सभी घरों में लोहे की अलमारी, लोहे का स्टैंड या लोहे की कुर्सियां आदि तो होती ही हैं। आज भी भारत के अधिकांश घरों में एलपीजी गैस सिलेंडर ही यूज होता है, यह भी लोहे का ही होता है। ऐसे में कई बार लोहे से जंग छूटकर फर्श पर लग जाती है। जंग के दाग इतने ज्यादा जिद्दी होते हैं कि साधारण सफाई से कभी नहीं जाते। खासतौर पर मार्बल की फर्श या टाइल्स वाली फर्श में यह लग जाएं, तो इन्हें निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप परेशान हो कर बाजार से महंगे फ्लेर क्लीनर ले आती होंगी। कई बार तो यह भी मददगार साबित नहीं होते हैं। जाहिर है, फर्श को गंदा तो नहीं छोड़ा जा सकता है। इसलिए हम आपको एक बहुत ही आसान तरीका आज बाते हैं। आप घर पर ही फ्लोर क्लीनर बना सकती हैं और इसके लिए आपको मात्र 10 रुपये का सामान ही लगेगा, साथ ही आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को भी मिल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं घर पर फ्लोर क्लीनर बनाने की आसान विधि।
किचन में मौजूद सामग्रियों की मदद से ही आप इन जिद्दी जंग के निशानों को साफ कर सकती हैं। बहुत ही आसान विधि को अपना कर हम आपको एक खास फ्लोर क्लीनर बनने का तरीका बताएंगे, जो हमारा खुद का भी आजमाया हुआ है। आप इस क्लीनर का इस्तेमाल करके एक दिन में ही इन जिद्दी निशानों से छुटकारा पा सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि इस क्लीनर का इस्तेमाल करने के बाद जंग के दाग-धब्बों का फर्श से पूरी तरह से नाम-ओ-निशान मिट जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- बाथरूम हैंड शॉवर के होल्स पर लग गई है जंग? इस वायरल ट्रिक से कर सकती हैं फटाफट साफ
इसे जरूर पढ़ें- गंदे और जंग लगे चम्मच को चमकाने का मिल गया आसान तरीका, नींबू और एल्युमिनियम फॉयल वाला यह ट्रिक आ सकता है काम
नोट- वैसे तो यह फ्लोर क्लीनर बहुत ही शक्तिशाली है, मगर आप जब भी इस सफाई के लिए इस्तेमाल करें, तो अपने हाथों में ग्लव्ज जरूर पहन लें क्योंकि इस क्लीनर के संपर्क में जब आपकी त्वचा आती है, तो वह ड्राई हो सकती है। उम्मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।