वैसे बॉलीवुड में भले ही महिला दोस्तों पर कम फिल्में बनी हों मगर, ऑफ स्क्रनी महिला दोस्तों की बॉलीवुड इंडस्ट्री में कमी नहीं है। करीना और अमृता की दोस्ती फीमेल फ्रेंडशिप की मिसाल बन चुकी है। बॉलीवुड में इन्हें जय और वीरू कहा जाता है। अपने रेडियो शो ‘व्हॉट वुमन व्हॉन्ट’ में भी करीना ने जब अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा को बुलाया तो दोनों ने फ्रेंडशिप पर ही बातें की।
क्यों जरूरी है फीमेल फ्रेंडशिप
करीना ने अपनी दोस्त अमृता से पहला सवाल किया है कि एक महिला के लिए महिला दोस्त की क्यों जरूरी है। इस सवाल का जवाब देते हुए अमृता ने कहा, ‘बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी सिचुएशन में फंस जाते हैं। ऐसे में घर वालों से हेल्प नहीं ले सकते। वैसे पुरुष दोस्त भी काफी सपोर्टिंग होते है मगर उनसे हम वो फेवर नहीं ले सकते जो हम एक महिला दोस्त से ले सकते हैं। इसलिए हर महिला के लिए फीमेल दोस्त बनाना बहुत जरूरी होता है।’
कैसी होती है फीमेल फ्रेंड्स की बॉन्डिंग
करीना का दूसरा सवाल दोसरा अमृता से था कि दो फीमेल फ्रेंड्स के बीच कैसी बॉन्डिंग होती है? इस अमृता ने कहा, ‘ दो फीमेल फ्रेंड्स के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग होती है। यह बॉन्डिंग मेल और फीमेल फ्रेंड्स के बीच नहीं होती। बेस्ट बात यह होती हैं कि आप अपनी फीमेल फ्रेंड के साथ गर्ल्स टॉक कर सकती हैं। यह काम पुरुषों के साथ नहीं हो पाता। घर में क्या बना है या फिर आज मैं क्या पहनूं यह सारी बातें केवल एक लड़की दूसरी लड़की से कर सकती है। मेल फ्रेंड्स भी अच्छे होते हैं मगर, उनके साथ इक्वेजन अलग होती है।’
Read more: काजोल और शाहरुख खान जैसी फ्रेंडशिप से आपको भी मिलते हैं कई फायदे
क्या महिलाएं ज्यादा जजमेंटल होती हैं
महिलाओं के जजमेंटल होने की बात पर अमृता ने कहा, ‘वक्त बदल गया है अब एक महिला दूसरी महिला को सपोर्ट करती है। मैं मानती हूं कि महिलाओं में जलन की भावना ज्यादा होती है मगर, दोस्ती के मामले में ऐसा कम होता है।’
पूछे अपने सीक्रेट्स
करीना ने अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता से अपने कई सीक्रेट्स पूछे मगर अमृता न तो करीना का फेवरट कलर बना पाई और न ही उन्हें करीना की फेवरेट मूवी का नाम पता था। अमृता के हर गलत जवाब पर करीना एक नए बेस्ट फ्रेंड की तलाश की बात कह कर अमृता को छेड़ रही थीं। मगर, इन सबके बावजूद दोनों में एक अलग ही बॉन्डिंग नजर आ रही थी।
करीना और अमृता की फ्रेंडशिप से अपको भी इंस्पायर्ड होना चाहिए और अपने दोस्त को सपोर्ट करके उसके साथ एक बॉन्ड बनाए रखना चाहिए। वैसे आजकल की बिजी लाइफ में किसी के पास दोस्तों के लिए समय नहीं है। मगर, करीना और अमृता की तरह आपको भी अपने बिजी शिड्यूल से कुछ वक्त अपने दोस्त के लिए जरूर निकालना चाहिए।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों