kankhajura Astrology| दिवाली का दिन बहुत ही शुभ माना गया है। इस दिन लक्ष्मी पूजन के साथ ही अन्य शुभ कार्य भी होते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि घर में भी सभी कुछ शुभ हो। आमतौर पर दिवाली के दिन घर में घटने वाली हर घटना संकेत देती है कि दिवाली का पर्व आपके लिए क्या लेकर आया है।
ऐसे में घर में आने वाले जीव जंतु भी आपको भिन्न-भिन्न संकेत देते हैं। सर्दियों के मौसम में कनखजूरों की पैदावार भी बढ़ जाती है। आमतौर पर कनखजूरे आपको किसी ऐसे स्थान पर नजर आएंगे जहां ठंडक होती है। ऐसे में यदि आपको दिवाली के पर्व पर घर में कनखजूरा नजर आ जाए तो यह बहुत ही शुभ होता है।
इस विषय में पंडित मनीष शर्मा जी कहते हैं, 'कनखजूरे का संबंध राहु से होता है। जातक की कुंडली में यदि राहु छठे भाव में है और उसे कनखजूरा नजर आ जाए तब अष्टलक्ष्मी नामक शुभ योग बनता है। इस योग के बनने पर आप राहु के हर अशुभ प्रभाव से मुक्त हो जाते हैं और यदि दिवाली वाले दिन यह योग बनता है आपको अष्टलक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।'
ऐसे दिवाली के दिन यदि कनखजूरा घर में नजर आ जाए तो यह संकेत मिलते हैं-
इसे जरूर पढ़ें- Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश
किचन में कनखजूरे का दिखना
अगर दिवाली के दिन आपके घर की रसोई में कनखजूरा नजर आ जाए, तो इसका मतलब होता है कि आपके घर में कभी भी अन्य की कमी नहीं होगी। हर स्थिति में आपके घर के रसोई में अन्न भरपूर रहेगा और आप हमेशा अच्छा भोजन करेंगे।
भगवान के मंदिर में कनखजूरे का नजर आना
भगवान जी के मंदिर में यदि आपको जिंदा कनखजूरा नजर आ जाए तो यह बहुत ही शुभ होता है। यह धन प्राप्ति का संकेत होता है, वहीं अगर आपको भगवान के मंदिर में मरा हुआ कनखजूरा नजर आए तो यह अशुभ संकेत होता है। इससे आपको धन की हानि भी हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- घर में निकल रहे हैं कनखजूरे तो उन्हें भगाने के आसान उपाय जानें
कनखजूरे का पैरों पर चढ़ना
दिवाली के पर्व पर अगर कनखजूरा आपके ऊपर चढ़ जाए तो यह आपके लिए शुभ होगा। इससे आपका भाग्य प्रबल होगा और आपको धन एवं सौभाग्य की प्राप्ति होगी। इतना ही नहीं, कनखजूरे का पैर या हाथ पर चढ़ना इस बात का भी संकेत होता है कि आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।
घर में प्रवेश करता हुआ कनखजूरा
दिवाली के दिन अगर आपको घर में प्रवेश करता हुआ कनखजूरा नजर आ जाए तो यह भी आपको बरकत का संकेत देता है। कनखजूरा यदि आपके घर से बाहर की ओर जा रहा है, तो यह संकेत देता है कि आपके घर से सभी नकारात्मक ऊर्जा को वो अपने साथ लेकर जा रहा है। वहीं अगर आपको प्रवेश द्वार पर मरा हुआ कनखजूरा मिल जाए तो यह अशुभ है।
दिवाली के दिन मरा हुआ कनखजूरा देखने पर
दिवाली के दिन कनखजूरा यदि आपको मरी हुई हालत में देखने को मिलता है तो यह अशुभ होता है। यदि कनखजूरा आपके पैरों के नीचे आकर मर गया हो तो यह दुर्भाग्य की ओर इशारा करता है और यह संकेत है कि आपके जीवन में कोई बड़ी परेशानी आने वाली है।
Recommended Video
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों