चीनी में टूथपेस्ट मिलाने से बाथरूम के कई काम हो सकते हैं आसान, बस सही ट्रिक का करना है इस्तेमाल

बाथरूम की सफाई के लिए हम तरह-तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं चीनी में टूथपेस्ट मिलाने से भी बाथरूम की सफाई का काम आसान किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं टूथपेस्ट और चीनी किस तरह से बाथरूम की सफाई में मदद कर सकते हैं।
how to clean bathroom

बाथरूम की सफाई की जब भी बात आती है, तो लोग सबसे पहले टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन के बारे में सोचते हैं। लेकिन, बाथरूम में टॉयलेट सीट, वॉश बेसिन, टाइल्स के साथ-साथ बाल्टी और मग भी होते हैं। जिन पर सफाई की कमी की वजह से जिद्दी दाग जम जाते हैं और इन्हें चमकाना भी आसान नहीं होता है।

बाथरूम की सफाई को आसान बनाने के लिए बाजार में तरह-तरह के क्लीनर आते हैं, जो मिनटों में जिद्दी दाग हटाने का दावा करते हैं। लेकिन, यह क्लीनर केमिकल से भरपूर होते हैं, जिसकी वजह से स्किन एलर्जी या अन्य तरह की समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप बाथरूम की सफाई के लिए किसी नेचुरल या कम हार्मफुल क्लीनर खोज रही हैं, तो चीनी और टूथपेस्ट की मदद भी ले सकती हैं। जी हां, यह पहली बार सुनने में अजीब लग सकता है, पर दांतों की सफाई वाला टूथपेस्ट और चीनी सफाई में भी मदद कर सकते हैं।

टूथपेस्ट और चीनी का बाथरूम की सफाई में कैसे करें इस्तेमाल?

how to clean bathroom with sugar and toothpaste

दरअसल, टूथपेस्ट में ऐसे एजेंट्स मौजूद होते हैं जो गंदगी को हटाने में मदद कर सकते हैं। वहीं, चीनी के दाने एक नेचुरल स्क्रूबर की तरह जिद्दी दागों की क्लीनिंग कर सकते हैं। बाथरूम की सफाई के लिए सबसे पहले एक कटोरा लें और उसमें 4 से 5 चम्मच नमक डालें। आप चाहें तो इस मात्रा को अपनी जरूरत के अनुसार बढ़ा भी सकती हैं।

अब 4 से 5 चम्मच टूथपेस्ट भी नमक के साथ डालें और दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। नमक और टूथपेस्ट के मिक्सचर में आधा कप लिक्विड डिश सोप भी डाल दें। तीनों चीजों को मिक्स कर लें और एक बोतल में डालकर रख लें। अब आप इस नेचुरल क्लीनर का बाथरूम की सफाई में इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: टाइम की है कमी? 20 मिनट में ऐसे साफ करें बाथरूम, हर कोई करेगा तारीफ

टूथपेस्ट और चीनी से किन-किन चीजों की कर सकती हैं सफाई

टॉयलेट सीट की सफाई

How to clean toilet seat

टूथपेस्ट और चीनी के मिक्सचर से आप टॉयलेट सीट की सफाई भी आसानी से कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले चीनी और टूथपेस्ट के मिक्सचर को टॉयलेट सीट पर डालें और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर एक ब्रश की मदद से टॉयलेट सीट की सफाई करें और आखिरी में पानी डाल दें।

वॉश बेसिन की सफाई

टॉयलेट सीट की तरह ही आप वॉश बेसिन की सफाई के लिए भी टूथपेस्ट और चीनी से बने नेचुरल क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पहले वॉश बेसिन पर क्लीनर डाल दें और फिर 10 से 15 मिनट के बाद एक स्क्रब की मदद से सफाई करें। आखिरी में पानी से अच्छी तरह वॉश बेसिन को क्लीन कर लें।

इसे भी पढ़ें: इस 1 घोल को बनाकर रोजाना करें बाथरूम की सफाई, गंदे से गंदे फर्श में भी आ जाएगी चमक

नल और शॉवर हेड की सफाई

टूथपेस्ट और चीनी का क्लीनर नल और शॉवर हेड को चमकाने में भी मदद कर सकता है। नल और शॉवर हेड पर इस मिक्सचर को लगाएं और फिर स्पंज की मदद से साफ करें।

मिरर और कांच की सफाई

रेगुलर सफाई की कमी की वजह से बाथरूम में लगा मिरर और कांच भी गंदा हो जाता है। ऐसे में टूथपेस्ट और चीनी के मिक्सर को फोम वाले स्क्रब की मदद से कांच और मिरर पर लगाएं। फिर हल्के हाथ से उनकी सफाई करें और पानी से क्लीन कर दें।

टाइल्स और फ्लोर की सफाई

टूथपेस्ट और चीनी से तैयार नेचुरल क्लीनर से टाइल्स और फ्लोर की सफाई भी की जा सकती है। इसके लिए मिक्सचर को पहले टाइल्स पर लगा दें और फिर स्क्रब की मदद से रगड़ें। यह मिक्सचर टाइल्स पर जमी गंदगी और दागों को क्लीन करने में मदद कर सकता है। हालांकि, यह मिक्सचर नेचुरल है और केमिकल से भरपूर नहीं है, ऐसे में आपको क्लीनिंग में 100 परसेंट रिजल्ट पहली बार में मिलना मुश्किल है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP