटरीना के साथ सेल्फी खिंचाना चाहते थे, लेकिन कैट ने मना किया तो वे नाराज होकर शोर मचाने लगे और कैटरीना के सामने ही अपना गुस्सा जाहिर करने लगे। इस वायरल वीडियो में कैटरीना ने फैन्स को अपना व्यवहार ठीक करने की हिदायत दी। दरअसल कैट बहुत थकी हुई थीं, इसीलिए वह फोटो खिंचवाने के मूड में नहीं थीं। उन्होंने सबसे बड़ी शालीनता से कहा कि उनका काफी लंबा और थकावट भरा रहा है, इसलिए वह तस्वीर नहीं दे पा रही हैं। इस पर कुछ महिला फैन्स नाराज़ हो गयीं और उनकी बुराई करते हुए चिल्लाने लगीं। यह भी कहा कि कैटरीना को ऐसे बर्ताव नहीं करना चाहिए। इस पर वह दोबारा आईं और फिर उन्होंने कुछ फैन्स के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। तब भी महिला प्रशंसक उन्हें ताना देती रहीं। वे कहने लगीं कि वे सभी वहां कटरीना के साथ नहीं, बल्कि सलमान के साथ तस्वीर लेने के लिए आईं हैं। कैटरीना ने उन्हें शांति से समझाने की कोशिश की कि उन्हें भी अच्छा बर्ताव करना चाहिए लेकिन उन लोगों ने कैटरीना को परेशान करना नहीं छोड़ा।
क्या करें महिलाएं
भारतीय समाज में अक्सर महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। महिलाओं के बजाय उन्हें पुरुषों की फब्तियां ज्यादा सुनने को मिलती हैं। ऐसी स्थिति में परेशान हो जाना स्वाभाविक है, लेकिन आप ऐसी स्थितियों में खुद को नॉर्मल रखने के लिए क्या कर सकती हैं, जानिए-
आत्म-रक्षा में कुशल बने
अगर आप अपने सिचुएशन से स्मार्ट तरीके से निपट सकें तो यह सेल्फ डिफेंस आपके बहुत काम आ सकता है। मिर्ची वाला स्प्रे अपने बैग में हमेशा रखें। कई बार तो सही और गलत में फर्क करना मुश्किल लगता है। अपनी सुरक्षा करना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। कई बार रिएक्ट ना करना भी अच्छा होता है। इसीलिए मौके की नज़ाकत को ध्यान में रखकर अपना अगला कदम उठाएं।
गंभीर दिखे
सड़क या सार्वजनिक स्थल पर चेहरे पर संजीदगी आपको कई तरह की मुश्किलों से बचा सकती है। आपके हाव-भाव कई बार आपके सुरक्षा कवच का काम करते है। खासकर उन जगहों पर, जहां सिर्फ नजर मिल जाने पर ही पुरुषों को लगने लगता है कि आप के साथ संभावना तलाशी जा सकती है। ऐसे में पुरुषों के साथ संजीदगी से पेश आने पर वे अपनी हद में रहेंगे।
हेडफोन पहनें
आपका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए अक्सर लोग गलत भाषा का प्रयोग करते हैं या सीटी बजाते है। ऐसे व्यवहार की आशंका होने पर आप अपने इयरफोन लगा सकती हैं। जब आप कुछ गलत नहीं सुनेंगी तो रिएक्ट भी नहीं करेंगी। ऐसे में अराजक तत्व अपनी कोशिश नाकाम होती दिखने पर खुद-ब-खुद चुप हो जाएंगे। लेकिन इसमें भी आपको सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इयरफोन लगाने पर आप अपने आसपास घट रही घटनाओं के बारे में जागरूक नहीं रह पातीं।
चलती रहे
अगर कोई आपको बुरा-भला कह रहा है तो वहीं खड़े रह कर अपना समय और मूड दोनों बर्बाद करने के बजाय जल्द से जल्द वहां से निकलें। जितना जल्दी आप उस स्थान से निकल जाएंगी, उतनी ही जल्दी आपके लिए स्थितियां सामान्य हो जाएंगी और अराजक तत्व भी आपके नहीं रहने पर शांत हो जाएंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों