करीना कपूर ने अपने एक हाल के इंटरव्यू में कहा कि शादी के बाद उनकी प्रायोरिटीज काफी ज्यादा बदल गई हैं और अब वह एक साल में एक ही फिल्म करेंगी। कहा जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म अक्षय कुमार के साथ होगी।
करीना कपूर खान मम्मी बनने के बाद अपने बेटे तैमूर अली खान को सबसे ज्यादा वक्त दे रही हैं। इसके साथ ही वह पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हैं। मम्मी बनने के बाद वीरे दी वेडिंग करीना की कमबैक फिल्म है और इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार 70 करोड़ के पार पहुंच गया है। उनकी अगली फिल्म पर काम नवंबर में शुरू होगा जिसे करण जौहर बना रहे हैं। इस फिल्म में उनके को-स्टार अक्षय कुमार होंगे।
करीना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'शादी के बाद मेरी प्रायोरिटीज बदल गई हैं और अब मैं एक साल में एक ही फिल्म करूंगी। मेरा बेटा है, फैमिली है और मेरे कंधों पर कई जिम्मेदारिया हैं, इसीलिए मैं एक बार में सिर्फ एक ही फिल्म करूंगी क्योंकि मुझे सभी पर ध्यान देने की जरूरत है। जो भी फिल्म मैं करूंगी, वह बेहतरीन और दिलचस्प होगी। वह फिल्म ऐसी होगी, जिसे मैं चूज करूंगी ना कि किसी दोस्त या किसी और चीज के लिए करूंगी।
खबरें आ रही हैं करीना ने राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म के लिए हामी भर दी है, जिसमें राकेश का किरदार शाहरुख खान निभाते नजर आएंगे। हालांकि इस पर अभी करीना कपूर या किसी और की तरफ से कमेंट नहीं आया है। करीना ने अपने बेटे तैमूर अली खान के लिए भी कहा, 'अगर मैं अपने बेटे के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करूं और कोई इसके बारे में नहीं जान रहा हो तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उसके साथ टाइम स्पेंड नहीं करती।
Read more :इन बॉलीवुड सेलेब्स की तरह क्या आप भी अपने पार्टनर के लिए हैं बेहद पज़ेसिव
अगर आपकी शादी को भी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और आपका बच्चा छोटा है तो आपको करीना कपूर खान की तरह अपने बच्चे के साथ फैमिली के लिए अपनी रेसपॉन्सिबिलिटीज पर पूरा फोकस करना चाहिए। बच्चे की केयर के साथ-साथ आप अपने इन लॉज से अच्छे संबंध बनाकर रखती हैं, उनकी छोटी-बड़ी जरूरतों का खयाल रखती हैं तो आपको उनसे भी वैसा ही प्यार मिलता है जैसा कि मायके से। आइए जानें कुछ ऐसे तरीके, जिससे आप ससुराल वालों का दिल जीत सकें।
1. जीत लें परिवार का दिल
नए परिवार में सास-ससुर देवर-देवरानी, ननद जैसे कितने ही रिश्तों को आप खास बना सकती हैं, अगर आप उनकी जरूरतों में काम आएं और उनके सुख-दुख के बारे में बातचीत करती रहें। इसके लिए जरूरी है कि आप परिवार के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताएं और सभी को पूरी रेस्पेक्ट दें।
2. घुलमिल कर रहे
घर-परिवार में हर किसी की सोच अलग हो सकती है। अगर आपके इन-लॉज आपके रुख से अलग बात कह रहे हैं तो आप उनके नजरिए को समझने की कोशिश करें। अगर आप घर के माहौल से जुड़ी बातचीत परिवार से करना चाहती हैं तो खुशनुमा तरीके से अपनी चीजों को रखें। जो बात आपको सही नहीं लगे, उसे कभी भी नेगेटिव तरीके से व्यक्त ना करें। आप पूछ सकती हैं कि क्या उसमें किसी तरह का बदलाव संभव है। जिन बातों को आप स्वीकार करती हैं, उनके लिए आप खुलकर अपनी रजामंदी जाहिर कर सकती हैं।
3. अपने काम व्यवस्थित रखें
इन-लॉज के साथ रहने पर आपके काम बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं, ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप अपने सभी काम टाइप पर मैनेज करें, खासतौर पर घर की व्यवस्था और खान-पान। इससे आपके घर की चीजें ऑर्गनाइज रहेंगी और छोटी-छोटी चीजों पर होने वाली टेंशन की आशंका खत्म हो जाएगी।
4. सास-ससुर को दें रेसपेक्ट
अपने सास-ससुर को अपने मम्मी-पापा की तरह रेसपेक्ट दें, इससे पति के साथ भी आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे। जब आप अपने सास-ससुर का खयाल रखेंगी तो वे आपके साथ बेहतर तरीके से कम्यूनिकेट कर पाएंगे, आपके बीच शेयरिंग बढ़ेगी। इससे आप भी कनेक्टेड फील करेंगी।
5. प्यार से करें बात
अगर आप अक्खड़ तरीके से बात करती हैं तो विनम्र तरीके से अपनी बात कहना सीखें। इससे इन-लॉज आपकी बात को गंभीरता से लेंगे और अगर आप कभी उनसे किसी तरह की मदद के लिए कहेंगे तो सभी खुश होकर आपकी हेल्प करना चाहेंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों