पिछले कुछ समय से स्टार्स को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसी साल मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मार दिया गया था। सलमान खान को भी धमकी मिली थी। अब इस कड़ी में 2 और सितारों का नाम जुड़ गया है। दरअसल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को हाल ही में जान से मारने की धमकी दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंबे समय से एक शख्स कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर स्टॉक भी कर रहा था। इसे देखते हुए कपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। मुंबई पुलिस ने शिकायत के बाद मनविंदर सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार भी किया लिया है। बता दें कि कैटरीना और विक्की हाल ही में वेकेशन से वापस लौटे हैं। दोनों के अलावा और भी कई स्टार्स को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। आइए जानते हैं उनके बारे में।
View this post on Instagram
इसी साल जून में स्वरा भास्कर को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। दरअसल 2017 में स्वारा ने अपने ट्टिटर पर लिखा था "सावरकर ने जेल से बाहर आने के लिए ब्रिटिश सरकार से माफी मांगी थी इसलिए वह 'वीर' तो हो ही नहीं सकते हैं।" उन्हें इसी ट्विट के लिए लेटर लिखकर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद स्वरा भास्कर ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। स्वरा को इससे पहले भी धमकियां मिलती रहती हैं।
इसे भी पढ़ेंःDarlings Movie Trailer: आलिया भट्ट और शेफाली शाह की जोड़ी करेगी कमाल, जानिए कैसी होगी कहानी
View this post on Instagram
जून में सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई तरफ से सलनाम को धमकी दी गई थी। सलमान के पिता सलीम को एक लेटर मिला था जिसमें सलमान को मारने की बात की गई थी। यह मामला भी पुलिस में दर्ज किया गया था। सलमान को धमकी मिलने के पीछे का कारण काले हिरण के शिकार का आरोप बताया गया था। काले हिरण को बिश्नोई समाज में काफी पवित्र माना जाता है।
इसे भी पढ़ेंःक्या आपने देखी है हेमा मालिनी की भतीजी? फिल्मों में भी करती हैं काम
इसी साल मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर मृत्यु कर दी गई थी। इसके अलावा दीपिका पादुकोण से लेकर आमिर तक ढेर सारे स्टार्स को जान से मारने की धमकी मिलती रही है। हर साल स्टार्स को तरह-तरह की धमकियों का सामना करना पड़ता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Katrina Kaif
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।