देश के सबसे नामी अंबानी परिवार में एक और नई बहू का गृह प्रवेश हो चुका है। इस बार बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है। गौरतलब है 20 फरवरी को अनिल अंबानी और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) की धूमधाम से शादी हुई है।
अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से बनी मंगेतर कृशा शाह (Krisha Shah) के साथ जय अनमोल अंबानी ने सात फेरे लिए और उन्हें अपनी जीवनसंगिनी बना लिया। जय अनमोल और कृशा की शादी को काफी प्राइवेट रखा गया, मगर फिर भी सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आप दूल्हा- दुल्हन के साथ ही दोनों के परिवार के सदस्यों और शादी में आए मेहमानों को भी देख सकते हैं।
चलिए हम आपको जय अनमोल अंबानी और कृशा की शादी से जुड़ी कुछ खूबसूरत तस्वीरें दिखाते हैं और कुछ रोचक बातें भी बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अंबानी खानदान में फिर बजने वाली हैं शहनाइयां, आने वाली है नई बहू
शादी में शामिल हुई बच्चन फैमिली
जय अनमोल और कृशा की शादी में बॉलीवुड से वैसे तो कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए, मगर जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वह बच्चन फैमिली की है। खुद श्वेता बच्चन नंदा और नव्या नवेली नंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके वेडिंग लुक को दर्शा रही है।
शादी में नव्या और श्वेता ने जहां फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ खूबसूरत लहंगा कैरी किया था, वहीं जया बच्चन ने बेहद खूबसूरत लाल रंग की सिल्क की साड़ी पहनी थी। एक तस्वीर में अमिताभ बच्चन को क्रीम कलर की शेरवानी और साफे में देखा गया।
इसे जरूर पढ़ें: क्या अनिल अंबानी और टीना के बेटे अनमोल अंबानी ने कर ली सगाई? रिंग संग तस्वीरें हो रही हैं वायरल
कृशा शाह का ब्राइडल लुक
अपनी शादी में कृषा शाह बहुत ही खूबसूरत ब्राइड नजर आ रही थीं। कृषा शाह ने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ हैवी ब्राइडल लहंगा कैरी किया हुआ था। लहंगे के साथ कृशा ने डायमंड ज्वेलरी कैरी की थी। कृशा के लहंगे को फेमस सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने ड्रेप किया था।
View this post on Instagram
कृशा की एंट्री भी बहुत ही खास थी। जहां कृशा की बहनों और सहेलियों ने हाथों में दीपक पकड़ रखा था वहीं कृशा के भाइयों ने 'फूलों की चादर' तले प्यारी सी दुल्हन को स्टेज तक पहुंचाने की रस्म अदा की थी। जय अनमोल और कृशा की शादी की एक खास बात यह भी रही कि इस शादी में दुल्हन की कन्यादान की रस्म उनकी बड़ी बहन नृति शाह और उनके पति करण ने अदा की। नृति शाह ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की सूचना दी है।
शादी की रिसेप्शन पार्टी
जय अनमोल और कृशा की शादी के बाद अनिल अंबानी ने मुंबई के कफ परेड इलाके में स्थित अपने फैमिली होम 'सी विंड' में एक कॉकटेल पार्टी का आयोजन भी किया, जिसका खूबसूरत डेकोरेशन आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर जय अनमोल अंबानी की बारात का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, इसमें आप अंबानी परिवार के सदस्यों को डांस करते हुए देख सकते हैं। इस वीडियो में अनिल अंबानी और टीना अंबानी की भी डांस करते हुए झलक दिखाई दे रही है।
कृशा शाह की मेहंदी सेरेमनी
कृशा शाह और जय अनमोल अंबानी की शादी की लगभग हर रस्म अनिल अंबानी के घर 'सी विंड' में अदा की गई। यह तस्वीर कृशा शाह की मेहंदी की रस्म की है। यही पर दूल्हा-दुल्हन की हल्दी की रस्म भी अदा की गई थी। इस रस्म में हल्दी के साथ 'फूलों की होली' का आयोजन भी किया गया था।
इस अवसर पर टीना अंबानी ने खूबसूरत लाल रंग की सिल्क की साड़ी पहनी थी। एक वीडियो कृषा शाह का भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पिंक कलर का लहरिया सलवार सूट पहना है। यह वीडियो उनकी हल्दी की रस्म का है।
View this post on Instagram
जय अनमोल और कृशा की शादी में अंबानी परिवार के लगभग हर सदस्य ने हिस्सा लिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों में नीता अंबानी और ईशा अंबानी भी नजर आ रही है। हालांकि, यह दावा कर पाना कि उनकी तस्वीरें जय अनमोल की शादी से जुड़ी है बेहद मुश्किल है।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसी और भी खबरें पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों