herzindagi
Kareena kapoor radio show what women want new guest amrita arora talk on female friendship

करीना कपूर के शो में आईं उनकी बेस्‍ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा, फीमेल फ्रेंडशिप पर बोलीं ये बातें

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री की जय-वीरू कही जाने वाली करीना कपूर और उनकी बेस्‍ट फ्रेंड अमृता ने करीना कपूर के रेडिया शो ‘व्‍हॉट वुमन व्‍हांट’ में की फीमेल फ्रेंडशिप पर बहुत सारी बातें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-10, 16:21 IST

 जब बात दोस्‍ती की आती हैं तो बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्‍में मिल जाती हैं जो फ्रेंडशिप पर ही बनाईं गई हैं। मगर, ज्‍यादातक फिल्‍मों में मेल फ्रेंडशिप को ही सब्‍जेक्‍ट बनाया गया है। महिलाओं की दोस्‍ती पर बॉलीवुड में कम ही फिल्‍में देखने को मिली हैं। वर्ष 2018 में आई ‘वीरे दी वेडिंग’ पहली ऐसी मूवी थीं जिसमें चार महिला दोस्‍तों की बात की गई है।

वैसे बॉलीवुड में भले ही महिला दोस्‍तों पर कम फिल्‍में बनी हों मगर, ऑफ स्‍क्रनी महिला दोस्‍तों की बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में कमी नहीं है। करीना और अमृता की दोस्‍ती फीमेल फ्रें‍डशिप की मिसाल बन चुकी है। बॉलीवुड में इन्‍हें जय और वीरू कहा जाता है। अपने रेडियो शो ‘व्‍हॉट वुमन व्‍हॉन्‍ट’ में भी करीना ने जब अपनी दोस्‍त अमृता अरोड़ा को बुलाया तो दोनों ने फ्रेंडशिप पर ही बातें की। 

Read more: इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्‍तों की टोली के साथ जरूर देखें बॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्‍में

Kareena kapoor radio show what women want new guest amrita arora talk on female friendship

क्‍यों जरूरी है फीमेल फ्रेंडशिप 

करीना ने अपनी दोस्‍त अमृता से पहला सवाल किया है कि एक महिला के लिए महिला दोस्‍त की क्‍यों जरूरी है। इस सवाल का जवाब देते हुए अमृता ने कहा, ‘बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी सिचुएशन में फंस जाते हैं। ऐसे में घर वालों से हेल्‍प नहीं ले सकते। वैसे पुरुष दोस्‍त भी काफी सपोर्टिंग होते है मगर उनसे हम वो फेवर नहीं ले सकते जो हम एक महिला दोस्‍त से ले सकते हैं। इसलिए हर महिला के लिए फीमेल दोस्‍त बनाना बहुत जरूरी होता है।’

Kareena kapoor radio show what women want new guest amrita arora talk on female friendship

कैसी होती है फीमेल फ्रेंड्स की बॉन्डिंग 

करीना का दूसरा सवाल दोसरा अमृता से था कि दो फीमेल फ्रेंड्स के बीच कैसी बॉन्डिंग होती है? इस अमृता ने कहा, ‘ दो फीमेल फ्रेंड्स के बीच बहुत अच्‍छी बॉन्डिंग होती है। यह बॉन्डिंग मेल और फीमेल फ्रेंड्स के बीच नहीं होती। बेस्‍ट बात यह होती हैं कि आप अपनी फीमेल फ्रेंड के साथ गर्ल्‍स टॉक कर सकती हैं। यह काम पुरुषों के साथ नहीं हो पाता। घर में क्‍या बना है या फिर आज मैं क्‍या पहनूं यह सारी बातें केवल एक लड़की दूसरी लड़की से कर सकती है। मेल फ्रेंड्स भी अच्‍छे होते हैं मगर, उनके साथ इक्‍वेजन अलग होती है।’

Read more: काजोल और शाहरुख खान जैसी फ्रेंडशिप से आपको भी मिलते हैं कई फायदे

Kareena kapoor radio show what women want new guest amrita arora talk on female friendship

क्‍या महिलाएं ज्‍यादा जजमेंटल होती हैं 

महिलाओं के जजमेंटल होने की बात पर अमृता ने कहा, ‘वक्‍त बदल गया है अब एक महिला दूसरी महिला को सपोर्ट करती है। मैं मानती हूं कि महिलाओं में जलन की भावना ज्‍यादा होती है मगर, दोस्‍ती के मामले में ऐसा कम होता है।’

Kareena kapoor radio show what women want new guest amrita arora talk on female friendship

पूछे अपने सीक्रेट्स 

करीना ने अपनी बेस्‍ट फ्रेंड अमृता से अपने कई सीक्रेट्स पूछे मगर अमृता न तो करीना का फेवरट कलर बना पाई और न ही उन्‍हें करीना की फेवरेट मूवी का नाम पता था। अमृता के हर गलत जवाब पर करीना एक नए बेस्‍ट फ्रेंड की तलाश की बात कह कर अमृता को छेड़ रही थीं। मगर, इन सबके बावजूद दोनों में एक अलग ही बॉन्डिंग नजर आ रही थी। 

 

करीना और अमृता की फ्रेंडशिप से अपको भी इंस्‍पायर्ड होना चाहिए और अपने दोस्‍त को सपोर्ट करके उसके साथ एक बॉन्‍ड बनाए रखना चाहिए। वैसे आजकल की बिजी लाइफ में किसी के पास दोस्‍तों के लिए समय नहीं है। मगर, करीना और अमृता की तरह आपको भी अपने बिजी शिड्यूल से कुछ वक्‍त अपने दोस्‍त के लिए जरूर निकालना चाहिए। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।