कोविड-19 संक्रमण के फैलने से पूरा देश लॉकडाउन है। इस संक्रमण से निपटने के लिए आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक को अपने घर में बंद होकर रहना पड़ रहा है। ऐसे में न तो कोई बिजनेस चल रहा है और न ही कोई ऑफिस खुला है। इस स्थिति में देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी जो लॉकडाउन से पहले तक एशिया के भी सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में टॉप पर थे। वह बिजनेस ठप होने और कंपनी शेयर्स के कमजोर होने के कारण उस लिस्ट से बाहर हो गए थे। मगर, एक बार फिर मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं।
दरअसल, लॉकडाउन के होते हुए भी रिलायंस जियो ने फेसबुक के साथ 43574 करोड़ रुपए की डील की है। फेसबुक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में करोड़ों रुपए का निवेश किया है।
इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के बारे में ये 5 रोचक बातें नहीं जानते होंगे आप
इस निवेश के साथ ही मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। इतना ही नहीं इस डील के बाद से रिलायंस के शेयर्स भी मजबूत हो गए हैं। आपको बता दें कि इस डील को अंजाम देने में ईशा अंबानी और आकाश अंबानी का हाथ हैं। रिलायंस जीयो प्लेटफॉर्म्स का सारा काम आकाश और ईशा ही देखते हैं। ऐसे में इस डील को सफलतापूर्वक पूरा करने में इन्हीं दोनों की मेहनत है।नीता अंबानी के बैग कलैक्शन में मौजूद हैं ये 7 महंगे बैग्स, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
इसे जरूर पढ़ें: Car Collection: नीता अंबानी -मुकेश अंबानी के गैराज में मौजूद हैं 3 करोड़ से 8 करोड़ रुपए तक की ये 8 लग्जरी कार्स
आपको बता दें कि ईशा अंबानी और आकाश अंबानी दोनों ही इस प्रोजेक्ट पर 14 महीनों से काम कर रहे थे। इस प्रोजेक्ट का नाम 'रेडवुड' रखा गया था। रेडवुड इसलिए क्योंकि कैलिफार्निया में रेडवुड के बहुत सारे पेड़ हैं और फेसबुक का मुख्यालय भी वही हैं। ईशा अंबानी और आकाश अंबानी की यह डील जब अंतिम दौर में पहुंच थी तब ही लॉकडाउन हो गया था।
मगर, ईशा और आकाश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा इस प्रोजेक्ट को पूरा किया और आज अपने पिता को एक बार फिर से एशिया का सबसे अमीर आदमी होने का सम्मान हासिल करवा दिया।नीता अंबानी क्या सच में इस्तेमाल करती हैं 315 करोड़ रुपए का मोबाइल? जानें सच
गौरतलब है, Hurun Report के मुताबिक इस वर्ष जनवरी तक मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 67 बिलियन डॉलर थी। वह एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन थे। मगर कोविड-19 के कारण मुकेश अंबानी की नेट वर्थ गिर कर 39 बिलियन डॉलर ही रह गई। वहीं जैक मा ग्रुप रिलायंस ग्रुप से आगे आ गया। लेकिन फेसबुक के साथ डील मिक्स होने के साथ ही मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 60 बिलियन डॉलर हो गई है।नीता अंबानी ने अपने बच्चों को इस तरह सिखाया पैसे की कद्र करना, 5 रुपए ही देती थीं पॉकेट मनी
Image Credit:nitaambani9/instahram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों