कंगना रनौत बच्चों को ऐसे लड़ाती है लाड़, भांजे पृश्वी के साथ करती हैं जमकर मस्ती

कंगना रनौत को जब भी अपने बिजी शेडूयल से टाइम मिलता है वो अपने भांजे पृश्वी के साथ खेलना पसंद करती हैं। कंगना और उनके भांजे पृश्वी की तस्वीरें देख आपको यही लगेगा कि कंगना को बच्चे बहुत ज्यादा पसंद है। 

kangana ranaut nephew prithvi

कंगना रनौत को जब भी अपने बिजी शेडूयल से टाइम मिलता है वो अपने भांजे पृश्वी के साथ खेलना पसंद करती हैं। कंगना और उनके भांजे पृश्वी की तस्वीरें देख आपको यही लगेगा कि कंगना को बच्चे बहुत ज्यादा पसंद है।

kangana ranaut nephew prithvi

भांजे पृश्वी को ऐसे दुलार करती हैं कंगना

इन दिनों कंगना रनौट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस तस्वीर में कंगना एक बच्चे को दुलार कर रही हैं। वे उसे अपनी बांहों में उठाए हुए हैं। दरअसल ये बच्चा कंगना की सगी बहन रंगोली का बेटा पृथ्वी है। रंगोली ने इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया है। पिछले दिनों भी कंगना और उनके भतीजे की तस्वीर सामने आई थी। इसमें कंगना पृथ्वी को बोतल से दूध पिला रही थीं।

kangana ranaut nephew prithvi

कंगना अपने भतीजे पृश्वी से बहुत प्यार करती हैं, जो तस्वीरों से साफ झलकता है। कंगना रनौत को जैसे ही अपने बिजी शेडूयल से टाइम मिलता है वो अपने मनाली के घर में अपने भांजे पृश्वी संग जमकर मस्ती करती हैं।

kangana ranaut nephew prithvi

यहां आपको बता दें कि पृथ्वी का जन्म पिछले साल नंवबर में हुआ था। अब वे 4 महीने के हो चुके हैं। कंगना रनौत अपनी बहन के काफी करीब हैं। जब कंगना का ऋतिक रोशन के साथ विवाद सामने आया था तो रंगोली ने अपनी बहन का जमकर बचाव किया था। इन दिनों कंगना अपनी फिल्म मणिकर्णिका में बिजी हैं।

जब सेट पर पहुंच जाते हैं पृश्वी

kangana ranaut nephew prithvi

कभी-कभी अपनी मासी कंगना को सरप्राइज देने के लिए पृश्वी कंगना की शूटिंग लोकेशन पर पहुंच जाते हैं और ऐसे में कंगना कुछ भी करके पृश्वी के साथ खेलने के लिए टाइम निकाल लेती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP