कंगना ने प्‍यार में कई बार खाया है धोखा, उनके ब्‍वॉयफ्रेंड्स कहते है उन्‍हें 'जादूगरनी'

कंगना को प्‍यार में कई बार धोखा मिला है और हर बार उन्‍होंने इस बात को कबूल भी किया है। आइए जानते हैं कि कंगना को प्‍यार में किसने-किसने धोखा दिया है। 

kangana cheated so many time in love relationship  ()

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री की टॉप एक्‍ट्रेस में अब कंगना रनौत का नाम भी आता है। इंडस्‍ट्री में इस पोजीशन तक पहुंचने में कंगना को बहुत सारा स्‍ट्रगल करना पड़ा। स्‍ट्रगल की इस जर्नी में कंगना न केवल प्रोफेशनली बल्कि निजि कारणों से भी काफी चर्चा मिली। जहां एक तरफ पब्लिक ने कंगना की शानदार एक्टिंग की तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ उनके लव अफेयर्स को लेकर मिडिया में आई बातों को लेकर काफी गॉसिप भी की गई। मगर कंगना ने इन सब को डट कर सामना किया। इतना ही नहीं हर बार कंगना ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुल कर मीडिया से बात की और पैच अप हो या ब्रेक अप किसी भी बात को छुपाया नहीं।

एक इंटरव्‍यू के दौरान कंगना इस बात को भी एक्‍सेप्‍ट किया कि उनका कई लड़कों से अफेयर रहा है मगर प्‍यार में उन्‍हें हमेशा धोख ही मिला है। वह कहती हैं, '16 साल की उम्र से लेकर 30 साल तक की उम्र में कई बार मुझे प्‍यार हुआ मगर कभी भी रिलेशनशिप में मैं सफल नहीं हुई। हर बार मुझे में ब्‍वॉयफ्रेंड ने धोखा ही दिया। इसलिए अगर कहूं कि मुझे अब तक मेरा ड्रीम मैन नहीं मिला तो शायद यह गलत नहीं होगा।' इतना ही नहीं कंगना ने यह भी बताया कि हर बार जब उनका ब्रेकअप होता था तो वह सोचती थीं कि उनकी दुनिया ही खत्‍म हो गई है मगर वास्‍तव में कंगना हर बार पहले से ज्‍यादा स्‍ट्रॉंन्‍ग हो जाती थीं। उन्‍होंने बताया, 'मेरा प्‍यार करने का तरीका अलग है , जो मेरे ब्‍वॉयफ्रेंड्स को शायद पसंद नहीं आता है। वो मेरे प्‍यार को मेरा पागलपन समझते हैं। कुछ ने तो मुझे यह तक कह दिया कि मैं जादुगरनी हूं और उन पर काला जादू कर देती हूं। जब ये सारी बातें मैं सुनती हूं, तो मुझे दुख होता है।'

फिलहाल, यह बात तो सभी को पता है कि कंगना का रिसेंटली ऋतिक रौशन से ब्रेकअप हुआ है। मगर उन्‍हें धोखा देने वालों में केवल ऋतिक नहीं हैं बल्कि इंडस्‍ट्री के और भी कई लोग हैं। तो चलिए जानते हैं कंगना की ब्रेकअप स्‍टोरीज के बारे में।

kangana cheated so many time in love relationship  ()

कंगना और अजय देवगन

अजय और कंगना ने एक साथ वन्‍स आपॉन ए टाइम इन मुंबई में एक साथ काम किया है और इस फिल्‍म की शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की चर्चा हुई थी। ऐसा भी कहा जाता है कि अजय के सिफारिश करने पर ही कंगना को इस फिल्‍म में काम मिला था। मगर इस अफेयर की चर्चा समय के साथ ही खत्‍म हो गई। न तो इस पर कंगना ने कुछ बोला न ही अजय ने कोई सफाई दी।

kangana cheated so many time in love relationship  ()

कंगना और अध्‍ययन सुमन

कंगना औश्र अध्‍ययन ने एक साथ फिल्‍म राज 2 में काम किया है। इस फिल्‍म के सेट पर ही दोनों के बीच अफेयर हुआ और दोनों ने ही इस बात को स्‍वीकार भी किया। मगर अध्‍ययन के पिता यानि शेखर सुमन को कंगना कभी पसंद नहीं थी और इस कंगना से ब्रेकअप के लिए उन्‍होंने अध्‍ययन को कनविंस भी कर लिया। इसके बाद एक इंटरव्‍यू के दौरान अध्‍ययन ने कहा कि, कंगना के साथ बस यहीं तक का साथ था अब हम दोनों साथ नहीं हैं। वहीं कंगना ने भी अध्‍ययन के लिए कहा, यह अध्‍ययन का डिसीजन था। मेरे लिए यह शौकिंग था मगर इस इंसीडेंट के बाद मुझे यह पता चला कि किसी चीज को अहमियत देनी चाहिए लाइफ में।

kangana cheated so many time in love relationship  ()

कंगना और आदित्‍य पंचोली

इंडस्‍ट्री में कंगना ने जब एंट्री की तो उनका सबसे पहलच अफेयर उनसे 25 साल बड़े एक्‍टर आदित्‍य पंचोली से हुआ था। कहा जाता है कि इस रिलेशनशिप में कंगना के साथ काफी कुछ बुरा हुआ। आदित्‍य ने कंगना को फिजिकली और मैंटली टॉर्चर किया। वहीं कुछ रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि कंगना को घर दिलवाने में आदित्‍य ने बहुत पैसे लगा दिए थे और कंगना की बहन पर एसिड अटैक हुआ तो उनके हॉस्पि‍टल बिल्‍स भी आदित्‍य ने ही पे किए थे। एक इंटरव्‍यू में कंगना ने आदित्‍य के साथ अपने रिश्‍तों को कबूला था मगर साथ ही यह भी कहा था कि अब वो आदित्‍य से बात भी नहीं करती हैं।

kangana cheated so many time in love relationship  ()

कंगना और मनीष मल्‍होत्रा

फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा और कंगना बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं मगर इस दोस्‍ती को शायद अब वो एक नया नाम देना चाहते हैं और इसी लिए इस साल उन्‍होंने वैलेंटाइन डे साथ में मनाया था। दोनों ने साथ में क्‍लोज पिकचर्स भी क्लिक की थीं, जिन्‍हें मनीष ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया था। अभी दोनों ही अपनी रिलेशनशिप को लेकर चुप हैं। देखिए आगे क्‍या होता है।

kangana cheated so many time in love relationship  ()

कंगना और ऋतिक रौशन

कंगना के इस अफेयर के बारे में तो वो कुछ न भी बताएं तब भी सभी को सब कुछ पता है। कंगना और ऋतिक फिल्‍म क्रिश 2 की शूटिंग के दौरान मिले थे। इसी दौरान दोनो में अफेयर हुआ। कहा जाता है कि दोनो के अफेयर के बारे में जब ऋतिक की पत्‍नी सुजैन को पता चला तो, उन्‍होंने ऋतिक को तलाक दे दिया। मगर बाद में कंगना का यह अफेयर भी सफल नहीं हुआ बल्कि ऋतिक ने तो यह तक मीडिय में कह दिया कि कंगना साइको हैं और उन्‍हें अजीब-अजीब मेल भेजती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP