एक्ट्रेस जूही चावला बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनकी खूबसूरती और अदाकारी दोनों ही उनके फैन्स को पसंद आती है। 1984 में मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन में भारत को रिप्रेजेंट करने वाली जूही चावला की स्माइल पर उस वक्त सभी फिदा हो गए थे। मिस इंडिया रह चुकी जूही ने जब मिस यूनिवर्स के कॉम्पटीशन में भारत को रिप्रेजेंट किया था तब उनके कई चाहने वाले बन गए थे। जूही ने मिस यूनिवर्स 1984 के कॉम्पटीशन में पिंक लहंगे में जब सभी को नमस्ते किया तो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
हाल ही में जूही चावला के मिस यूनिवर्स 1984 राउंड का एक वीडियो वायरल होल रहा है। इस वीडियो में जूही ने जिस खूबसूरती के साथ भारत को विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में रिप्रेजेंट किया है वो तारीफ के काबिल है। जूही का ये अंदाज़ बिलकुल ही अलग है और यकीनन हमें उनके इस अंदाज़ से प्यार हो गया है।
इसे जरूर पढ़ें- जूही चावला ने आमिर खान से चार साल नहीं की थी बात, जानिए क्या थी वजह
ऐसा था मिस यूनिवर्स में जूही का लुक-
जूही चावला का लुक इस वीडियो में देखा जा सकता है। वो मजेंटा रंग के लहंगे में मांगटीका और नथुनी के साथ मौजूद हैं। उन्होंने पारंपरिक ढंक से अपना श्रंगार किया है और नथुनी के साथ उनके ट्रेडिशनल इयररिंग्स भी देखे जा सकते हैं, साथ ही उन्होंने मैचिंग गले का हार भी पहना हुआ है। लहंगे के दुपट्टे को स्टाइल करने का अंदाज़ भी बिलकुल पारंपरिक है। जूही चावला ने अपने इस लुक को अपनी स्माइल से कम्प्लीट किया है और यही उनकी खासियत है।
View this post on Instagram
स्टेज पर जाते ही उन्होंने अपनी स्माइल के साथ कहा, 'नमस्ते, मैं हूं जूही चावला, बॉम्बे, इंडिया', यकीनन उनका कॉन्फिडेंस हमें वहीं देखने को मिल रहा है। ब्राइडल स्टाइल लहंगे में जूही बहुत सुंदर दिख रही हैं और उनके इसी कॉन्फिडेंस के कारण वो मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में जीत हासिल कर पाई थीं।
जूही का एक और वीडियो इसी कॉम्पटीशन का सामने आया था। इस वीडियो में वो ब्लू रंग की ड्रेस पहने अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ खड़ी हुई हैं।
View this post on Instagram
रेखा ने पहनाया था मिस इंडिया का ताज-
जूही चावला उस साल मिस इंडिया कॉम्पटीशन की विनर रह चुकी थीं। आपको बता दें कि जूही को उस साल मिस इंडिया का ताज रेखा ने पहनाया था। जी हां, खुद एवरग्रीन रेखा ने जूही को मिस इंडिया बनाया था और आगे चलकर जूही रेखा की जूनियर बनीं।
अपनी फिल्मी पारी को लेकर जूही ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'सभी कुछ हुआ है, सफलता, असफलता, संघर्ष, मेरे बर्दाश्त से बाहर चीज़ें भी हुई हैं। मुझे लगता था कि अगर मैं किसी फिल्म को मना कर दूंगी तो इंडस्ट्री बंद हो जाएगी। पर ऐसा नहीं हुआ। मुझे फिल्मों से निकाला गया और मैंने हर तरह से फेज़ झेले हैं। कुछ भी नहीं हुआ और मेरे पर्सनल लॉस की वजह से मैंने बहुत कुछ झेला। पर एक बात कह सकती हूं कि मेरी यात्रा बहुत अच्छी रही है। अब जब मैं पीछे देखती हूं तो कहती हूं वाओ'
इसे जरूर पढ़ें- 52 की उम्र में भी जूही चावला है फिट और अट्रैक्टिव, जानिए उनका फिटनेस सीक्रेट
जूही चावला ने 30 साल बहुत ही आसानी से बिता दिए हैं और यकीनन उनकी शुरुआत बहुत ही अच्छी थी। जूही ने अपना फिल्मी सफर 1986 में आई फिल्म 'सल्तनत' से शुरू किया था। हालांकि, उनकी पहली कमर्शियली सक्सेसफुल फिल्म रही है 'कयामत से कयामत तक' जो 1988 में आमिर खान के साथ आई थी। उन्होंने इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था।
इसके बाद उन्होंने 'लुटेरे (1993), आईना (1993), डर (1993), हम हैं राही प्यार के (1993)', के लिए कई अवॉर्ड्स जीते और खुद को एक सफल अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया। साल 1997 भी 1993 की तरह जूही के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ जहां उन्होंने 'दीवाना मस्ताना' , 'यस बॉस, 'इश्क' जैसी कमर्शियली सक्सेसफुल फिल्में कीं।
जूही आखिरी बार 2019 में अनिल कपूर और सोनम कपूर के साथ आई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में दिखी थीं। बॉलीवुड के अलावा वो बंगाली, पंजाबी, मल्यालम, तमिल, कन्नड़, तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी जूही के कई फैन्स हैं और ये देखकर काफी अच्छा लगता है।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों