herzindagi
Sushant Singh Rajput Death update

Sushant Singh Rajput Suicide: कंगना, रवीना सहित कई सेलिब्रिटीज ने बॉलीवुड इंडस्‍ट्री को ठहराया जिम्‍मेदार

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में सेलिब्रिटीज की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2020-06-16, 19:19 IST

14 जून 2020 का दिन बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के लिए काफी दुखभरा था। 34 साल के सफल नौजवान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर ने सभी को आश्‍चर्य में डाल दिया था। सुशांत की मौत के बाद इंडस्‍ट्री के कई दिग्‍गज सेलिब्रिटीज ने इसे ' मेंटल हेल्‍थ' का मुद्ददा बना डाला तो कई सेलिब्रिटीज ने सुशांत की मौत का जिम्‍मेदार बॉलीवुड में फैले इनसाइडर-आउटसाइडर के भेदभाव और गंदी पॉलिटिक्‍स को ठहराया। इन सबके बीच कंगना रनौत और रवीना टंडन जैसी कुछ एक्‍ट्रेसेस भी खुल कर सामने आईं । दोनों ही एक्‍ट्रेसेस ने बेखौफ हो बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद पर बहुत सारी बातें बोल डाली हैं। 

कंगना और रवीना ने सुशांत की मौत के जरिए उन लोगों को जिम्‍मेदार ठहराया है जो लोग बेहतरीन कलाकारों को उनके टैलेंट से नहीं बल्कि बॉलीवुड में उनके रिसोर्सेज और गॉडफादर के पैमाने पर आंकते हैं। सुशांत सिंह राजपूत भी बॉलीवुड में टीवी इंडस्‍ट्री से आए थे। फेमस टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्‍ता' से सुशांत को जो फेम मिला था उसके बलबूते बॉलीवुड में उनकी एंट्री तो हो गई थी मगर, बेहतरीन फिल्‍मों में शानदार एक्टिंग करने के बाद भी सुशांत को इंडस्‍ट्री में आउटसाइडर की नजर से ही देखा जाता था। जाहिर है यह बात उन्‍हें कहीं तो चुभती होगी।

इसे जरूर पढ़ें: Sushant Singh Rajput Suicide: एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर पर मौत को गले लगाया

कंगना रनौत ने क्‍या कहा?  

अब जब सुशांत इस दुनिया में नहीं रहे तो बॉलीवुड के ही कुछ फेमस सेलिब्रिटीज उन्‍हें याद कर रहे हैं और उनके टैलेंट की तारीफ करते हुए 'मेंटल हेल्‍थ' को मुद्दा बना रहे हैं। मगर, वहीं बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सुशांत के सुसाइड के पीछे उनकी 'मेंटल हेल्‍थ' को जिम्‍मेदार नहीं मानते। इनमें से एक है कंगना रनौत। कंगना की टीम ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर उनका एक वीडियो पोस्‍ट किया है जिसमें उन्‍होंने सुशांत की मौत का जिम्‍मेदार इंडस्‍ट्री में मौजूद उन लोगों को ठहराया है जो अच्‍छे कलाकार की इज्‍जत नहीं करते। कंगना ने वीडियो में कहा है, 'बॉलीवुड में कुछ लोग है जो सुशांत की मौत पर उनकी मेंटल हेल्‍थ को दोष दे रहे हैं। यह लोग साबित करने में लगे हैं कि जो लोग डिप्रेशन का शिकार होते हैं वह सुसाइड जैसा कदम उठा लेते हैं। मगर, मैं इन्‍हीं लोगों से सवाल करना चाहती हूं कि सुशांत के होने पर यह लोग कहां थे। जब सुशांत बार-बार अपनी पोस्‍ट और इंटरव्‍यू के जरिए लोगों को बताना चाह रहे थे कि उन्‍हें सपोर्ट किया जाए वरना इंडस्‍ट्री उन्‍हें बेदखल कर देगी, तब सुशांत की मौत पर आंसू बहाने वाले लोग कहां थे। ' 

 

 

 

View this post on Instagram

It is important to give talent their due. And if celebrities are struggling with personal and mental health issues, the media should try and emphasize with them, rather than making it difficult for them!

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) onJun 15, 2020 at 2:44am PDT

 

कंगना ने आगे कहा, 'सुशांत कितने होनहार थे यह उन्‍होंने अपने छोटे से फिल्‍मी करियर में शानदार फिल्‍मों में दमदार एक्टिंग के बलबूते साबित कर दिया था। इसके बावजूद सुशांत के काम को कभी सरहाया नहीं गया। उनकी फिल्‍म 'छिछोरे' को इतना पसंद किया गया मगर अवॉर्ड 'गली बॉय' जैसी फिल्‍म को दिया गया। फिर कई लोग ऐसे भी होते हैं जो यह कहते हैं बुरा वक्‍त चल रहा है कोई ऐसा वैसा काम न कर लेना। इसे सुसाइड के लिए उकसाना ही कहा जाएगा। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है। मेरी सुपरहिट फिल्‍मों को फ्लॉप घोषित कर दिया गया।' 

इसे जरूर पढ़ें: सुशांत ने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी थीं सारी तस्वीरें, जानें क्‍यों 

रवीना टंडन ने बताई इंडस्‍ट्री की सच्‍चाई 

कंगना रनौत ही नहीं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रवीना टंडन ने भी सुशांत की मौत पर दुख जाताते हुए कहा है कि बॉलीवुड में इनसाइडर और आउटसाइडर का खेल पुराना है। रवीना ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्‍ट के जरिए कहा, 'इंडस्‍ट्री में ऐसा होता है। आपको फिल्‍म में लेकर हटा दिया जाता है। एक्‍टर अपनी गर्लफ्रेंड को फिल्‍म दिलवाने के लिए आपका पत्‍ता साफ कर देता है। आपके बारे में फेक न्‍यूज फैला कर आपका करियर तक खत्‍म करने की कोशिश की जाती है। मगर कुछ लोग इसे झेल लेते हैं।' एक और ट्वीट में रवीना ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं इस इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा हूं मगर यही इंडस्‍ट्री की सच्‍चाई है। यहां आपको झूठा साबित कर दिया जाता है। अगर आप इंडस्‍ट्री में पैदा हुए हैं तो इनसाइडर है और बाहर से आए हैं तो आउटसाइडर हैं जैसे की मैं। मुझे भी दबाया गया मगर मैंने फाइट बैक किया।' रवीना ने आखिरी में यह भी कहां कि इंडस्‍ट्री में गंदी राजनीति भी खेली जाती है, जो आप पर प्रेशर बनाती है। (सुशांत राजपूत की लव लाइफ के बारे में जानें)

 

डायरेक्‍टर्स ने भी किया बातों-बातों में इशारा 

बॉलीवुड के फिल्‍म डायरेक्‍टर्स भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत से स्‍तब्‍ध हैं। फिल्‍म 'पिंक' के डायरेक्‍टर अनुभव सिन्‍हा ने ट्वीट करके कहा, 'अब बॉलीवुड के प्रिवलेज क्‍लब को बैठकर बहुत ज्‍यादा सोचने की जरूरत है। इससे ज्‍यादा मैं और कुछ नहीं कहना चाहता।' अनुभव की बातों से उनके इशारे को साफ समझा जा सकता है कि इंडस्‍ट्री में कुछ बेहतरीन कलाकारों को केवल इस लिए इग्‍नोर किया जा रहा है क्‍योंकि उनका कोई गॉडफादर नहीं है। यदि ऐसा आगे भी हुआ तो इंडस्‍ट्री में अच्‍छे कलाकार ही नहीं बचेंगे। वहीं सुशांत की मौत से दुखी फिल्‍म 'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्‍यप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इमोशनल पोस्‍ट लिखा है। उन्‍होंने बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान पर निशाना साधते हुए कहा है, 'दबंग की मेकिंग के वक्‍त मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था। मेरे करियर को कंट्रोल करने की कोशिश की गई थी।' उन्‍होंने यह भी लिखा है कि 'सुशांत को यह कदम उठाने के लिए उकसाया गया है। इस मामले की जांच भी इसी एंगल से होनी चाहिए।' इस तरह समझा जा सकता है कि बॉलीवुड में केवल एक्‍टर्स ही नहीं हर वह सदस्‍य परेशान है जो आगे तो बढ़ना चाहता है मगर उसे सहारा देने के लिए कोई बड़ा नाम उसके साथ नहीं जुड़ा है। (सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के रिलेशनशिप के बारे में जानें)

 

सुशांत के सुसाइड केस में सेलिब्रिटीज की मिली जुली प्रतिक्रियाएं बेशक उनके द्वारा उठाए गए इस कदम की वजह का खुलासा नहीं कर पा रही हैं मगर, इससे एक बात साफ जाहिर होती है कि बॉलीवुड में भेदभाव के चलते कई अच्‍छे कलाकार हमसे बिछड़ते जा रहे हैं।  

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।