बाथरूम हैंड शॉवर के होल्स पर लग गई है जंग? इस वायरल ट्रिक से कर सकती हैं फटाफट साफ

हैंड शॉवर पर लगी जंग देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है। लेकिन, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ट्रिक वायरल हो रही है जिसकी मदद से बाथरूम हैंड शॉवर के होल्स पर लगी जंग को आसानी से साफ किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं वह वायरल ट्रिक क्या है।
how to clean rust from shower head

बाथरूम में सिर्फ टॉयलेट सीट या वॉश बेसिन ही नहीं होता है। यही वजह है कि जब बाथरूम की सफाई की बात आती है, तो कई लोगों को यह झंझट से भरा काम लगता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बाथरूम के फर्श से लेकर दीवार पर लगे शॉवर तक की सफाई करनी पड़ती है। खासकर जब नल या शॉवर के छोटे-छोटे होल्स पर जंग लग जाए। जी हां, जब दीवार पर लगे शॉवर या हैंड शॉवर के होल्स में जंग लग जाती है तो उससे पानी का स्प्रे तो बिगड़ता ही है। साथ ही इससे नहाने का एक्सपीरियंस भी खराब हो जाता है।

हैंड शॉवर या दीवार पर लगे शॉवर के होल्स में खारे पानी की वजह से मिनरल्स जमा होने लगते हैं। यही मिनरल्स समय के साथ शॉवर के होल्स पर जंग की वजह बन जाते हैं। जब हैंड शॉवर या दीवार पर लगे शॉवर के होल्स पर जंग लग जाती है या मिनरल्स डिपॉजिट हो जाते हैं तो कई लोग सोचते हैं कि इसका कोई इलाज नहीं है। लेकिन, ऐसा नहीं है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ट्रिक वायरल हो रही है जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि घर पर मौजूद कुछ चीजों की मदद से शॉवर के होल्स पर लगे जंग को हटाया जा सकता है। अगर आपके भी शॉवर या हैंड शॉवर के होल्स पर जंग लग गई है तो आइए यहां जानते हैं कि किस वायरल ट्रिक से इन्हें साफ किया जा सकता है।

शॉवर के होल्स पर लगी जंग किस ट्रिक से कर सकते हैं साफ?

how to clean rust from hand shower

शॉवर के होल्स पर लगी जंग को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको एक प्लास्टिक पॉलिथीन, विनेगर और एल्यूमिनियम फॉयल की जरूरत होगी। सभी चीजों को इकठ्ठा करने के बाद एक कप व्हाइट विनेगर यानी सफेद सिरका लें और इसे प्लास्टिक पॉलिथीन में डाल दें। अब थोड़ा-सा एल्यूमिनियम फॉयल काटें और उसकी 2 से 3 छोटी-छोटी बॉल्स बना लें। इन एल्यूमिनियम फॉयल की बॉल्स को विनेगर के साथ प्लास्टिक में डाल दें। साथ ही एक से डेढ़ कप पानी भी पॉलिथीन में मिला दें।

इसे भी पढ़ें: चीनी में टूथपेस्ट मिलाने से बाथरूम के कई काम हो सकते हैं आसान, बस सही ट्रिक का करना है इस्तेमाल

पानी और विनेगर के मिक्सचर वाली इस पॉलिथीन को हैंड शॉवर पर बांध दें। प्लास्टिक की पॉलिथीन को बांधने के बाद उस पर अच्छी तरह से रबर बैंड लगा दें, जिससे हवा अंदर न जाए और इसे कम से कम 4 से 5 घंटों के लिए छोड़ दें। ध्यान रहे कि जब आप पॉलिथीन बांधें तो शॉवर के होल्स वाला हिस्सा पानी और विनेगर के मिक्सचर में अच्छी तरह से डूबा रहे।

समय पूरा होने के बाद शॉवर को प्लास्टिक से निकालें और एक मुलायम टूथब्रश की मदद से होल्स को अच्छी तरह से साफ करें। अब शॉवर में गुनगुना पानी चालू कर दें, जिससे अंदर जमी गंदगी भी बाहर निकल जाए। इस वायरल ट्रिक की मदद से फव्वारे की सफाई हो सकती है।

इन तरीकों से भी साफ कर सकते हैं शॉवर पर लगी जंग

कोल्ड ड्रिंक और बेकिंग सोडा

tricks to clean hand shower

दरअसल, कोल्ड ड्रिंक में फॉस्फोरिक एसिड होता है, जो सफाई से लेकर हल्की जंग को हटाने में मदद कर सकता है। शॉवर के होल्स से जंग के निशान हटाने के लिए सबसे पहले आधा कप कोल्ड ड्रिंक लें और उसे प्लास्टिक पॉलिथीन में डाल दें। अब इस पॉलिथीन में ही बेकिंग सोडा के दो चम्मच डाल दें। बेकिंग सोडा डालने के तुरंत बाद ही हैंड शॉवर का होल्स वाला हिस्सा भी इसमें डूबा दें और पॉलिथीन को रबड़ बैंड की मदद से बांध दें। हैंड शॉवर को कम से कम कोल्ड ड्रिंक और बेकिंग सोडा के मिक्सचर में आधे से एक घंटे के लिए डूबा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से साफ कर दें।

इसे भी पढ़ें: नल पर जम गए हैं खारे पानी के दाग? नींबू के साथ इस पाउडर से करें चकाचक साफ

फिटकरी का पानी और नमक

फिटकरी का पानी और नमक का मिक्सचर भी शॉवर पर लगा जंग हटाने में मदद कर सकता है। इसके लिए पहले फिटकरी का एक टुकड़ा लें और उसे पानी में भिगोकर रातभर के लिए छोड़ दें। जब फिटकरी पानी में घुल जाए तो उसमें एक चम्मच नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें। इस मिक्सचर में शॉवर को भिगोकर करीब एक घंटे के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद एक ब्रश से शॉवर को रगड़ें और फिर पानी से साफ कर दें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • शॉवर को कैसे साफ करें?

    शॉवर की सफाई करने के लिए सबसे पहले दो चम्मच बेकिंग सोडा एक चम्मच विनेगर डालकर मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर को टूथब्रश की मदद से शॉवर पर लगाएं। मिक्सचर को पांच मिनट शॉवर पर लगा रहने दें और फिर रगड़कर साफ करें। आखिरी में शॉवर को पानी से धो लें।