देश के सबसे अमीर खानदान यानि अंबानी परिवार में एक बार फिर से शहनाइयां बजने वाली हैं। एक बार फिर से अंबानी खानदान में नई बहू आने वाली है। इस बार शहनाइयों की गूंज मुकेश अंबानी नहीं बल्कि अनिल अंबानी के घर से आने वाली है। दरअसल, अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं।
जय अनमोल जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड एवं मंगेतर कृशा शाह (Krisha Shah) से शादी करने जा रहे हैं। दोनों ने दो महीने पहले यानि दिसंबर में ही सगाई की थी और इस बात की सूचना खुद टीना अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से दी थी।अब दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि, अंबानी परिवार द्वारा अभी तक कोई भी तस्वीर और जानकारी शेयर नहीं की गई है। मगर कृशा शाह की बड़ी बहन नृति शाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।
इसे जरूर पढ़ें: जय अनमोल की सगाई की तस्वीरें देखें
कब है जय अनमोल अंबानी और कृशा शाह की शादी?
हालांकि, अंबानी परिवार से इस बात की सूचना अभी तक नहीं मिल है कि जय अनमोल अंबानी और कृशा शाह की शादी कब होने वाली है, मगर सूत्रों की मानें तो दोनों 20 फरवरी को विवाह सूत्र में बंध जाएंगे। शायद यही वजह है कि शादी से 2 दिन पहले दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें टीना अंबानी को कृशा की मां के साथ बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में देखा गया है। वहीं कृशा और जय अनमोल अंबानी भी बहुत ज्यादा कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को देख कर लग रहा है कि यह कोई डे पार्टी की तस्वीरें हैं।
जय अनमोल अंबानी के बारे में जानें
अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी लाइमलाइट से हमेशा दूर रहते हैं। जय अनमोल अंबानी का जन्म वर्ष 1991 में हुआ था। इस हिसाब से उनकी उम्र इस वक्त 30 वर्ष है। जय अनमोल ने कैथेड्रल एंड जॉन केनन स्कूल से पढ़ाई की है और उसके बाद वह ब्रिटेन के सेवेन ओक्स स्कूल में आगे की शिक्षा ग्रहण करने चले गए थे। उन्होंने Warwick Business School से डिग्री भी ली है। फिलहाल जय अनमोल अपने पिता अनिल अंबानी का बिजनेस संभाल रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अनिल और टीना अंबानी हो गए थे 4 साल के लिए अलग, पर एक भूकंप ने जोड़ दिया था टूटा रिश्ता
कृशा शाह के बारे में जानें
कृशा शाह का जन्म मुंबई में हुआ है। कृशा पेशे से सोशल वर्कर हैं। उन्होंने मुंबई के एक स्कूल से पढ़ाई पूरी की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए वह अमेरिका चली गईं। कृशा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सामाजिक नीति एवं विकास में डिग्री भी ली है और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से राजनीतिक अर्थव्यवस्था की पढ़ाई भी की है। फिलहाल कृशा शाह अपने भाई मिशाल शाह के साथ 'डिस्को' नाम की एक कंपनी चलाते हैं। अपनी कंपनी के नाम से कृशा का एक इंस्टाग्राम पेज भी है, जिस पर हमेशा अच्छे और प्रेरणा देने वाले संदेश पोस्ट किए जाते हैं।
आपको बता दें, जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा रही हैं, उनमें मुकेश अंबानी और उनके परिवार का कोई भी सदस्य नजर नहीं आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जय अनमोल अंबानी की शादी पर एक बार फिर से पूरा अंबानी परिवार इकट्ठा होगा।
Recommended Video
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों