ईशान खट्टर हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो में आए थे। उन्होंने इस शो में कई खास राज़ खोले। वैसे मैं आपको बता दूं कि इस शो में सबसे ज्यादा जाह्नवी कपूर को लेकर उनसे सवाल पूछे गए, लेकिन फिर भी ईशान खट्टर ने ये नहीं कंफर्म किया कि वो दोनों रिलेशनशिप में हैं। फिर भी उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम लिया और कहा कि मेरा रिश्ता तो सिद्धांत के साथ है। तो चलिए जानते हैं कि ईशान खट्टर ने इस शो में क्या राज़ खोले।
ईशान खट्टर ने बताया कि मीरा राजपूत के घर में कई नियम हैं और उनमें से एक सबसे जरूरी ये है कि आप जूते पहन कर पूरे घर में नहीं घूम सकते हैं। ईशान का कहना था कि वो पहले ये गलती करते थे, लेकिन अब वो सीख गए हैं कि उन्हें कैसे शाहिद-मीरा के घर जाना है। ईशान मीशा और ज़यान से बहुत प्यार करते हैं और कई बार उन्हें चोरी-छुपे भी मिलने जाते हैं। पर उनसे मिलने के लिए क्या करना है ये उन्हें पता है। पहले उन्हें घर के बाहर जूते उतारने हैं और फिर उन्हें घर के अंदर जाना है। मीरा राजपूत को हमेशा जूते वहीं चाहिए होते हैं जहां उनकी जगह होती है।
इसे जरूर पढ़ें- फोटो से गायब हुए करीना कपूर के घुटने तो सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, प्रियंका-दीपिका के साथ भी हुआ है फोटोशॉप ब्लंडर
अपनी फिल्म का ऑडीशन ईशान खट्टर ने पार्क में जाकर रिकॉर्ड किया था। उन्हें सुबह जल्दी उठना पड़ा था ताकि पार्क में कोई और न हो।
ईशान खट्टर ने बोला कि उदयपुर के पचोला लेक में उन्हें शूटिंग करनी पड़ी थी। ये एक गाने की शूटिंग के दौरान था। ईशान को ठंड में ठंडे पानी में पूरे कपड़े पहन कर कूदना था और ये शूटिंग लेक के बीच में हुई थी। ऐसे में उन्हें काफी सावधान रहना था।
नेहा धूपिया के चैट शो में एक इंस्टाग्राम क्विज भी हुआ जिसमें ईशान खट्टर को कैप्शन के जरिए पहचानना था कि ये किसने लिखा है। उस समय अनन्या पांडे के एक कैप्शन को सुनने से पहले ही ईशान ने कहा कि, 'ये अनन्या पांडे का है, वो बड़ी अतरंगी हैं। वो बहुत सोचती है कैप्शन के बारे में।'
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- Fashion Trend: बॉलीवुड Divas के इन 5 यूनीक स्टाइल लंहगों से लें इंस्पिरेशन
ईशान खट्टर ने जाह्नवी कपूर के लिए ओमान के एक होटल रूम से तकिया चुराया था। इस बारे में उन्होंने नेहा धूपिया के चैट शो में ही खुलासा किया। इस चैट शो में ईशान खट्टर ने कहा कि, 'मैंने जाह्नवी के लिए ये किया क्योंकि वो खुद नहीं कर पा रही थीं।' इसके बाद वो एक्स्प्लेशन देते हुए सुनाई देते हैं कि ये सिर्फ दोस्त की तरह था और वो इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। हालांकि, वो उन्होंने लौटा दिया था और सिर्फ कुछ घंटों के लिए वो होटल रूम में नहीं था।
View this post on Instagram
ईशान खट्टर अभी तबू के साथ 'द सूटेबल ब्वॉय' फिल्म में काम कर रहे हैं। उसका एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऐसे में तबू को क्या गिफ्ट करना है ये सवाल पूछने पर ईशान ने तपाक से कहा, 'मैं अपना दिल दूंगा'। उसके बाद थोड़ा मज़ाक करते हुए कहा, 'मैं उन्हें गुलजार की शायरी की किताब दूंगा।'
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।