साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का दीवाना हर कोई है। काजल अग्रवाल ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। लेकिन बीच में एक्ट्रेस की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी। जिसे देख फैन्स भी हैरान हो गए थे।
न्यूड फोटोशूट वायरल
बता दें कि काजल अग्रवाल का साल 2011 में न्यूड फोटोशूट वायरल हुआ था। इस फोटो को इंडिया की मेंस ग्लॉसी मैगजीन ने अपने कवर पेज पर प्रकाशित किया था। इस फोटो के सामने आने के बाद से ही काजल अग्रवाल के फैंस काफी ज्यादा नाराज हो गए थे।
नहीं पहने थे कपड़े
इस फोटोशूट की बात करें तो इस फोटोशूट में वह पूरी तरह से न्यूड दिख रही थी। उन्होंने अपने शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं रखा था। उन्होंने अपने शरीर को अपने हाथों से ढक रखा था। उनकी ऐसी तस्वीर को देखकर सभी लोग हैरान थे, वहीं एक्ट्रेस खुद भी सदमे में आ गई थी।
इंटरव्यू में बताया सच
एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने मैगजीन पर कई आरोप भी लगाए। काजल अग्रवाल का कहना था कि उन्होंने कभी भी ऐसा फोटोशूट नहीं करवाया है। साथ ही काजल अग्रवाल आगे कहती है 'शूट के दौरान जो कपड़े पहने थे उस कपड़े को फोटोशॉप की मदद से हटा दिया गया था'।
इसे जरूर पढ़ें-काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की लव स्टोरी, जानें कहां से शुरू हुआ प्यार
मैगजीन ने फोटो में किया था एडिटिंग
काजल अग्रवाल का कहना था कि 'उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। क्योंकि उन्होंने ऐसी कोई भी फोटो शूट नहीं करवाया था'।
मैगजीन के एडिटर ने क्या कहा
बात यहीं पर नहीं थमी मैगजीन के एडिटर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि 'एक्ट्रेस काजल अग्रवाल झूठ बोल रही है, एडिटर कबीर शर्मा कहते हैं कि ये आरोप बिलकुल गलत है, एडिटर का कहना था कि उनके पास काजोल की तरह ही साइन किए गए फ़ॉर्म भी हैं।
तेलुगू इंडस्ट्री ने किया था करियर की शुरुआत
आपको बता दे की काजल अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी, लेकिन बाद में उन्होंने तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में भी काम किया। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कई सारे हिट फिल्में दी है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों