Kamada Ekadashi 2021:जानें अप्रैल महीने में कब है कामदा एकादशी, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्त्व

हिन्दू धर्म में चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का विशेष महत्त्व है, इसे कामदा एकादशी कहा जाता है। आइए जानें कब है ये एकादशी और इसका महत्त्व। 

ekadashi vrat april main

हिन्दू धर्म में हर एक तिथि का अलग महत्त्व है। ऐसी ही तिथियों में से एक है एकादशी तिथि। एक महीने में दो एकादशी तिथियां यानी शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में दो एकादशी और साल में 24 एकादशी तिथियां होती हैं। जिस साल अधिक मास या मलमास होता है उस साल एकादशी तिथियों की संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। प्रत्येक एकादशी तिथि का अलग महत्त्व है लेकिन हिन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी का विशेष महत्त्व है।

इस एकादशी को कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भक्त पूरे श्रद्धा भाव से विष्णु भगवान का पूजन करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने और मनोकामनाएं पूर्ण करने हेतु व्रत उपवास करते हैं। आइए नई दिल्ली के जाने माने पंडित, एस्ट्रोलॉजी, कर्मकांड,पितृदोष और वास्तु विशेषज्ञ प्रशांत मिश्रा जी से जानें इस साल अप्रैल महीने में कब पड़ रही है कामदा एकादशी और इसका क्या है महत्त्व।

कामदा एकादशी की तिथि

vishnu pujan

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कामदा एकादशी व्रत चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। यह चैत्र नवरात्रि के बाद होती है और रामनवमी के बाद पड़ने वाली एकादशी के दिन पड़ती है। इस साल कामदा एकादशी 23 अप्रैल 2021, शुक्रवार को है और इसी दिन व्रत करना फलदायी होगा।

इसे जरूर पढ़ें:Chaitra Navratri 2021:नवरात्रि के नौ दिनों में माता को प्रसन्न करना है तो भूल कर भी ना करें ये काम

कामदा एकादशी शुभ मुहूर्त

  • एकादशी तिथि आरंभ - 22 अप्रैल 2021 को रात्रि 11 बजकर 35 मिनट से
  • एकादशी तिथि समाप्त - 23 अप्रैल 2021 को रात्रि 09 बजकर 47 मिनट तक
  • उदया तिथि में 23 अप्रैल 2021 को ही एकादशी तिथि है, इसलिए इसी दिन विष्णु पूजन एवं व्रत रखना फलदायी होता है।
  • कामदा एकादशी व्रत पारणा मुहूर्त- द्वादशी तिथि यानि 24 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 47 मिनट से 8 बजकर 24 मिनट तक तक

कामदा एकादशी का महत्त्व

kamda ekadashi muhurt

हिन्दू धर्म में कामदा एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है। इस व्रत को करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। कहा जाता है कि इस दिन विष्णु जी का माता लक्ष्मी समेत पूजन करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। संतान की इच्छा रखने वाली स्त्रियों की इच्छा पूर्ति होती है और कुंवारी कन्याओं के विवाह में होने वाली देरी से मुक्ति मिलती है। यदि जाने-अनजाने में कोई गलती हो जाती है और मनुष्य अपने पापों का प्रायश्चित्त करना चाहता है तो उसके लिए कामदा एकादशी का व्रत करना सबसे उत्तम माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें:Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की कृपा पानी है तो अपनी राशि के अनुसार चढ़ाएं फूल

कैसे करें पूजन

kamda ekadashi

  • यदि आप व्रत करती हैं तो एकादशी व्रत से एक दिन पहले सूर्यास्त के बाद से ही भोजन में अन्न का सेवन न करें।
  • एकादशी तिथि को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ पीले वस्त्र धारण करें।
  • घर के मंदिर को अच्छी तरह से साफ़ करके समस्त देवी देवताओं को स्नान करें और साफ़ वस्त्र पहनाएं।
  • इसके बाद मंदिर में धूप, दीप प्रज्जवलित करें और भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
  • भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा करें।
  • यदि व्रत नहीं करते हैं तब भी इस दिन चावल का सेवन न करें और तामसिक खाने से दूर रहें।
  • भगवान विष्णु को स्वच्छ भोग अर्पित करें और तुलसी दल जरूर अर्पित करें।
  • भगवान विष्णु जी की आरती करके प्रसाद प्रियजनों में वितरित करें।
  • पूरे दिन फलाहार का सेवन करें और मन में अच्छे विचार रखें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP