रमज़ान का महीना बहुत पाक और खास होता है। इस्लाम में इस महीने को तीन अशरों में बांटा गया है। अभी पहला अशरा चल रहा है, जो रहमत का होता है। यह अशरा पहले रोज़े से दसवें रोज़े चलता है, यानी 10 दिनों का। इस आशरे में अल्लाह की खास रहमत नाजिल होती है। इस अशरे की दुआ भी है, जिसकी कसरत से तिलावत करना आया है।
साथ ही, जो बंदा रोज़ा रखता है, नमाज़ अदा करता है, तो उसपर मौला की खास नज़रे करम होती है। ऐसे ही रमज़ान का दूसरा अशरा होता है जो ग्यारहवें रोज़े से शुरू होता है और बीसवें रोज़े तक चलती है। इसमें भी दुआ पढ़ी जाती है। वहीं, तीसरा अशरा आखिरी और रमज़ान के सबसे खास हिस्सा है, जिसमें अल्लाह की इबादत की जाती है। इस दौरान कुछ ऐसी दुआएं है जिनकी रोजाना तिलावत की जा सकती है।
इस्लामिक दुआ इन हिंदी (Islamic Duas in Hindi)
अल्लाहुम्मा इन्नाका' अफुव्वुन तुहिब्बुल-'अफवा, फाफू 'अन्नी
इसे जरूर पढ़ें-रमज़ान के महीने से जुड़े ये रोचक तथ्य नहीं जानते होंगे आप
इस्लामिक दुआ इन उर्दू (Islamic Duas in Urdu)
اللَّهُمَّ إِنَّكَ عَفُوٌّ تُحِبُّ الْعَفْوَ فَاعْفُ عَنِّي
इस्लामिक दुआ इन इंग्लिश (Islamic Duas in English)
Allahumma innaka afuwwun tuhibbul afwa fa’fu annee
यह दुआ अल्लाह से माफी मांगने और अपने अमाल को सुधारने के लिए पढ़ी जाती है। इस दुआ का मतलब होता है कि ऐ अल्लाह, तू बड़ा क्षमा करने वाला है, और क्षमा से प्रेम करता है; इसलिए मुझे माफ कर दीजिए। अगर आप इस दुआ को लगातार पढ़ते हैं, तो अल्लाह आपसे खुश हो जाएगा।
पहले अशरे की दुआ हिंदी में (Ramadan Ashra Dua)
रब्बिग फिर वरहम व अंता खैरुल राहिमीन
पहले अशरे की दुआ उर्दू में
رَّبِّ اغْفِرْ وَارْحَمْ وَأَنتَ خَيْرُ الرَّاحِمِينَ
पहले अशरे की दुआ इंग्लिश में
Rabbighfir warham wa anta khairur rahimeen
अस्तगफिरुल्लाह की दुआ हिंदी में
अस्तगफिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्ली ज़ाम्बियों वा अतुबु इलैह
इस दुआ को रमज़ान में पढ़ने का बहुत बड़ा सवाब है। वैसे तो इस दुआ को आप पूरे रमज़ान पढ़ सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे पहले अशरे पर पढ़ें और हर नमाज़ के बाद पढ़कर अल्लाह से दुआएं मांगें।
Dua For Forgiveness in English
Ya hayyu ya qayyum birahmatika astaghees
इसे जरूर पढ़ें-Ramadan Duas: रमज़ान के पाक महीने में पढ़ी जाने वाली खास दुआएं
Dua For Forgiveness in Hindi
या हय्यु या कय्यूम बिरहमतिका अस्तगीस
Dua For Forgiveness in Urdu
يَا حَيُّ يَا قَيُّومُ بِرَحْمَتِكَ أَسْتَغيثُ
कय्यूम अल्लाह के नामों में से एक है। इसलिए यह दुआ बहुत ही खास मानी जाती है। कुरान में भी अल्लाह ने कय्यूम शब्द का कई बार इस्तेमाल किया है। अगर आप परेशान हैं और अल्लाह से मांफी मांगना चाहते हैं, तो इस दुआ को करसत से पढ़ें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों