herzindagi
emergency movie first look out

Emergency फिल्म में कंगना रनौत बनीं इंदिरा गांधी, लेडी बॉस बन दिखाया दमदार लुक

इमरजेंसी फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-07-14, 11:55 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म (Emergency Movie) का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। इस फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं। कंगना रनौत ने खुद फिल्म के लुक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सूती साड़ी और चश्मा लगाए नजर आ रही कंगना रनौत का यह लुक हमेशा की तरह दमदार नजर आ रहा है। कंगना ने टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करके कैप्शन में लिखा कि जिसे सर कहा जाता था वो हाजिर है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इमरजेंसी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं इस फिल्म के फर्स्ट लुक में क्या खास है।

कंगना रनौत बनीं इंदिरा गांधी

1 मिनट 21 सेकंड का वीडियो इस फिल्म के आपकी उत्सुकता बड़ा देगा। इस फिल्म में इमरजेंसी के दौरान हुई सारी घटना दिखाई जाएगी जिसे लोकतंत्र का सबसे काला समय कहा जाता है। मूवी के फर्स्ट लुक में कंगना के सचिव उनसे पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन उन्हें सामान्य सर के बजाय 'मैम' के रूप में संबोधित कर सकते हैं। इसके जवाब में कंगना कहती हैं कि हां लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति को सूचित कर देना कि उनके दफ्तर में हर कोई उन्हें 'सर' कहता है। फर्स्ट लुक में कंगना की एक्टिंग कमाल की नजर आ रही है। (सच्ची घटनाओं पर आधारित बॉलीवुड फिल्में)

इसे भी पढ़ेंःफ्लाइट अटेंडेंट्स आपको कभी नहीं बताते प्लेन से जुड़े ये सीक्रेट्स

कब रिलीज होगी यह फिल्म

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

इमरजेंसी फिल्म के लिए फैंस को अभी लंबे समय का इंतजार करना होगा। यह मूवी 25 जून 2023 में रिलीज होगी। फिल्म के फर्स्ट लुक को रिलीज करने से पहले कंगना ने एक पोस्टर शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था। इससे पहले कंगना रनौत फिल्म 'धाकड़' में नजर आई थीं। हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में इस फिल्म से कंगना और उनके फैंस को बहुत उम्मीदें हैं। बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्ट भी कंगना ही कर रही हैं। वहीं रेनू पिट्टी और कंगना खुद मूवी को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंःक्या कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बनने वाले हैं मम्मी-पापा? जानें क्यों हो रही हैं ऐसी बातें

फिल्म के फर्स्ट लुक को रिलीज के 1 घंटे के अंदर यूट्यूब पर लगभग 4 हजार लोग देख चुके हैं। वहीं कंगना के पोस्ट पर 1 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। आपको कंगना रनौत का यह रोल कितना दमदार लग रहा है? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Picture Credit:Kangana Ranaut/Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।