करवा चौथ हर शादीशुदा महिला के लिए बहुत खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ 4 नवम्बर को मनाया जायेगा। शादीशुदा महिलाओं को करवा चौथ से पहले कई सामानों की खरीदारी करनी होती है। इस दिन पहनने के लिए कपड़ा, ज्वेलरी और मेकअप जैसी कई चीजों की खरीदारी के लिए बाज़ार जाती हैं। आज इस लेख में हम आपको दिल्ली के उन स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बिल्कुल सस्ते दामों में करवा चौथ की शॉपिंग कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन स्थानों के बारे में-
कमला मार्केट में शॉपिंग
कमला मार्केट को बढ़ते ट्रेंडी कलेक्शन के लिए फेमस मार्केट माना जाता है। सस्ते दामों के साथ किफायती समान यहां आसानी से मिल जाती है। हैंडबैग व शूज, वेस्टर्न, इंडियन वियर और इंडोवेस्टर्न आदि सभी तरह के कपड़े मिलते हैं। ज्वेलरी में स्टाइलिश नेकलेस और ईयरिंग्स भी सस्ते दामों पर मिल जाते हैं। दिल्ली यूनिर्वसिटी इलाका में होने के चलते इस मार्केट को महिलायों के लिए सुरक्षित भी माना जाता है।
कैसे पहुंचे-इस मार्केट में पहुंचने के लिए विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशन जाना होगा और वहां से आप ऑटो या कैब कर के कमला मार्केट जा सकती हैं।
इसे पढ़ें:ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलतियां
दिल्ली हाट में शॉपिंग
साउथ दिल्ली में मौजूद दिल्ली हाट ज्वेलरी आइटम, मेकअप प्रॉडक्ट्स और फूटवीयर के लिए पूरे दिल्ली में जाना जाता है। यहां बहुत किफायती दामों में आप मनपसंद खरीदारी कर सकती हैं। आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी बेहतर दामों और अच्छी क्वॉलिटी में मिलते हैं। इस बार करवा चौथ की शॉपिंग करने के लिए दिल्ली हाट सबसे अच्छी जगह हो सकती है।
कैसे पहुंचे- इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको Ina या aiims मेट्रो स्टेशन जाना होगा औए वहां से आप इस मार्केट के लिए पैदल भी जा सकती हैं।
करोल बाग मार्केट में शॉपिंग
दिल्ली के करोल बाग मार्केट के बारे में लगभग हर कोई जानता ही होगा, अगर नहीं जानते तो आपको बता दें कि करोल बाग मार्केट करवा चौथ की शॉपिंग करने के लिए बेस्ट मार्केट है। खास कर मेकअप के समान यहां किफायती दामों पर आसानी से मिल जाते हैं। मेकअप के साथ-साथ आप यहां करवा चौथ के लिए साड़ी आदि का भी शॉपिंग कर सकती हैं।
कैसे पहुंचे- इस मार्केट में पहुंचनेके लिए आपको करोल बाग मेट्रो स्टेशन जाना होगा है। मेट्रो से महज़ कुछ ही कदम पर है ये मार्केट।
इसे पढ़ें:आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने की हैं शौकीन तो दिल्ली की ये मार्केट हैं बेस्ट ऑप्शन
शाहपुर जाट मार्केट में शॉपिंग
इस मार्केट के बारे में कहा जाता है कि यहां डिजाइनर ड्रेस काफी किफायती दामों में मिल जाते हैं। शादी के सीजन और करवा चौथ को लेकर यहां अक्सर भीड़ लगी रहती है। एथिनिक, वेस्टर्न वेयर, अनारकली ड्रेस, वेस्टर्न लुक में लहंगा और इंडियन लहंगा बहुत कम दामों में आसानी से इस मार्केट के मिल जाते हैं। कपड़ों के अलावा हैंडीक्राफ्ट से बनी हुई चीजें भी मिल जाएंगी।
कैसे पहुंचे- इस मार्केट में पहुंचनेके लिए आपको हौज खास या पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशन जाना होगा औए वहां से आप ऑटो या कैब कर के शाहपुर जाट मार्केट जा सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@www.jagranimages.com,4.bp.blogspot.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों