करवा चौथ का व्रत सनातन धर्म में बेहद अहम माना जाता है। पत्नियां, इस दिन अपने पति की लंबी आयु, अच्छी स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा के लिए व्रत रखती हैं। करवा चौथ व्रत की पूजा अन्य पूजा के मुकाबले थोड़ी अलग होती है। महिलाएं इस दिन चंद्रोदय के बाद चांद को चलनी से देखती हैं और इसके बाद इस चलनी में अपने पिया को देखती हैं। सुहागिन महिलाओं के इस खास व्रत की पूजा देखने में बेहद दिलचस्प लगती है। महिलाएं रात की समय अपने बालकनी टेरिस या छत पर जाकर चांद की पूजा करने के बाद पति के हाथों से अपना व्रत खोलती हैं। ऐसे मेंं, कई शौकीन महिलाएं अच्छी फोटोशूट के लिए अपनी बालकनी को सुंदर तरीके से सजाना भी पसंद करती हैं। इस साल अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रख रही है और पूजा से पहले अपनी बालकनी को डेकोरेट करना चाहती हैं तो चलिए हम आपको इसके लिए कुछ शानदार टिप्स बताते हैं।
इसे भी पढ़ें-
हैंगिंग लाइट्स की लें मदद
इस साल, 20 अक्टूबर को करवा चौथ है। ऐसे में, अगर आप पूजा के दौरान बेहतरीन फोटोशूट करने के लिए अपनी बालकनी सजाना चाहते हैं, तो आपको अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए। इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाली हैंगिंग लैंप लाइट खरीद सकती हैं। इसके लाल, नीले, पीले और हरे रंग की खूबसूरत लाइट को आप अपनी बालकनी में सजा सकती हैं। चांद की चांदनी के साथ इन लाइट के बीच आपकी तस्वीरें बेहद शानदार आएंगी।
इसे भी पढ़ें-इस साल कब है करवा चौथ, यहां लें पूजा शुभ मुहूर्त समेत अन्य जानकारियां
करवा चौथ पर एलइडी लाइट से करें डेकोरेशन
करवा चौथ पर अगर आप लाइट या बत्तियों से अपनी बालकनी को सजाने का सोच नहीं है, तो आपके लिए एलइडी लाइट का ऑप्शन भी बेहतरीन हो सकता है। जिस तरह लोग दिवाली पर अपने घरों को लाइट से सजाते हैं, वैसे ही आप करवा चौथ पर भी लाइट्स लगाकर अपनी बालकनी या टेरेस की सजावट कर सकती हैं। मार्केट में आपको कई तरह की एलइडी लाइट मिल जाएगी। आपको बता दें, स्टार, सर्कल और कई तरह के शेप में एलईडी लाइट के डिजाइन मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-करवा चौथ से पहले घर के कोनों में लगे जालों को इन अमेजिंग ट्रिक से करें फटाफट साफ
दीपक से सजाएं अपनी बालकनी
करवा चौथ पर अगर आप अपने पिया के साथ अच्छी तस्वीरें क्लिक कराना चाहती हैं और इसके लिए अपने बालकनी डेकोरेट करने की सोच रही हैं, तो मिट्टी के दीये आपके लिए काम के हो सकते हैं। आपको बालकनी के रेलिंग पर थोड़ी-थोड़ी गैप लेकर जलते हुए दिए को रखकर पूरे टेरेस को सजा लेना है और इसके बाद आप अपने पति के साथ वहां पर फोटो क्लिक करवा सकती हैं। यकीनन यह काफी खूबसूरत दिखेगा।
इसे भी पढ़ें-करवा चौथ पर घर में लेस व मोतियों से इस तरह सजाएं छन्नी और कलश, सबकी टिकी रह जाएंगी निगाहें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों